Jaid Media News

Jaid Media News Hello Friend's:-
�दोस्तों हमारे इस पेज़ पर आपको न्यूज से रिलेटेड विडियों और समाचार पत्र मिलेंगे 🌐

26/10/2025
26/10/2025
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी अब हम सबके बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन सोमवार को उनका निधन हो गया। असरानी जिन...
21/10/2025

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन असरानी अब हम सबके बीच नहीं रहे। दिवाली के दिन सोमवार को उनका निधन हो गया। असरानी जिनका पूरा नाम गोवर्धन असरानी था, वो कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे और उनका इलाज किया जा रहा था। मगर 20 अक्टूबर को उन्होंने दम तोड़ दिया और 84 साल की उम्र में परिवार और तमाम फैंस को रुलाकर हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।

Jaid Media News

17/10/2025
09/10/2025

ऐतिहासिक लाग बड़ागाँव में देखने को मिला अद्भुत दृश्य 😱
Follow - Jaid Media News

05/10/2025
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन!🌸2 October Gandhi Jayanti  '
02/10/2025

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत् शत् नमन!🌸
2 October Gandhi Jayanti '

आज सत्य की जीत का दिन है, बस सत्य का ही उत्सव है।सत्य एकमुखी होता है और असत्य दशमुखी।विजयदशमी (दशहरा) की हार्दिक शुभकामन...
02/10/2025

आज सत्य की जीत का दिन है, बस सत्य का ही उत्सव है।
सत्य एकमुखी होता है और असत्य दशमुखी।

विजयदशमी (दशहरा) की हार्दिक शुभकामनाएँ!

Jaid Media News

जौनपुर में ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कई केस दर्ज – पुलिस की सख्त अपील -जौनपुर। जिले में पिछले दिनों ...
01/10/2025

जौनपुर में ड्रोन की अफवाह फैलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, कई केस दर्ज – पुलिस की सख्त अपील -

जौनपुर। जिले में पिछले दिनों ड्रोन उड़ने की अफवाहों ने सोशल मीडिया और आमजन के बीच सनसनी फैला दी थी। इन फर्जी खबरों पर अंकुश लगाने के लिए जनपदीय पुलिस ने त्वरित और सख्त कार्रवाई की है। अलग-अलग थानों में केस दर्ज कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई का विवरण:

थाना सुजानगंज: 13 सितंबर को ड्रोन अफवाह पर केस दर्ज (मु0अ0सं0-249/25)
थाना बरसठी: 15 सितंबर को ग्राम बारीगांव में अफवाह फैलाने पर केस (मु0अ0सं0-193/25)
थाना सरपतहां: 27 सितंबर को फर्जी सूचना पर केस (मु0अ0सं0-352/25)
थाना सिंगरामऊ: 27 सितंबर को विभिन्न स्थानों पर अफवाह, केस (मु0अ0सं0-131/25)
थाना बदलापुर: 27 सितंबर को फर्जी अफवाह पर केस (मु0अ0सं0-405/25)
थाना सरायख्वाजा: 28 सितंबर को गौसपुर और अन्य स्थानों पर अफवाह फैलाने पर केस (मु0अ0सं0-583/25, मु0अ0सं0-584/25)
थाना मड़ियाहूं: 27/28 सितंबर की रात LED लगी पतंग उड़ाकर अफवाह फैलाने वाले तीन लोग गिरफ्तार (मु0अ0सं0-443/25)
थाना सुरेरी: ग्राम कमरुद्दीनपुर में फर्जी ड्रोन व चोरी की अफवाह फैलाने वाले दो लोग गिरफ्तार (मु0अ0सं0-135/25)

जौनपुर पुलिस की अपील:
पुलिस ने जनता से कहा है कि ड्रोन उड़ने जैसी अफवाहों पर कतई विश्वास न करें और बिना पुष्टि कोई भी सूचना सोशल मीडिया पर साझा न करें। इस तरह की अफवाहें जिले की शांति एवं कानून-व्यवस्था भंग करने की नीयत से फैलाई जाती हैं। पुलिस ने चेतावनी दी है कि झूठी या भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

संदिग्ध गतिविधि या वस्तु दिखने पर तत्काल डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को सूचित करने की अपील की गई है। साथ ही, समस्त थाना प्रभारियों को सतत पेट्रोलिंग व सूचना संकलन के निर्देश दिए गए हैं।

Jaid Media News

Jaid Media News Update :-जौनपुर - मुरलीधर हौसला जी के स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार हुआ है।शाम अपने टीम के लोगो से बात की जल...
04/06/2025

Jaid Media News Update :-
जौनपुर - मुरलीधर हौसला जी के स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार हुआ है।शाम अपने टीम के लोगो से बात की जल्द ही स्वस्थ होने का वीडियो उनके यू ट्यूब फेसबुक पेज पर रात में जारी करेगी मुरलीधर हौसला की टीम।निजी चिकित्सालय में वरिष्ठ चिकित्सक वी एस उपाध्याय देख रेख में चल रहा उपचार। ज्ञात हो कि वरिष्ठ हार्ट रोग विशेषज्ञ डॉ वी एस उपाध्याय ने बताया कि कोबरा सांप पकड़ते समय ख़तरा बना रहता है। अग्रेसिव ख़तरनाक कोबरा सांप ने काट लिया था। मुरलीधर हौसला जी को सुबह 10.30 बजे बेहोशी की हालत में सहयोगी टीम चिकित्सालय साथ लेकर आई थी। दाहिने हाथ की उंगली से कटे स्थान से रक्तस्राव हो रहा था ।काटे गए हाथ के 6 इंच ऊपर पट्टी बांधी गई है। आई सी यू में भर्ती कर एंटीस्थि वेनम, पालीस्थि वेनम लगाई गई है। वर्तमान स्थिति अब सामान्य है 24 घंटे देखरेख में रखा जाएगा।जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे।🙏🏻🙏🏻🥀 Murliwale haushla

Address

Jaunpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jaid Media News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share