Sunil Official

Sunil Official Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Sunil Official, Jaunpur.

! कट्टर हिंदू हैं हम ! 🚩💪पासी परिवार से संबंध रखते हैं 😎भक्त हैं हम श्री राम जी का 🚩दीवाना हूं हनुमान जी का ❤️. बात “संस्कार” और “आदर” की होती है, दोस्तो.. वरना,
जो इंसान सुन सकता है, वो सुना भी सकता है” !!”🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🙏जय श्री राम 🙏🙏

19/12/2025

लखनऊ

मौसम विभाग का उत्तर भारत के लिए अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में दृश्यता तेजी से घटने की चेतावनी

वर्तमान में विजिबिलिटी करीब 50 मीटर दर्ज की गई

अगले 1-2 दिन में दृश्यता 25-30 मीटर तक रहेगी

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने दी जानकारी

तापमान में 4 से 5 डिग्री तक गिरावट की संभावना

ठंड के साथ गलन और बढ़ने के आसार

प्रदेश में अगले 2-4 दिनों तक मौसम गंभीर रहेगा

18/12/2025

यह चाचा # मध्य प्रदेश के # रहने वाले हैं जो मुंबई # में 2004 से #लगातार रहकर # चप्पल #सिलाई की #दुकान चलाते हैं # ゚viralシfypシ゚viralシ

*मेरठ के जिला अस्पताल में डॉक्टर ‘भैया’ कहने पर भड़क गया और इलाज से मना कर दिया*◆  डॉक्टर ने पर्चा फेंका, पुलिस बुलाकर ब...
17/12/2025

*मेरठ के जिला अस्पताल में डॉक्टर ‘भैया’ कहने पर भड़क गया और इलाज से मना कर दिया*

◆ डॉक्टर ने पर्चा फेंका, पुलिस बुलाकर बच्ची और पिता को ओपीडी से बाहर निकलवाया

◆ भाकियू के हंगामे के बाद कार्यवाहक अधीक्षक ने माफी मांगी, बच्ची का इलाज कराया गया।

12/12/2025

*उन्नाव में SIR अभियान; 3 लाख 19 हजार से अधिक मतदाताओं के नाम हटाए गए*

उन्नाव: जिले में जारी SIR अभियान के तहत अब तक 3 लाख 19 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. कैंपेन के दौरान 3.19 लाख से अधिक ASD वोटर्स मिले, जिनका नाम लिस्ट से हटाया गया. अब तक SIR का करीब 98.34% काम पूरा हो चुका है.
एडीएम उन्नाव सुशील कुमार गोंड ने बताया कि SIR अभियान जिले में चल रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य बिना किसी दबाव या चूक के मतदाता सूची को शुद्ध करना है. उन्होंने कहा अब तक कुल 16.32% ASD वोटर्स की पुष्टि की जा चुकी है.
इसके आधार पर अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत लोगों के नाम सूची से हटाए गए हैं. यह प्रक्रिया संवेदनशील और जिम्मेदारी वाली है, क्योंकि इसमें यह सुनिश्चित करना है, कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम गलती से न हटे.
एडीएम ने बताया कि हर ASD वोटर का व्यक्तिगत सत्यापन कराया जा रहा है. इस सत्यापन कार्य में बीएलओ के साथ बूथ लेवल एजेंट्स की भी मदद ली जा रही है. संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, कि प्रत्येक बूथ क्षेत्र में जाकर वास्तविक स्थिति का पता लगाया जाए, जिससे त्रुटि की संभावना न रहे.

सत्यापन के बाद जो सूची तैयार होगी, वह बीएलओ के साथ-साथ बूथ लेवल एजेंटों को भी उपलब्ध कराई जाएगी. ताकि वह भी अपने स्तर पर किसी भी त्रुटि को पकड़ सकें. अभियान के तहत 12 दिसंबर को जिले भर में विशेष अभियान चलाया जाएगा. सभी जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी जाएगी.

एडीएम सुशील कुमार गोंड ने कहा कि गांवों और वार्ड प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से छूट न जाए. साथ ही कोई अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में बना न रहे. एडीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में संशोधन का काम पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ किया जा रहा है.लोगों से भी अपील की गई है, कि अगर किसी पात्र मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह फार्म-6 भरकर नाम जुड़वा सकता है. यदि किसी अपात्र या मृत व्यक्ति का नाम अभी भी सूची में है, तो उसकी सूचना भी संबंधित बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय को दी जा सकती है.

*सीएम योगी ने की घोषणा, अब हर थाने में होगा होमगार्ड रूम**> होमगार्डों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा*मुख्यमंत्री योगी ...
09/12/2025

*सीएम योगी ने की घोषणा, अब हर थाने में होगा होमगार्ड रूम*

*> होमगार्डों को मिलेगी कैशलेस इलाज की सुविधा*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों में होमगार्ड स्वयंसेवकों के लिए अलग कक्ष आरक्षित करने की घोषणा की है। साथ ही जवानों को कैशलेस इलाज उपलब्ध कराने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। सीएम योगी शनिवार को मुख्यालय में होमगार्ड संगठन के 63वें स्थापना दिवस समारोह में परेड की सलामी लेने के बाद संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने होमगार्ड के जवानों को सेवा का मूलमंत्र देते हुए कहा कि सेवा ही सम्मान है, अनुशासन ही पहचान है तथा राष्ट्रहित ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीएम ने कहा कि होमगार्ड 1963 से प्रदेश पुलिस का सुरक्षा कवच रहा है। पहले उपेक्षित रहे जवानों को अब राष्ट्रपति एवं गृह मंत्रालय के सम्मान भी प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था, यातायात संचालन, डायल 112, चुनाव, जेल सुरक्षा, आपदा नियंत्रण, सार्वजनिक भवन सुरक्षा, महाकुंभ और परीक्षाओं जैसे बड़े आयोजनों में होमगार्ड की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कोरोना काल का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि उस दौरान प्रत्येक परिवहन वाहन में 1–2 होमगार्ड जवान तैनात किए गए, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना प्रवासी कामगारों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाया।
सीएम ने बताया कि ड्यूटी के दौरान दिवंगत हर जवान के परिवार को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जा रही है। अब तक 2,871 जवानों के आश्रितों को 143 करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रदान की जा चुकी है। दैनिक, प्रशिक्षण और अंतर-जनपदीय भत्तों में वृद्धि की गई है। विभागीय कार्यालयों और आवासीय भवनों के निर्माण को गति दी गई है। वर्तमान में 44 कार्यालय अपनी इमारतों से संचालित हो रहे हैं, जबकि नौ भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। मुख्यालय परिसर में कर्मचारियों के लिए जी-प्लस-इलेवन आवास भी निर्माणाधीन है।

*परिजनों को 35 से 40 लाख तक की बीमा सहायता*

प्रदेश में वर्तमान में आपदा मित्रों की नियुक्ति हो रही है और होमगार्ड विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग के साथ मिलकर चार हजार से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया है। दुर्घटना में जवान की मृत्यु पर परिजनों को 35 से 40 लाख रुपये तक की बीमा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। विभाग वेबसाइट और होमगार्ड मित्र एप के माध्यम से उपस्थिति, भत्तों और भुगतान को पूरी तरह पारदर्शी व डिजिटल बना रहा है। कार्यक्रम में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति, प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह, महानिदेशक एमके बशाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

09/12/2025

भारत ने साउथ अफ्रीका को 101 रन से हराकर टी20 सीरीज में जीत दर्ज की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 175 रन बनाए, जिसमें हार्दिक पांड्या ने 59 रन की शानदार पारी खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 74 रन पर ऑल आउट हो गयी है

Address

Jaunpur
222165

Telephone

+918723421298

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunil Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunil Official:

Share