बोलता पूर्वांचल

बोलता पूर्वांचल Bolta Purvanchal is a leading Eastern Uttar Pradesh based news channel
(2)

स्प्लेंडर व बुलट मे हुई भिड़ंत चार लोग घायल lखुटहन( जौनपुर ) 25 अक्टूबर बनुवाडीह गाँव के पास मोटरसाइकिल व बुलट के आमने सा...
25/10/2025

स्प्लेंडर व बुलट मे हुई भिड़ंत चार लोग घायल l

खुटहन( जौनपुर ) 25 अक्टूबर बनुवाडीह गाँव के पास मोटरसाइकिल व बुलट के आमने सामने टक्कर मे चार लोग बुरी तरह से घायल हो गये l
बद्दोपुर निवासी अमन गौतम पुत्र जय प्रकाश( 16) प्रिन्स पुत्र गुगु राजभर (16) अंशु पुत्र छोटेलाल गौतम (17) अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन ग्राम विकास इन्टर कालेज मे परीक्षा देकर घर जा रहे थे | शाहगंज की तरफ से धमौर गांव निवासी इलियास पुत्र अब्बास अपनी पत्नी के साथ आ रहे थे | अचानक जा भिडे और गम्भीर रूप से घायल हो गये |मौके पर लोगो ने 108 की मदद लेना चाहा लेकिन घंटो नही आयी तब लोग ईरिक्सा से सामुदायिक स्वस्थ केन्द्र खुटहन ले गये जहाँ डाक्टरो ने इलियास, अमन, अंशु,की हालत गगभीर देखते हुए तत्काल जौनपुर के लिए रेफर कर दिया l

  महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव में लक्ष्मी म...
23/10/2025

महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले 2 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हरदीपुर गांव में लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन के दौरान महिलाओं पर छींटाकशी करने वाले अभिमन्यु गौतम और अमित गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार कर कर चालान कर दिया है,दोनों ही अभियुक्त हरदीपुर गांव के ही रहने वाले हैं।

23/10/2025

ख़ेतासराय पुलिस ने 24 घंटे में छिनैती कांड का किया खुलासा,मानीकला में महिला से हुई थी छिनैती

23/10/2025

नीची जाति की शादी में डीजे और नाच गाने का विरोध कर जानलेवा हमला करने वाले 2 भाई गिरफ्तार,घटना के लगभग 5 महीनों बाद हुई गिरफ्तारी।

बसपा के वरिष्ठ नेता और लखनऊ एवं कानपुर मंडल के कोऑर्डिनेटर शमशुद्दीन राईन को पार्टी से निष्काशित किया गया
23/10/2025

बसपा के वरिष्ठ नेता और लखनऊ एवं कानपुर मंडल के कोऑर्डिनेटर शमशुद्दीन राईन को पार्टी से निष्काशित किया गया

23/10/2025

खेतासराय में मारपीट का सीसीटीवी फुटेज वायरल,दोनों पक्ष पर हुआ मुकदमा दर्ज

22/10/2025

शाहगंज में डॉक्टर पर लगा गलत इंजेक्शन लगा कर जान लेने का आरोप तो डॉक्टर बोले परिजनों की लापरवाही ने ले ली जान

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बनाए लेफ्टिनेंट कर्नल,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि,थल सेना प्रमुख भी रहे मौजूद...
22/10/2025

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा बनाए लेफ्टिनेंट कर्नल,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी उपाधि,थल सेना प्रमुख भी रहे मौजूद।

बुधवार को दिल्ली में अलंकरण समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने उन्हें उपाधि दी। इस दौरान उनकी मां सरोज देवी, पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा और पत्नी हिमानी मोर भी मौजूद रहीं।
हरियाणा में पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा 26 अगस्त 2016 को सेना में नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए थे। 2021 में उन्हें सूबेदार बनाया गया। टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद उन्हें सेना द्वारा परम विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किया गया। 2022 में नीरज को सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति मिली।
भारतीय सेना ने 14 मई को नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद उपाधि दी थी। नीरज को यह सम्मान खेल में असाधारण योगदान और राष्ट्र के प्रति उनकी कमिटमेंट के लिए दिया गया था। राजपत्र के मुताबिक यह नियुक्ति 16 अप्रैल से प्रभावी हुई थी।

22/10/2025

राजधानी लखनऊ में हौसला बुलंद दबंगों ने पुलिस के साथ की अभद्रता

दीपावली पर दिया जलाने को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने वाले राजेंद्र पटेल को पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ किया गिरफ...
21/10/2025

दीपावली पर दिया जलाने को लेकर हुए विवाद में गोली चलाने वाले राजेंद्र पटेल को पुलिस ने लाइसेंसी रिवॉल्वर के साथ किया गिरफ्तार

  नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले सतीश कुमार निवासी सुलतानपुर तथागंज थाना बदलापुर को पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत किय...
21/10/2025

नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले सतीश कुमार निवासी सुलतानपुर तथागंज थाना बदलापुर को पुलिस ने पोस्को एक्ट के तहत किया गिरफ्तार

पूर्व विधायक केराकत जौनपुरसोमारू राम सरोज जी का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया।
21/10/2025

पूर्व विधायक केराकत जौनपुर
सोमारू राम सरोज जी का पीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान निधन हो गया।

Address

Sipah
Jaunpur
222101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोलता पूर्वांचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to बोलता पूर्वांचल:

Share