अपना जौनपुर

अपना जौनपुर Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from अपना जौनपुर, Video Creator, Jaunpur.

जहां होती है सिर्फ और सिर्फ जौनपुर की बात!
वह #जौनपुर, जो कभी ज्ञान का गढ़ था, आज भी अपनी बुद्धिमत्ता, संस्कृति और ऐतिहासिक विरासत के लिए जाना जाता है और आगे भी गौरवशाली बना रहेगा।

सम्मान का गढ़ बना रहेगा! 🚩

31/10/2025

Bhabhi Ka Viral Dance | me hai ye Sabhi | |

29/10/2025

हमारे बुजुर्गो की संपत्ति इसी में चली गई |

29/10/2025

दोंनो में बढिया वाला डांस कौन किया है |

28/10/2025

| | | देसी बैंड पर नागिन धुन पर डांस कैसा लगा |

24/10/2025

#कमाल की जादूगरी है इन दोनों #भाइयों की उंगलियों में |

22/10/2025

आपने ऐसा ढोलक और बुलबुलतरंग जुगलबंदी नहीं सुना होगा |
| |

21/10/2025

20/10/2025

जौनपुर में आज आपने किस मूल्य पर पेट्रोल और डीजल भरवाया ?

11/10/2025

#केराकत #रोहिंग्या के नाम #मतदाता सूची में होने का आरोप
केराकत। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप प्रधान पासी ने #उपमुख्यमंत्री है। बृजेश पाठक एक पत्र पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बड़ा मामला का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की गई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विकास खंड #मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत मुरकी के मजरा गुलजार नगर में करीब 200 से अधिक रोहिंग्या और #बांग्लादेशी #घुसपैठिए. वर्षों से रह रहे हैं, जिनके नाम गांव की मतदाता सूची में दर्ज हैं।

आरोप है कि इन संदिग्ध लोगों को #प्रधानी चुनाव में वोट देने के लिए वोटर बनाया गया। उन्होंने कहा कि यह मामला केवल कानून का उल्लंघन नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा है। इस संबंध में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने कहा कि उनसे किसी ने इस तरह की कोई शिकायत नहीं की है।

आप बताये आखिर करे तो क्या करे |
09/10/2025

आप बताये आखिर करे तो क्या करे |

आखिरकार गणित ने क्या कहा होगा 🤣🎧🫵🫵🫵
07/10/2025

आखिरकार गणित ने क्या कहा होगा 🤣🎧🫵🫵🫵

 #कालका एक्सप्रेस के इंजन से फर्जी लोको  #पायलट गिरफ्तार, पास में लाल-हरी झंडी और लॉग बुक भी मिलीइटावा रेलवे स्टेशन पर क...
06/10/2025

#कालका एक्सप्रेस के इंजन से फर्जी लोको #पायलट गिरफ्तार, पास में लाल-हरी झंडी और लॉग बुक भी मिली

इटावा रेलवे स्टेशन पर कालका #एक्सप्रेस के इंजन से एक फर्जी #लोको पायलट गिरफ्तार किया गया है. लोको पायलट की यूनिफॉर्म, गले में रेलवे का आईडी कार्ड और हाथ में लाल व हरी झंडी लिए यह युवक असली ड्राइवर की तरह इंजन में बैठा था. असली लोको पायलट को कुछ शक हुआ तो उसने उसकी ‘नौकरी के नाटक’ को पकड़ लिया.

क्यों बना 'फ़र्ज़ी लोको पायलट'?
जांच में पता चला कि गिरफ्तार युवक का नाम #आकाश कुमार है और वह फिरोजाबाद जिले के कौसल्या नगर का रहने वाला है. वह केवल दसवीं तक पढ़ा है, लेकिन पिछले दो साल से खुद को लोको #पायलट बताकर ट्रेनों में सफर कर रहा था. उसके पास से जो सामान बरामद हुआ, उसमें लोको पायलट की यूनिफॉर्म, एक नकली आईडी कार्ड, नेमप्लेट, फ्लैग्स और एक लॉगबुक भी शामिल थी. उसने बताया कि वह अक्सर ट्रेन का किराया बचाने के लिए फर्जी लोको पायलट बनता था.

दो साल से कर रहा था सफर
आकाश ने कबूला कि वह पिछले दो वर्षों से अलग-अलग ट्रेनों के इंजनों में सफर करता आ रहा है. कभी एक्सप्रेस तो कभी पैसेंजर ट्रेनों में बैठ जाता. चूंकि उसकी वर्दी और आईडी कार्ड देखने में असली जैसे लगते थे, इसलिए किसी ने उस पर शक नहीं किया.

रेलवे सुरक्षा पर खतरे की घंटी
GRP अधिकारियों का कहना है कि यह मामला महज किराया बचाने की ट्रिक नहीं हो सकती. हो सकता है कि इसके पीछे किसी बड़े गिरोह का हाथ हो, जो बेरोजगार युवाओं से ठगी कर रहा हो. रेलवे सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यह युवक असली ड्राइवर की जगह ट्रेन चलाने लगता तो यह हजारों यात्रियों की जान से खिलवाड़ होता.

जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि युवक को जेल भेज दिया गया है और अब यह जांच की जा रही है कि उसके पीछे कोई संगठित गिरोह है या नहीं.

Address

Jaunpur
222142

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अपना जौनपुर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category