The politics again

The politics again only news

https://thepoliticsagain.in/jaunpur-digital-crop-survey-workshop-organized/जौनपुर : डिजिटल क्रॉप सर्वे की कार्यशाला आयोज...
05/09/2025

https://thepoliticsagain.in/jaunpur-digital-crop-survey-workshop-organized/

जौनपुर : डिजिटल क्रॉप सर्वे की कार्यशाला आयोजित

“एग्रीस्टैक योजना अंतर्गत कराए जा रहे डिजिटल क्राॅप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के संबंध में सर्वेयरों, सुपरवाइजरो एवं वेरिफायरो की बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया”

जौनपुर : 05 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि ई-खसरा पड़ताल से फसलों की वास्तविक आंकड़े प्राप्त होंगे जिससे किसानों को योजनाओं से लाभान्वित कराने में सहूलियत होती है।

उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रीति कन्नोजिया, निर्मला, सरिता देवी, पूजा सिंह, हरिवंश लाल अखिलेश कुमार मौर्या राम मिलन जायसवाल को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने 25 सितंबर तक जनपद के प्रत्येक सर्वेयर को प्राप्त लक्ष्य 1100 प्लांट का सर्वे करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सर्वेयरों को सम्मानित करते हुए कहा अन्य लोग इनसे प्रेरणा लेते हुए कार्य करें अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और लापरवाही करने वालों को दण्डित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सर्वेयरों को निष्ठा एवं ईमानदारी से समयान्तर्गत कार्य पूर्ण करने की शपथ भी दिलाई।

परियोजना निदेशक ने सर्वेयरों को प्रशिक्षित करते हुए बताया कि निर्धारित समय अंतर्गत सर्वे पूर्ण हो जाने चाहिए अन्यथा जिन सर्वेयरों द्वारा सर्वे का कार्य पूर्ण नहीं किया जाएगा उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जनपद स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ0 रमेश चंद्र यादव द्वारा डिजिटल क्रॉप सर्वे एप संचालन के लिए सर्वेयरों को लाइव वीडियो एवं सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के आधार पर पीपीटी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम सर्वेक्षण संपन्न करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर अमित कुमार, तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर, समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत, एपीओ ग्राम विकास एवं सैकड़ों सर्वेयर मौजूद रहे। अंत में उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

https://thepoliticsagain.in/himachal-heavy-rains-closed-1359-roads-including-5-nh/हिमाचल : भारी बारिश से 5 NH समेत 1359 ...
04/09/2025

https://thepoliticsagain.in/himachal-heavy-rains-closed-1359-roads-including-5-nh/

हिमाचल : भारी बारिश से 5 NH समेत 1359 सड़कें बंद
“हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तबाही नहीं थम रही। बीती रात में भी कई जगह तेज बारिश हुई। प्रदेश में इससे 5 नेशनल हाईवे समेत 1359 सड़कें यातायात को बंद पड़ी है”

शिमला 04 / 09 / 2025 संतोष सेठ की रिपोर्ट

मौसम विभाग ने आज सुबह 10 बजे तक किन्नौर, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी है। अगले कल कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और सिरमौर जिला में यलो अलर्ट दिया गया है।

प्रदेश में इस मानसून सीजन में सामान्य से 46 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है। एक जून से 2 सितंबर के बीच 630.2 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 921.4 मिलीमीटर बादल बरस चुके है।

शिमला में सामान्य से 110% ज्यादा बारिश

शिमला जिला में सामान्य से भी ज्यादा यानी 110% वर्षा हो चुकी है। इस अवधि में 532.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश की तुलना में इस बार 1117.6 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं।

कुल्लू में नॉर्मल से 107% अधिक वर्षा

कुल्लू जिला में भी सामान्य से 107 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। कुल्लू में 462.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश के मुकाबले 957.6 मिलीमीटर बारिश हो गई है। बिलासपुर में 76 प्रतिशत अधिक, सोलन 75%, ऊना 78%, सिरमौर 49%, मंडी 69%, किन्नौर 39%, कांगड़ा 18%, हमीरपुर 53% और चंबा में सामान्य से 38 प्रतिशत अधिक वर्षा हो चुकी है।

3525 करोड़ की संपत्ति नष्ट

इस भारी बारिश के कारण 3525 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति नष्ट हो चुकी है। मानसून सीजन में 341 लोगों की मौत, 41 लोग लापता, 917 मकान पूरी तरह जमींदोज और 3580 मकान को आंशिक नुकसान हो चुका है।

Address

Jahagirabad Jaunpur
Jaunpur
222002

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The politics again posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share