Qnews today

Qnews today Qnews today
पक्की ख़बर हर दर की Qnews today

शाहगंज सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी साहब की फ़ोटो तक लगाना मुनासिब नही समझा नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकेट देने की तो दूर ...
13/12/2022

शाहगंज सपा नगर अध्यक्ष अरशद अंसारी साहब की फ़ोटो तक लगाना मुनासिब नही समझा नगर पालिका अध्यक्ष पद का टिकेट देने की तो दूर की बात है मेरा एक सवाल है शाहगंज के नगर वासियो से जो लोग अरशद अंसारी साहब की कुर्बानियों से वाकिफ़ होंगे समाजवादी पार्टी में अरशद अंसारी साहब ने विधानसभा चुनाव में कितनी मेहनत किया सपा विधायक के हर आंदोलन में सबसे आगे रहे नगर में पार्टी को मजबूत किया हर वार्ड में जा कर लोगो से मुलाक़ात की वोट देने के लिए सब को समझाया इतनी सारी मेहनत कुर्बानी के बावजूद नाकार दिए गए अरशद अंसारी साहब को पहले टिकट देने की बात कही गई जितेंद्र सिंह के पुत्र बँटी को टिकेट दे दिया गया ये अरशद अंसारी साहब के साथ धोखा नही तो क्या है क्या सपा के पूर्व विधायक अरशद अंसारी साहब को उस क़ाबिल नही समझते या फिर उन्हें सिर्फ इस्तेमाल कर रहे है ये जो पोस्ट पर आज़म खान साहब की फ़ोटो लगी ये सिर्फ मुसलमानों को बेवकूफ बनाने के लिए लगाई गई है आज़म खान साहब से वोट का अधिकार छीन लिया गया क्या अखिलेश यादव ने कुछ बोला आज़म खान की रामपुर 10 बार के विधायक सीट पे अखिलेश ने सौदा कर के अपनी पत्नी डिंपल यादव को जीता दिया समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुसलमानों से नफरत करते है ये बात मुलायम सिंह यादव ने खुद कहा था लेकिन मुसलमानों को समझ मे नही आता अफसोस दर अफ़सोस

चुनाव के वक़्त जो लोग मैदान में आते है मेरी नज़र में वो बरसाती मेंढक से कम नही ऐसे लोगो पर भरोसा करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना है क्योंकि ऐसे लोग मोफ़ादपरस्त होते है

06/10/2022
माज़ इस्लाही संजरी अवार्ड से सम्मानितअल फ़लाह फाउंडेशन ने अपना स्थापना दिवस (यौमे हुस्ने अखलाक़) "बेहतरीन स्वभाव दिवस" के त...
06/10/2022

माज़ इस्लाही संजरी अवार्ड से सम्मानित

अल फ़लाह फाउंडेशन ने अपना स्थापना दिवस (यौमे हुस्ने अखलाक़) "बेहतरीन स्वभाव दिवस" के तौर पर मनाया।

बेहतरीन स्वभाव और बेहतरीन इंसान नेक इंसान को हर स्थापना दिवस पर अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप)

रिपोर्ट:ज़ाकिर हुसैन

आज़मगढ़,5 अक्टूबर (प्रेस नोट) अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) ने अपने स्थापना दिवस (यौमे हुस्ने अखलाक़) के अवसर पर ऐसे इंसान को अवार्ड दिया,जो मानवता की सेवा के लिये धर्म और जाति से ऊपर उठकर दिन रात संघर्ष करता हो,जो बेहतरीन इंसान हो,जिसका स्वभाव सबसे अच्छा हो,जो लोगों की मदद करता हो,जो बेईमानी,चुगली,जलन,गीबत,झूट,चोरी से बचता हो,जो अमीर,गरीब में कोई फर्क न करता हो,जो स्टेटस के बजाए इंसान अच्छा या बुरा के हिसाब से दूसरों को सम्मान देता हो,जो न्यायप्रिय हो,जो गरीब की पीड़ा से खुद भी पीड़ा में आ जाये।जो मतलब से नहीं मोहबब्त से दोस्ती करे,जो अल फ़लाह फाउंडेशन (ब्लड डोनेट ग्रुप) के लिये कार्य किया हो,जो ब्लड डोनेशन के मैदान में कार्य किया हो।इस बार यह अवार्ड अल फ़लाह फाउंडेशन की ताक़त समझे जाने वाले माज़ इस्लाजी संजरी को अल फ़लाह फाउंडेशन संस्थापक ज़ाकिर हुसैन,रिहाई मंच महासचिव राजीव यादव,बॉडी बिल्डर,ब्लैक बेल्ट मिस्टर एशिया,मिस्टर दिल्ली,मिस्टर नार्थ इंडिया सलमान खान के हाथों दिया गया इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन के बुनियाद समझे जाने वाले नोमान संजरी,नसीब फलाही,अशरफ नदवी,इनाम संजरी,मुहम्मद उमर संजरी(NEET Qualified),यासिर पत्रकर,ज्ञानचंद पाठक पत्रकार,मोब्शिसर पत्रकार,जेया न्यूज़ पत्रकर मुहम्मद उमर समेत अन्य लोग मौजूद थे।अवार्ड मिलने के बाद माज़ इस्लाही संजरी को मुबारकबाद मिलने का सिलसिला जारी है।
ज़ाकिर हुसैन ने माज़ संजरी को अपनी और ग्रुप की ताकत और सुतून बताया।इस अवसर पर अल फ़लाह फाउंडेशन के जेया खालिद,यासिर पठान,अबू शहमा क़ुरैशी,महफूज़ आज़मी,नदीम अरशद,मुहम्मद शादाब,मुहम्मद अफ़ज़ल उर्फ अरमान,इरफान संजरी,हबीब संजरी,मुहम्मद फसीह,मुबारक खान (बुंदेलखंड),मेराज खान,मुहम्मद इस्माईल और आमिर आज़मी ने माज़ इस्लाही संजरी को मुबारकबाद पेश की।

02/04/2022

कुछ महीने में होने वाला नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव लड़ेंगे एम आई एम से यासिर पठान युवा प्रदेश सचिव बूथ

Address

Jaunpur
222001

Telephone

+918299354993

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Qnews today posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Qnews today:

Share