Himachal Tehalaka News

Himachal Tehalaka News Electronic media, news channel

लठियानी डैम में मिला शव कोई पहचान-पत्र नहींयदि कोई भी व्यक्ति इन्हें पहचानता हो तो कृपया बंगाणा पुलिस स्टेशन से संपर्क क...
22/07/2025

लठियानी डैम में मिला शव कोई पहचान-पत्र नहीं
यदि कोई भी व्यक्ति इन्हें पहचानता हो तो कृपया बंगाणा पुलिस स्टेशन से संपर्क करें

हमीरपुरी मुंडा यूटयूबर चंचल शर्मा हमीरपुर से मण्डी के सराज जरोल जनजहली थुनाग के बाढ़ पीड़ितों के लिए आवश्यक राहत सामग्री...
22/07/2025

हमीरपुरी मुंडा यूटयूबर चंचल शर्मा हमीरपुर से मण्डी के सराज जरोल जनजहली थुनाग के बाढ़ पीड़ितों के लिए आवश्यक राहत सामग्री लेकर पहुंचे। जनजहली के स्कूल के बच्चों को कापी पेंसिल बांटी
। इस कार्य में हमीरपुर के महीला मण्डल युवा मण्डल व टीम के चिराग और गांव वासियों ने बहुत योगदान दिया। मैहरे बड़सर से भी आर्य समाज संस्था ने मण्डी के लिए आवश्यक राहत सामग्री भेजी। इस योगदान के लिए हम इन सभी का दिल से धन्यवाद करतें हैं।मिडीया व पत्रकार भाईयों का सहयोग के लिए धन्यवाद करतें हैं।

22/07/2025

जनता ने आवश्यक राहत सामग्री बच्चों के माध्यम से भेजीं।हम सभी आम जनता के सदैव ऋणी रहेंगे। बच्चों के इस कार्य की सभी ने बहुत सरहाना की।

बड़सर उपमंडल के बिरसवीं गांव में करवाई जा रही है मूर्ति स्थापना !
22/07/2025

बड़सर उपमंडल के बिरसवीं गांव में करवाई जा रही है मूर्ति स्थापना !

बड़सर बाजार पहुंचा शिव काबड़ सेवा संघ भोले का काफिला !
22/07/2025

बड़सर बाजार पहुंचा शिव काबड़ सेवा संघ भोले का काफिला !

22/07/2025

बड़सर बाजार में पहुंचा शिव काबड़ सेवा संघ भोले का काफिला ..

22/07/2025

कावड़ सेवादल नादौन का चामुखा में भव्य स्वागत, हरिद्वार से गंगाजल लाकर चामुखा महादेव में किया जलाभिषेक

21/07/2025

132 करोड़ की बड़सर, सतलुज उठाऊ पेयजल योजना को लेकर ठेकदार छनकार सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 👇👇👇

21/07/2025

‘बाढ़ और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानांे से रहें दूर’
लगातार बारिश को देखते हुए डीसी अमरजीत सिंह ने की अपील
हमीरपुर में अभी तक हो चुका है 81.61 करोड़ रुपये का नुक्सान

हमीरपुर 21 जुलाई। जिले के अधिकांश क्षेत्रों में रविवार रात से हो रही बारिश को देखते हुए उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी जिलावासियों से ऐहतियात बरतने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इसके अलावा लारजी बांध और पंडोह बांध से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। इसको देखते हुए सुजानपुर और नादौन उपमंडल के निचले क्षेत्रों के लोग ब्यास नदी के पास न जाएं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में जिले की अन्य खड्डों और नालों तथा भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें।

उपायुक्त ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है। उन्होंने बताया कि इस मॉनसून सीजन के लगभग एक महीने के दौरान ही जिला हमीरपुर में सरकारी और निजी संपत्ति के नुक्सान का आंकड़ा 81.61 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।


सोमवार दोपहर तक जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में प्राप्त नुक्सान के आंकड़ों के अनुसार अभी तक मॉनसून सीजन के दौरान जिला में जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 46.75 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 32.64 करोड़, बिजली बोर्ड को 74.51 लाख और शिक्षा विभाग को 23.18 लाख रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 18.06 लाख रुपये और कृषि विभाग ने 1.15 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है।
4 कच्चे मकान ध्वस्त हुए हैं, जिससे लगभग 4.50 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। 18 अन्य कच्चे मकानों और 9 पक्के मकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है, जिससे लगभग 17.61 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है। जिले भर में 65 डंगे भी गिरे हैं, जिनमें लगभग 58.61 लाख रुपये की क्षति हुई है। 37 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 21 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजें, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।

21/07/2025

हिमाचल प्रदेश के 5 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट
कमेंट में खबर

21/07/2025

सावन माह के पहले सोमवार के दिन आप भी लगाइए ?भसांगो महादेव के चरणों में अपनी हाजिरी!!!

15 वर्ष की उम्र में पूरी दुनिया टीमों में से " BEST LIBERO " के खिताब से नवाज़े गए बिलासपुर के शबाद गौतम।* थाईलैंड में च...
20/07/2025

15 वर्ष की उम्र में पूरी दुनिया टीमों में से " BEST LIBERO " के खिताब से नवाज़े गए बिलासपुर के शबाद गौतम।
* थाईलैंड में चल रहे " UNDER 16 ASIAN MEN'S VOLLEYBALL CHAMPIONSHIP " में भारत की टीम ने कांस्य पदक जीता।

Address

Jawala Mukhi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Tehalaka News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himachal Tehalaka News:

Share