वंदना अजय कैप्टन

वंदना अजय कैप्टन Welcome Friends ❤️🙏🏻❤️ Student
(2)

तुम्हे समझने वाले कम समझाने वाले ज्यादा मिलेंगे,हमे अच्छा भी करके बुरे बनने से अच्छा है, अपनी जिंदगी जिए।
11/07/2025

तुम्हे समझने वाले कम समझाने वाले ज्यादा मिलेंगे,
हमे अच्छा भी करके बुरे बनने से अच्छा है, अपनी जिंदगी जिए।

कभी गीत कभी गजल बन जाओ ना,भूल ना सकूं जिसे वो पल बन जाओ नाउलझे-उलझे से लगते हो पहेली की तरह,         तुम थोड़ा सा और सरल...
01/07/2025

कभी गीत कभी गजल बन जाओ ना,
भूल ना सकूं जिसे वो पल बन जाओ ना

उलझे-उलझे से लगते हो पहेली की तरह,
तुम थोड़ा सा और सरल बन जाओ ना

मैं कर दूं रंगीन तुम्हारे सपनों की दीवारें,
तुम मेरे ख्वाबों का महल बन जाओ ना

लहलहाती रहे जो हर एक मौसम में,
मेरी खुशियों की वो फसल बन जाओ ना

कदम दो कदम चलकर साथ मेरे,
तन्हा राहों की मंजिल बन जाओ ना

मेरी उदासियों को देकर एक मुस्कुराहट,
मेरी हर मुश्किल का हल बन जाओ ना

सूखी-सूखी सी है ये मेरे दिल की ज़मीं
आओ बरसते हुए बादल बन जाओ ना

जब साथ हो उनका, तो क्या जमाने का गम,सच है तो डर किस बात का बिंदास जियेंगे हम।
01/07/2025

जब साथ हो उनका, तो क्या जमाने का गम,
सच है तो डर किस बात का बिंदास जियेंगे हम।

सपने अगर ज्यादा है तो पैसे कमाओ,कम आमदनी में सपने ज्यादा सजाये नही जाते.....
06/07/2024

सपने अगर ज्यादा है तो पैसे कमाओ,
कम आमदनी में सपने ज्यादा सजाये नही जाते.....

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत मेंजहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है..
01/06/2024

गलतफहमी की गुंजाईश नहीं सच्ची मोहब्बत में
जहाँ किरदार हल्का हो कहानी डूब जाती है..

Address

Jaunpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वंदना अजय कैप्टन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share