UP Tantra TV

UP Tantra TV News

21/12/2023

यूट्यूब व फ़ेसबुक से कैसे करे लाखों रुपये की इनकम देखिये हमारी रिपोर्ट

03/09/2023

जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बदमाश मुठभेड़ में मार गिराया

31/08/2023

जौनपुर के बदलापुर विधानसभा की रहने वाले स्नेहिल कुँवर सिंह ने UPPCS -J के परीक्षा परिणाम में 4th रैंक हासिल किये आइए देखते हैं क्या कहते हैं स्नेहिल कुंवर अपनी इस सफलता को लेकर…..

30/08/2023

जिला कारागार में किस प्रकार मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व देखिये हमारी पूरी रिपोर्ट . हमारे पेज को फ़ॉलो करना न भूलें
वही राखी बाँधने आयी बहने और जेल अधीक्षक ने रक्षाबंधन को लेकर क्या कहा

18/08/2023

जौनपुर के बदलापुर विधानसभा में PWD मंत्री जितिन प्रसाद बदलापुर के विकास को लेकर दी बड़ी सौग़ात #वायरल

11/08/2023

जौनपुर अधिवक्ता संघ के धरने के पीछे की इनसाइड स्टोरी
अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधि मंडल ने किन माँगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने का मागा समय  #जौनपुर #लखनऊ
#वायरल

07/08/2023

दीवानी बार के अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता व पुलिस प्रशासन के बीच हुई झड़प.

ज़िला प्रशासन की कार्य शैली से अधिवक्तो में भारी रोष

2 दिन पूर्व शांति भंग में एक अधिवक्ता जेल भेजे जाने से अधिवक्ता बन्धु हुए नाराज़

ज़िला प्रशासन के जमकर की नारेबाज़ी व धरना प्रदर्शन

ताजा तरीन ख़बरों के लिए हमारे पेज को फ़ॉलो करें और शेयर करना न भूलें


03/08/2023

* जौनपुर के केराकत SDM नेहा मिश्रा को राजस्व सम्बंधित IGRS पर जुलाई माह मे मिले शिकायती निस्तारण को लेकर प्रदेश में मिला प्रथम स्थान

* पहली बार SDM केराकत के रूप में कार्यभार ग्रहण के 6 महीने ही IGRS में शत प्रतिशत परिणाम लाकर नेहा मिश्रा ने केराकत तहसील को प्रथम स्थान का गौरव दिलाया




03/08/2023

जौनपुर सदर लोकसभा 2024 का कौन होगा विपक्ष का उम्मीदवार पर क्या कहे मल्हनी विधयाक लकी यादव
पूर्व सांसद धनंजय सिंह के JDU से लोकसभा 2024 लड़ने के सवाल
मल्हनी विधायक लकी यादव का बड़ा बयान वही महंगाई भ्रष्टाचार बेरोज़गारी को लेकर योगी सरकार पर कसे तंज



30/07/2023

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव अपने जौनपुर दौरे पर सपा से बाहर गये नेता पर किया तीखा हमला. वही लोकसभा 2024 के
चुनाव में कितनी सीटो पर किये जीत के दावे देखिये हमारी पूरी रिपोर्ट… #जौनपुर

19/07/2023

हाईकोर्ट ने शाहगंज विधायक रमेश सिंह को किया तलब

जौनपुर।इंदिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर सराय मोहद्दीनपुर शाहगंज के प्रधानाध्यापक द्वारा दो फर्जी सहायक अध्यापक नियुक्ति के मामले और प्रबंध समिति के मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
हाईकोर्ट सख्त रूप अपनाते हुए न्यायमूर्ति भाजपा समर्थित निषाद पार्टी से विधायक रमेश सिंह को शपथपत्र के साथ 5 सितम्बर को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया हैं।
हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति माननीय क्षितिज शैलेन्द्र, जे. ने कहा कि उपरोक्त के मद्देनजर, यह न्यायालय प्रथम दृष्टया संतुष्ट है कि आक्षेपित आदेश राजनीति से प्रेरित है और, अन्यथा, वहाँ की नियुक्ति में इतनी जल्दबाजी करने का कोई औचित्य नहीं था, इस मामले को 05 सितंबर 2023को सूचीबद्ध करें. सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) क्षेत्र वाराणसी प्रति शपथ पत्र में विशेष रूप से इसका उल्लेख करेगा। और एम.एल.ए. के किसी भी रुख पर कैसे ध्यान दे सकते हैं, पारित आदेश को व्यावहारिक रूप से घोषित करने की हद तक चला गया है। रमेश सिंह, विधान सदस्य विधानसभा इस मामले में अपना व्यक्तिगत हलफनामा दायर कर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने को कह दिया।

ज्ञात हो कि विधायक रमेश सिंह विधानसभा क्षेत्र शाहगंज जौनपुर ने अपने पत्र दिनांक 23 मार्च को 2023को द्वारा इंदिरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बूढ़पुर सराय मोहद्दीनपुर जौनपुर में एकल हस्ताक्षर से वेतन भुगतान की प्रक्रिया को जनहित में सही ना मानते हुए विद्यालय में नियमानुसार कंट्रोलर नियुक्त करने की अपेक्षा की गई। त्रिस्तरीय जांच समिति एवं एवं खंड शिक्षा अधिकारी सुईथा कला जौनपुर की आख्या का अवलोकन कर विद्यालय के तहत वित्तीय एवं प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित किए जाने हेतु व्यवस्था के तहत साधिकार नियंत्रिक नियुक्त करने का कष्ट करें।

हाईकोर्ट ने फर्जी शिक्षको के अधिवक्ता से कहा क्या रमेश सिंह विधायक शाहगंज किसी भी एडेड जूनियर हाईस्कूल मे हस्तक्षेप करने के अधिकारी कैसे हो सकते है ? एडेड जूनियर हाईस्कूल में प्रबंधक, प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त शिक्षा अधिकारी के अलावा किसी का हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए, विधायक को कौन अधिकार दिया है कि किसी एडेड विद्यालय मे हस्तक्षेप करने का ? विधायक और बेसिक शिक्षा अधिकारी मिलकर इतनी जल्दी फर्जी सहायक अध्यापक को सही ठहरा दिए जो गलत है। क्यों न विधायक को जेल भेज दिया जाए। इस प्रकरण मे विधायक की पूरी सन्लिप्तता है। इस लिए विधायक को कोर्ट मे 5 सितंबर 2023 को उपस्थित होकर हमारे सामने अपनी सन्लिप्तता का कारण स्पष्ट करे। हलफनामा सहित कोर्ट मे पेश हो।

16/07/2023

आज खुद के खोदे गड्ढे में गिरा क्रेन
जौनपुर में चहारसूँ तिराहे के पास सीवर कार्य के लिए खुदे गड्ढे में पलटा क्रेन #जौनपुर

Address

Jaunpur

Telephone

+919721560650

Website

http://uptantratv.com/wp-admin

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UP Tantra TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UP Tantra TV:

Share