1न्यूज़ भारत

1न्यूज़ भारत हमारी आवाज आपकी पहचान
1newsbharat चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें

02/03/2024

जौनपुर बीजेपी से लोकसभा के प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह बने

17/11/2023

गाज़ा के अल शिफा हॉस्पिटल पे इज़राइल का फिर हमला,बच्चो को तड़पता देखिए

15/11/2023

वाराणसी में फिल्म शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचे फैंस को नाना पाटेकर ने मारा थप्पड़

12/11/2023

मथुरा में पटाखा बाजार में लगी भीषण आग

आग लगने से पटाखा बाजार में मची भगदड़,आग की चपेट में आने से 15 लोग झुलसे,आग में झुलसे 4 लोगों की हालत बनी गंभीर

एक दर्जन बाइकें आग में जलकर खाक हुई,पटाखा बाजार में आग से बचाव के साधन नहीं थे,आतिशबाजी के बाजार में करीब 20 दुकान लगी थी ,घंटों बीतने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची दमकल

राया कोतवाली के गोपाल बाग में हुआ हादसा
#मथुरा

सूत्रसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ हो सकती है एफआईआर, लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से JPNIC पर लगाए गए ताले के बावजूद ...
12/10/2023

सूत्र

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ हो सकती है एफआईआर, लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से JPNIC पर लगाए गए ताले के बावजूद गेट फ़ांड कर अंदर पहुंचने के मामले में एफआईआर करने की तैयारी.
लखनऊ NewsBreakning Akhilesh Yadav Samajwadi parti Lucknow

01/09/2023

थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के हमजापुर मे पुरानी रंजिस मे चला चाकू दो गंभीर रूप से घायल एक की हुई मौत



https://youtu.be/CHgm9PuEv0w?si=Ionto7sLnYGU2QQv

21/08/2023

वायरल विडियों मवई ग्राम सभा का बताया जा रहा है।
मगर 1न्यूज़ भारत इस विडिओ कि पुष्टि नहीं करता हूँ।
मगर अजूबा तो है कि कैसे घर पे चड़ कर थपुआ तोड़ा जा रहा है।

खेतासराय: बारिश के महीने में बारिश न होकर कड़क धूप हो रही है...जिससे आम जनमानस व पशु-पक्षी परेशान है...किसान भी खेत में प...
20/08/2023

खेतासराय: बारिश के महीने में बारिश न होकर कड़क धूप हो रही है...जिससे आम जनमानस व पशु-पक्षी परेशान है...किसान भी खेत में पानी न होने के कारण चिंतित है...ऐसे में क्षेत्र के मनेछा गांव में शुक्रवार को नमाज़-ए-इस्तेस्का (विशेष नमाज) का आयोजन कर लोगों ने बारिश के लिए दुआ की...यह विशेष नमाज़ तीन दिन खुलेआम आसमान के नीचे अदा की जाती है...आज दूसरा दिन भी लोगों ने बारिश के लिए दुआ की है..!

16/08/2023

सीमा हैदर ने लहराया तिरंगा, माथे पर देवी मां की चुनरी बांध

लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

07/08/2023

सिटी मजिस्ट्रेट जौनपुर के भ्रष्टाचार के खिलाफ आज दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता जिलाधिकारी आवास के गेट पर प्रदर्शन करते हुए

03/08/2023

जौनपुर जिले के शाहगंज में दबंगों ने दिनदहाड़े मकान पर किया कब्जा

बच्ची के दूध के भी पड़ गए हैं लाले

#डीएम और #एसपी से मिलने के बाद पीड़िता साफिया ने कहा- अगर नहीं मिला न्याय तो दे दूंगी जान

01/08/2023

मीरगज थाना क्षेत्र के गोधना बाजार में मोहरम के जुलुश में विगत 29 जुलाई को लगे हिंदुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे। सोमवार की देर रात सोशल मीडिया पर विडीयो हुआ वायरल।मचा हड़कंप।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर के संज्ञान में मामला आते ही जिले व स्थानीय पुलिस हुई सक्रिय
लगभग 12 बजे रात पुलिस की गाड़ियों से घिरा गोधना बाजार।
एक एक घर की हुई तलाशी
एक दर्जन से अधिक लोगों को लिया हिरासत में, एस ओ मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता पर गिरी गाज। एस पी द्वारा तत्काल उन्हें पद से हटाये जाने की क्षेत्र में फैली सूचना

Address

Jaunpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 1न्यूज़ भारत posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 1न्यूज़ भारत:

Share