
03/07/2025
देख रहे हो भाया ( भारत की गरीब जनता )
अनिल अंबानी ने 31580 करोड़ का बैंक फ्राड किया है। स्टेट बैंक ने कहा है कि कई बैंकों से लोन लेकर उसका इस्तेमाल ग़लत कामों में किया।
इस पर कितने लोग बहस करेंगे कि इतने पैसे से भारत की सभी यूनिवर्सिटी, IIT, कॉलेज की फीस माफ हो सकती थी, सैंकड़ों कालेजों का बजट निकल आता लेकिन जनता होश में ही नहीं है।