15/08/2024
78 वे स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर जनपद की अग्रणी समाजसेवी संस्था ज़ेब्रा फाउंडेशन द्वारा ध्वजारोहण के लिए मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मानिक चन्द्र सेठ ने की। संस्था के अध्यक्ष संजय सेठ द्वारा इस अवसर पर स्मृति चिन्ह शाल देकर मुझे सम्मानित किया गया। ध्वजारोहण के कार्यक्रम के बाद सभी देश के लोकतंत्र की रक्षा और उसको समृद्धि के लिए शपथ लिया। इस अवसर पर पौधरोपण किया गया साथ मे आसमान में गुब्बारों को छोड़ कर स्वतन्त्रता दिवस पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। संस्था की तरफ से सफेद कबूतर को आसमान में उड़ा कर शांति का संदेश दिया गया।