Chaupal Live

Chaupal Live Welcome to Chaupal Live page.

Here you will get the latest news, political upheaval, entertainment world, sportsperson, social media viral reviews, film reviews, discussions on specific issues. Here you will get the latest news, political upheaval, entertainment world, sportsperson, social media viral reviews, film reviews, discussions on specific issues,Agriculture,Environmental,spirituality, philosophy, science, culture, lan

guage and travel, interviews, exclusive videos and celebrities. Stay tuned with Chaupal Live to stay connected with the conversation.
यहां आपको मिलेगी लेटेस्ट खबर, पॉलिटिकल उठापटक, मनोरंजन की दुनिया, खेल-खिलाड़ी, सोशल मीडिया का वायरल रायता, फिल्म रिव्यू, खास मुद्दों पर माथापच्ची, आध्यात्म, दर्शन, विज्ञान,संस्कृति, भाषा व भ्रमण, साक्षात्कार, एक्सक्लूसिव वीडियोज़ और सेलिब्रिटीज़ के साथ बातचीत से जुड़े रहने के लिए बने रहें चौपाल लाइव के साथ.

*"दिल का दुश्मन जाड़ा "*  ऐसे करें बचावइन्सानी शरीर की गतिविधियां कैलेन्डर एवम् घड़ी की भांति चलती है। ऐसे सुबूत मिलते ह...
17/12/2023

*"दिल का दुश्मन जाड़ा "* ऐसे करें बचाव

इन्सानी शरीर की गतिविधियां कैलेन्डर एवम् घड़ी की भांति चलती है। ऐसे सुबूत मिलते हैं जो यह साबित करते हैं कि बीमारियां भी समय और दिन के हिसाब व से बदलती रहती है।

हृदय से जुड़ी बीमारियों के लिए अधिक सर्दी सबसे खतरनाक माना जाता है। यूं सबसे ज्यादा दिल का दौरा एवम् पक्षाघात सर्दियों में ही होतो है।

मौसम के मुताबिक उतार चढ़ाव के आधार पर सर्दियों के मौसम को हार्ट अटैक का मौसम कहा जाता है। सर्दियों में लगभग 53% हृदयाघात की घटनायें बढ़ जाती है। सर्दी के महीने में होने वाला हृदयाघात प्रतिदिन दो गुना बढ़ जाता है। सर्दियों में होने वाले हृदयघात ज्यादा गंभीर एवं मारक होते है।

दिसंबर, जनवरी के महीने में सर्दियों सर्वाधिक होते हैं हृदय घात सर्वाधिक होते हैं। जिले मे लगभग 1500 से 2000 मौतें हृदयाघात से होते हैं।

हृदय आघात का खतरा 6 बजे से दोपहर तक अन्य समयों की तुलना में 40% अधिक होता है। इसका चिकित्सीय पहलू है कि सुबह एड्रनलीन, कर्टिसाल अपने चरम स्राव पर रहते हैं। ब्लड प्रेशर सुबह सर्वाधिक एवम् सोते समय न्यूनतम होता है। 2004 के अध्ययनो के अनुसार सुबह किसी भी कोशिका की आक्सीजन की आवश्यकता बढ़ी हुई होती है। सुबह रक्त में थक्का जमाने वाली प्रक्रिया में अधिक होती है जैसे-प्लेटलेट एग्रीगेशन, श्रामबाक्सेन की मात्रा बढ़ती है। ये सब दिल के दौरे को बढ़ावा देते हैं।

सप्ताह में पांच दिन काम करते रहने फिर रविवार को आराम और उसके बाद सोमवार की सुबह फिर काम पर जाने के तनाव के कारण हृदयाघात अन्य दिनों की अपेक्षा 20% अधिक होता है। हृदयाघात के लिए शनिवार एवम् इतवार सबसे सुरक्षित है। सर्दियों में सर्दी जुकाम, निमोनिया, फ्लू के कारण हृदयाघात की घटनायें बढ़ जाती है।

कारण (1) तापमान की कमी रक्तवाहिनियों को संकुचित करती है जिससे ब्लडप्रेशर बढ़ता है एवम् हृदयाघात की घटनायें बढ़ जाती है।

(2) कसरत की कमी ठन्डी से अक्सर लोग आलसी बने रहते हैं। कसरत की वजह दिल को मिली सुरक्षा कवच फौस खत्म हो जाती है।

*(3) शराब एवम् चर्बी युक्त भोजन :-*

सर्दियों में इन दोनों का सेवन बढ़ जाता है। आपको बता दें कि यदि आप एक बार भी अधिक चर्बी का सेवन करें या शराब का सेवन करें। इतना ही आप को हृदयाघात की चपेट में आ सकते हैं।

*(4) तनाव और उदासी :-*

दिन छोटा होने के कारण पूरे साल से अधिक सर्दियों में अवसाद की स्थिति रहती है। जल्दी-जल्दी काम निपटाने का तनाव भी।

*(5) धूम्रपान :-*

सर्दियों एवम् बड़े दिन एवम् नये साल के दरमियान सिगरेट की बिक्री बड़े पैमाने पर बढ़ जाती है।

*(6) बायोलाजिकल वजहें :-*

जनवरी में महिलाओं में कोलेस्ट्राल महत्तम होता है। हृदयाघात के नये रिक्त फैक्टर्स जैसे फाइब्रोनोजन, एपोप्रोटीन, बी, सी रियेक्टिव प्रोटीन बढ़ जाते हैं।

*बचाव :-*

> शरीर को गर्म रखने का उपक्रम करें।

> एक्सरसाइज करने से पहले वार्मअप करें।

> तनाव कम करने के लिए सप्ताह भर का कार्य ऐसे व्यवस्थित करें कि सामान्य रूप से काम चले।

> शौकिया शराब पीने और ज्यादा चर्बी के खाने से बचें। शराब द्वारा पहले तापमान बदलना और फिर शारीरिक तापमान रिक्क टाइम में घटना खतरनाक होता है।

> तम्बाकू का सेवन किसी भी रूप में न करें यहां तक किसी दूसरे के धुम्रपान के धुएं से बचें।

समय पर की गई उचित कार्यवाही जानलेवा खतरों से बचा सकती है।

उपचार) यदि बाई तरफ सीने में दर्द हो को बाहो की तरफ या पीठ
एवम् पेट की तरफ बढ़े और पसीना उल्टी चक्कर आये और आप 40 साल से अधिक है मधुमेह उच्चरक्त चाप या मोटापे से ग्रस्त है या धुम्रपान महापान नियमित करते है तों मान लीजिए कि स्टेज तैयार है, और तमाशा होने वाला हैं, आप को हृदयाघात हो गया है।
खुले मे आकर लेट जाये खूब लंबी लम्बी सांसे ले एवं खासी करे उपलब्ध हो तों तुरंत सर्बिट्रेट , डिस्प्रिन की गोली चबा ले, यदि
टीकाग्लार एवं इस्टेटीन मिल जाये तो मृत्यु दर आप ७०% कम कर सकते हैं । इसी दौरान मरीज को अस्पताल के जाने का उपक्रम करें एवं मरीज को विल्कुल पैदल ना चलने दें, स्टेचर व्हील चेयर का ईस्तेमाल करे.समय से किया गया
थ्राम्बोलाइसिस जीवनदायिनी हो जाता है, गैस एवं एवम् एसी डी टी के इलाज में समय ना नष्ट करे
थ्राम्बोलाइसिस आज सहजता से अस्पतालों मे उपलब्ध है

*डा एच डी सिंह*

*कृष्णा हार्ट केयर, इनफर्टिलिटी एवं* *ट्रामा सेंटर*
*जौनपुर*

लड़का लड़की एक समान, फिर क्यूं भेद करे इंसान रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया लैंगिक समानता का संदेशजौनपुर जिले के खुटह...
14/12/2023

लड़का लड़की एक समान, फिर क्यूं भेद करे इंसान

रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए दिया लैंगिक समानता का संदेश
जौनपुर जिले के खुटहन विकासखंड के निजामपुर जूनियर हाईस्कूल के छात्रों ने गुरुवार को रैली और नुक्कड़ नाटक के जरिए लैंगिक समानता का संदेश दिया। छात्रों ने यह बताने की कोशिश की कि समाज में लिंग के आधार पर भेदभाव असंवैधानिक है। इस रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन सौहार्द साथी रीतू यादव की अगुवाई में सौहार्द बंधुता मंच और बाल बंधुता मंच की ओर से किया गया था।
बेटा - बेटी एक समान फिर बेटी का क्यूं हो अपमान। लड़का लड़की एक समान फिर क्यूं भेद करे इंसान, जैसे नारों के साथ छात्रों की रैली सड़क पर निकली तो गांव के लोग भी घर से बाहर निकल आए। पहले लोगों के समझ में नहीं आया कि आखिर इस रैली का मकसद क्या है, लेकिन आगे जाकर निजामपुर चौराहे के पास जब छात्र और छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव पर चोट किया तो लोगों के समझ में आगया कि ये बच्चे कद में छोटे जरूर हैं लेकिन इनका संदेश बड़ा है।
नाटक के जरिए लड़कियों ने बताया कि कपड़े, मोबाइल, खिलौने से लेकर पढ़ाई तक में किस तरह लड़कियों को समाज दबाने की कोशिश करता है। उनके साथ भेदभाव किया जाता है। इसी नाटक के जरिए लड़कियों ने सवाल भी खड़े किए कि एक महिला ही पुरुष को जन्म देती है, उसे पाल पोष कर बड़ा करती है, और फिर पुरुष ही महिला पर शासन चलता है। संदेश दिया कि संविधान ने सभी को समानता का हक दिया है तो समाज में महिलाएं इस तरह गैर बराबरी का दंश क्यों झेलने को विवश हैं। नाटक के जरिए यह भी संदेश दिया की वह पढ़ लिखकर आत्मनिर्भर बनेंगी और दिखाएंगी कि समाज को बनाने में हम महिलाओं का कितना बड़ा रोल है। दरअसल लैंगिक समानता पर काम कर रही सौहार्द साथी रीतू यादव ने पिछले एक पखवाड़े से स्कूल में छात्रों को यह नाटक तैयार कराया था। जिसकी लोगों ने खूब सराहना की। निजामपुर चौराहे से होकर यह रैली मडवा होते हुए छताईकला हनुमानगढ़ी मंदिर पर पहुंची जहां नुक्कड़ नाटक के साथ रैली संपन्न हुई। यहां लोगों ने संविधान उद्देशिका की शपथ ली। यहीं पर शाहगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर जियाउद्दीन और कांस्टेबल पुष्पा ने छात्रों को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार यादव, सुनीता यादव, ज्योत्सना, सुचिता दयाल, गीता यादव मौजूद थी। नाटक में प्रतिभाग करने वाले दीपक, प्रियंका, स्वरा, आकांक्षा, प्रतिज्ञा,प्रिया, मुस्कान, लाडली, विकास, आदर्श, नैतिक, उत्सव, राममिलन और सौरभ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड समेत 10 मेडल- ये खिलाड़ी अब नेशनल मास्टर्स ...
11/12/2023

यूपी मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जौनपुर के खिलाड़ियों ने जीते दो गोल्ड समेत 10 मेडल

- ये खिलाड़ी अब नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से फ़रवरी माह में पुणे में प्रतिभागिता करेगें
-----
जौनपुर। कानपुर में अयोजित 32वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में जनपद के मास्टर एथलीट्स ने 2 गोल्ड,6 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 10 मेडल जीते। मेडल जीतकर वापस आने पर इन होनहार खिलाड़ियों का तमाम लोगों ने स्वागत करते हुए बधाई दी है।
ट्रिपल जंप में संदीप सिंह, दश हज़ार मीटर में शिवप्रकाश यादव ने गोल्ड जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। इसी प्रकार लॉन्ग जंप 110 मीटर, बाधा दौड़ और 100 4 में अजित यादव ने सिल्वर, गोला फेंक स्पर्धा में शेष बहादुर मौर्य ने सिल्वर तथा शिवप्रकाश यादव ने पांच हजार मीटर तथा पन्द्रह सौ मीटर में सिल्वर मेडल जीता है। ट्रिपल जंप और डिस्कस थ्रो में जिलाजीत यादव ने जनपद को ब्रॉन्ज दिलाया है। रतन चन्द्र यादव को रिले रेस में सिल्वर मेडल प्राप्त हुआ। यह प्रतियोगिता कानपुर के अर्मरीना स्टेडियम में 9 और 10 दिसंबर को आयोजित थी जिसमें प्रदेश के 48 जिलों से 350 से अधिक मास्टर एथलीट्स ने हिस्सा लिया। जौनपुर मास्टर एथेलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष जिलाजीत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मेडल प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से फ़रवरी माह में पुणे में प्रतिभागिता करेगें। मेडल जीतकर वापस आने पर
सिकंदर बहादुर मौर्य, प्रकाश चंद्र, सिद्धार्थ कुंवर, राजबहादुर समाजसेवी, आनंद देव, डॉ हेमंत, विजयश्याम, संतोष आदि ने विजेता खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

25/11/2023

दलित युवक को पेशाब पिलाने पर पिता पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज :

पीड़ित युवक के खिलाफ भी पुलिस ने छेड़खानी का किया मुकदमा :

सुजानगंज : क्षेत्र के असरोपुर गांव में दलित युवक के मुंह में मिट्टी डालकर लात घूंसो से पिटाई की गई। मारने वाले लोग यही नहीं रुके आंख की भौं को छील दिया और गिलास में पेशाब कर पिलाया भी। पीड़ित के परिजन थाने पर आए जहां उनकी नही सुनी गई इसके बाद पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में आने के बाद बीती देर रात मुकदमा दर्ज किया गया। शनिवार को क्षेत्राधिकारी बदलापुर ने थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। पीड़ित के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष को फोन कर बुलाया और सुलह करने का दबाव बनाया। जब सुलह नही की गई तो मेरे पीड़ित नाबालिक लड़के और उसके दोस्त के ऊपर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर दिया। जबकि मेरा बेटा केवल लड़की देखकर हँस दिया था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि पीड़ित के पिता बृजेश गौतम की तहरीर पर पेशाब पिलाने, जातिसूचक शब्द से बुलाने, मारने पीटने के आरोप में आदित्य सिंह, बबलू सिंह एवं दो अज्ञात के खिलाफ 323, 504, 506 एवं एस सी एस टी एक्ट (नृशंसता निवारण) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जबकि दूसरे पक्ष ने आरोप लगाया कि पीड़ित और उसके एक दोस्त ने उनकी लड़की को महाविद्यालय जाते समय अपशब्द कहे और छेड़खानी की। शेखपुर खुटहनी निवासी अशोक कुमार सिंह ने तहरीर दी की असरोपुर गांव निवासी अग्निवेश पुत्र बृजेश एवं भोदू पुत्र हीरालाल ने उनकी बेटी से छेड़खानी की जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने पर लाकर पूछताछ की जा रही है सच्चाई सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

25/11/2023

टीडी कालेज के शिक्षकों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस का विरोध कितना जायज !

24/11/2023

नेताजी मुलायम सिंह की जयंती पर जौनपुर में शायरों ने बाँधी शमा

05/11/2023

पुलिस महकमे से बर्खास्त ये सिपाही अब गांव की सूरत बदलने में जुटा

25/10/2023

खेती से किसान चार गुना तक कैसे बढ़ा सकते हैं आमदनी / किसान का भविष्य चमकाएगी यह संजीवनी


जौनपुर के चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड-------अमर उजाला  स्टेट ब्यूरो लखनऊ में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान य...
24/10/2023

जौनपुर के चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड
-------
अमर उजाला स्टेट ब्यूरो लखनऊ में कार्यरत मुख्य संवाददाता चंद्रभान यादव को लाडली मीडिया अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवॉर्ड उन्हें अमर उजाला में "बीमारी पति पत्नी दोनों की, फिर भी सजा भुगतती पत्नी" शीर्षक से प्रकाशित खबर के लिए दिया गया है। इस अवार्ड के लिए देशभर से 857 प्रविष्टियां भेजी गई थी। इससे पहले चंद्रभान यादव को रीच मीडिया फाउंडेशन की ओर से मधुमेह, वास्कुलर डिजीज और टीबी विषय पर शोध परक खबरों के लिए मीडिया फेलोशिप भी मिल चुकी है।
जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद बाबा आमटे दिव्यांग विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ. देव स्वरूप, संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के पॉलिसी एवं साझेदारी प्रमुख जयदीप बिस्वास, यूएनएफपीए की प्रोग्राम मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट अनुजा गुलाटी और लोक संवाद संस्थान के सचिव कल्याण सिंह कोठारी ने चंद्रभान को सम्मानित करते हुए सामाजिक प्रतिबद्धता और संवेदनशीलता की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों को प्रकाशित कर वह सामाजिक सहभागिता भी निभा रहे हैं।

देश सर्वोपरि नहीं तो सारा प्रवचन व्यर्थ हैऔर तकरीरों  का भी होता नहीं कोई अर्थ है।--------जौनपुर। साहित्यिक और सांस्कृति...
23/10/2023

देश सर्वोपरि नहीं तो सारा प्रवचन व्यर्थ है
और तकरीरों का भी होता नहीं कोई अर्थ है।
--------

जौनपुर। साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था कोशिश की काव्य गोष्ठी बाबू रामेश्वर प्रसाद हाल,रासमंडल जौनपुर में प्रख्यात साहित्यकार प्रो. पी.सी.विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। अवसर था जनपद के कवियों और शायरों के नाम एक शाम। जनार्दन अष्ठाना पथिक ने अपने गीत द्वारा माँ हंसवाहिनी का आह्वान किया। फिर क्या था,लहरा उठी कविता की कल-कल,छल-छल करती अविरल रस-धारा। राजेश पांडेय की रचना--उसके रस का रसपान करो/पर मत हो जाना मतवाला,खूब पसंद की गई। संजय सिंह सागर की रचना--चंद लमहों को लिखता रहा रात भर/वियोगी हृदय की पीर कह गई। अमृत प्रकाश की रचना-न घबराना कभी मुश्किल से प्यारे और समीर की रचना--महतारी अस दुलार न पइबा ,सुंदर संदेश दे गई। सुमति श्रीवास्तव का गीत--छोड़कर तू गया मुस्कराती रही. विछोह को परिभाषित कर गया तो वहीं अंसार का शेर--क्या कीजिए ऐसे में किसी गैर से शिकवा/जब मेरे मुखालिफ मेरे अंदर निकल आए,मानव मन का द्वंद्व परोस गया। रामजीत मिश्र ने मानवीय मूल्य के क्षरण पर कहा--दुनिया को बचाने के लिए कुछ नहीं बचा,सचमुच विनाशक युद्ध का चित्र उभर आया। प्रो.आर. एन.सिंह की कविता--देश सर्वोपरि नहीं तो सारा प्रवचन व्यर्थ है/और तकरीरों का भी होता नहीं कोई अर्थ है। राष्ट्र वाद का स्वर मुखर कर गई। जनार्दन अष्ठाना पथिक का गीत--तेरी अनुपस्थिति में आकर चाँद बहुत कुछ कह जाता है/प्रेयषी की स्मृति को जगा जाता है ।गिरीश जी का मुक्तक--किसने सुनहरी धूप बिछा दी है छाँव/सर अपना झुका करके रख दिया है पाँव पर/
परिणाम चाहे जो हो महज आप के लिए/हमने लगा दी जिंदगी को हँस के दाँव पर।
खूब पसंद किया गया। प्रेम जौनपुरी का शेर--मशरूफ हैं सब जिसको देखो/कोई काम नहीं और काम भी है,एक नये तेवर का दर्शन करा गया। गोष्ठी में अनिल उपाध्याय की क्षणिकाएं चार चाँद लगा गई। सजय सेठ अध्यक्ष जेब्रा जौनपुर और जीतेन्द्र श्रीवास्तव और सुशील दुबे की विशेष उपस्थिति रही। संचालन अशोक मिश्र ने किया और आभार व्यक्त किया सामाजिक सरोकारों से जुड़ीं डाक्टर विमला सिंह ने।

22/10/2023

🅆🅰🅃🅲🄷 & 🅂🅷🄰🆁🄴 जौनपुर का ये भव्य दुर्गा पूजा पंडाल हूबहू राम मंदिर जैसा है

Address

Jaunpur
222001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Chaupal Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Chaupal Live:

Share