
13/12/2022
शाहगंज सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी साहब की फ़ोटो तक लगाना मुनासिब नही समझा नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकेट देने की तो दूर की बात है मेरा एक सवाल है शाहगंज के नगर वासियो से जो लोग अरशद अंसारी साहब की कुर्बानियों से वाकिफ़ होंगे समाजवादी पार्टी में अरशद अंसारी साहब ने विधानसभा चुनाव में कितनी मेहनत किया सपा विधायक के हर आंदोलन में सबसे आगे रहे नगर में पार्टी को मजबूत किया हर वार्ड में जा कर लोगो से मुलाक़ात की वोट देने के लिए सब को समझाया इतनी सारी मेहनत कुर्बानी के बावजूद नाकार दिए गए अरशद अंसारी साहब को पहले टिकट देने की बात कही गई जितेंद्र सिंह के पुत्र बँटी को टिकेट दे दिया गया ये अरशद अंसारी साहब के साथ धोखा नही तो क्या है क्या सपा के पूर्व विधायक अरशद अंसारी साहब को उस क़ाबिल नही समझते या फिर उन्हें सिर्फ इस्तेमाल कर रहे है ये जो पोस्ट पर आज़म खान साहब की फ़ोटो लगी ये सिर्फ मुसलमानों को बेवकूफ बनाने के लिए लगाई गई है आज़म खान साहब से वोट का अधिकार छीन लिया गया क्या अखिलेश यादव ने कुछ बोला आज़म खान की रामपुर 10 बार के विधायक सीट पे अखिलेश ने सौदा कर के अपनी पत्नी डिंपल यादव को जीता दिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों से नफरत करते है ये बात मुलायम सिंह यादव ने खुद कहा था लेकिन मुसलमानों को समझ मे नही आता अफसोस दर अफ़सोस
चुनाव के वक़्त जो लोग मैदान में आते है मेरी नज़र में वो बरसाती मेंढक से कम नही ऐसे लोगो पर भरोसा करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है क्योंकि ऐसे लोग मोफ़ादपरस्त होते है