बोलता पूर्वांचल

बोलता पूर्वांचल Bolta Purvanchal is a leading Eastern Uttar Pradesh based news channel
(1)

  तस्वीर खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बाेपुर बाजार की है,जहां सड़क के बीच गौवंश घूम रहे हैं जो राहगीरों के लिए एक बड़ा खत...
29/09/2025

तस्वीर खेतासराय थाना क्षेत्र के अब्बाेपुर बाजार की है,जहां सड़क के बीच गौवंश घूम रहे हैं जो राहगीरों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकते हैं।

29/09/2025

ड्रोन को लेकर जौनपुर पुलिस सख्त,पतंग के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार,पतंग की वजह से ही लोगों में...

जौनपुर जिले के तहसील सभागार में बीते शनिवार को एक अजीब घटना घटी जब एक बेरोजगार युवक ने एसडीएम के सामने एक अजीब प्रार्थना...
29/09/2025

जौनपुर जिले के तहसील सभागार में बीते शनिवार को एक अजीब घटना घटी जब एक बेरोजगार युवक ने एसडीएम के सामने एक अजीब प्रार्थना पत्र दिया। युवक ने अपने पत्र में लिखा कि वह बीएससी और एमए कर चुका है, लेकिन आर्थिक रूप से बेहद परेशान है और उसे सीओ बदलापुर बनने की आवश्यकता है। युवक ने अपनी आर्थिक तंगी और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए अपनी नियुक्ति की गुजारिश की।

यह पत्र देखकर एसडीएम योगिता सिंह हैरान रह गईं, लेकिन उन्होंने इसे प्रभारी निरीक्षक बदलापुर को निस्तारण के लिए भेज दिया। साथ ही निर्देश दिया कि इसे एक सप्ताह के भीतर निपटाया जाए। युवक के साथ इस प्रार्थना पत्र में उसकी मार्कशीट, डिग्री, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र और बैंक पासबुक की छाया प्रतियां भी संलग्न थीं।

  शाहगंज पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौसतुम्भ ने पुलिसकर्मियों के साथ किया पैदल गश्त
28/09/2025

शाहगंज पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौसतुम्भ ने पुलिसकर्मियों के साथ किया पैदल गश्त

28/09/2025

जौनपुर आजमगढ़ की सीमा पर सोंगर गांव में बेसों नदी पुल के नीचे शव मिलने से फैली सनसनी,घंटों जौनपुर और आजमगढ़ पुलिस के बीच सीमा को लेकर...

28/09/2025

सपा सांसद ने मंत्री गिरीश यादव पर किया पलटवार,कहा अखिलेश यादव की तुलना..
#

28/09/2025

नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी का महिला पुलिस ने किया एनकाउंटर,लंबे समय से फरार चल रहा था

जौनपुर पतंग में एलईडी लाइट लगा कर उड़ाने और ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार।मडियाहूं जौनपुर।स्थानीय थाना क्षेत्र के ...
28/09/2025

जौनपुर पतंग में एलईडी लाइट लगा कर उड़ाने और ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले गिरफ्तार।

मडियाहूं जौनपुर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के फुलवारी ग्राम प्रधान द्वारा पुलिस को रात में ड्रोन देखे जाने की सूचना दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव में अफरातफरी का माहौल देखा और जांच कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिनके पास से एक पतंग बरामद हुई जिसमें नीली एलईडी लाइट लगी हुई थी,इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नंदलाल राजभर,दीपक राजभर,और रविप्रकाश राजभर को गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

सेना के रिटायर्ड जवान को ढूंढने में मदद करें इन्हें आखिरी बार आजमगढ़ जिला अस्पताल में देखा गया है
27/09/2025

सेना के रिटायर्ड जवान को ढूंढने में मदद करें इन्हें आखिरी बार आजमगढ़ जिला अस्पताल में देखा गया है

27/09/2025

सगे भाइयों की हत्या के राज से पुलिस ने उठाया पर्दा,शाहजहां और जहांगीर को मारने वाले घर के ही...

  पुलिस लाइंस में साइबर क्राइम थाने का हुआ उदघाटन,साथ ही जनपद के सभी थानों में साइबर सेल का हुआ शुभारंभ
27/09/2025

पुलिस लाइंस में साइबर क्राइम थाने का हुआ उदघाटन,साथ ही जनपद के सभी थानों में साइबर सेल का हुआ शुभारंभ

  सुरेरी  एण्टी रोमियो पुलिस टीम ने लड़कियों/महिलायों को छीटाकसी कर रहे 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।सुचना मिली कि द...
27/09/2025

सुरेरी एण्टी रोमियो पुलिस टीम ने लड़कियों/महिलायों को छीटाकसी कर रहे 02 अभियुक्तगणों को किया गिरफ्तार।

सुचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम सुरेरी में शराब की दुकान के निकट सड़क से आने जाने वाली लड़कियों/महिलायों को देख कर छीटा कसी कर रहे है शीघ्रता किया जाय तो पकड़ा जा सकता है उक्त सूचना पर मौके पर जा कर देखा गया तो दो व्यक्ति ग्राम सुरेरी शराब की दुकान से थोड़ी दूर पर सड़क से आने जाने वाले लड़कियों/महिलायों को ताक झाक कर रहे थे, और कमेन्ट कर रहे थे जिसे गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. रामऔतार राजभर पुत्र स्व0 रामनाथ उम्र 50 वर्ष 2. अनिल कुमार राजभर पुत्र स्व0 मुकुन्दलाल राजभर उम्र 38 वर्ष निवासीगण सोनियापर (सुरेरी) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर बताया जिसे कारण गिरफ्तारी बताते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0—134/25 धारा—296 बीएनएस पंजीकृत कर बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Address

Sipah
Jaunpur
222101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोलता पूर्वांचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बोलता पूर्वांचल:

Share