Fatehpur halchal फतेहपुर हलचल

Fatehpur halchal फतेहपुर हलचल Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fatehpur halchal फतेहपुर हलचल, Media/News Company, Jawali.

फतेहपुर हलचल चैनल , मददगार विडियो बनाता है जो की आपकी परेशानीयों से संबंधित हो सकती है जायदा जानकारी हेतु करे सम्पर्क हम आपकी सहायता मे हमेशा तैयार है +918278725550

09/10/2025

फतेहपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के भरे जाएंगे 7 पद,13 अक्तूबर को होंगें साक्षात्कार*

नूरपुर,9 अक्तूबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर कार्यालय के अंतर्गत उपमंडल फतेहपुर में आंगनबाड़ी सहायिका के 7 रिक्त पद भरे जाएंगे
इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत छत्तर के आंगनबाड़ी केन्द्र छत्तर झिकला ।।, पंचायत तलाडा के केन्द्र बल्ला, पंचायत खैहर के केन्द्र खैहर जोगियां, पंचायत हटपंग के सकरी।।, पंचायत बतराहण के दर्ड, पंचायत मिन्ता के उप्परली भटोली व पंचायत रैहन- । के आंगनबाड़ी केन्द्र चूहे का तालाब में सहायिकाओं के 7 पद भरे जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 13 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे उपमंडल अधिकारी (न.) फतेहपुर के कार्यालय में आयोजित होंगे। पात्र उम्मीदवार 10 अक्तूबर तक बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के कार्यालय में आवेदन जमा करवा सकते हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। प्रार्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता जमा दो उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वार्षिक पारिवारिक आय 50 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार उसी क्षेत्र की स्थायी निवासी महिला हो और संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र में निवास करती हो।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।
-0-

09/10/2025

खेतों की रखवाली हेतु ढूंढ लिया चौकीदार, किसानों के लिए है यह खास विडियो

पुलिस चौकी रे प्रभारी के नेतृत्व में लाखों के आभूषण डूडं परिवार के किए हवाले
06/10/2025

पुलिस चौकी रे प्रभारी के नेतृत्व में लाखों के आभूषण डूडं परिवार के किए हवाले

04/10/2025

दशहरा पर्व जखवड़ का भव्य कार्यक्रम की विशेष रिपोर्ट

04/10/2025

पौंग डैम से 50000 क्यूसेक पानी छोड़ने की सूचना प्राप्त मंड क्षेत्र में एक बार फिर मंडराया खतरा।

पोंग डैम से पानी छोड़ने की एक बार फिर से तैयारी की जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि 50000 क्यूसेक 4 तारीख को छोड़ा जा...
03/10/2025

पोंग डैम से पानी छोड़ने की एक बार फिर से तैयारी की जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि 50000 क्यूसेक 4 तारीख को छोड़ा जा रहा है

02/10/2025

आदर्श राम लीला क्लब जाखबढ मे दशहरे के पर्व पे विशेष रिपोर्ट

01/10/2025

बडूखर रियाली रोड़ के कैसे है हालात?
रोड़ बन्द होने पर कैसे होती थी नदी पार?
अब तक की सबसे बड़ी अपडेट क्या है?
देखें विशेष रिपोर्ट

01/10/2025

खन्नी में खनन की तस्वीर, दोबारा खनन माफिया हुआ सक्रीय।
हिमाचल प्रदेश पुलिस कार्रवाई की अपील करते दिखाई दिए स्थानिक नागरिक

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.09.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवा...
30/09/2025

जिला पुलिस नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30.09.25 को नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना डमटाल के अधीन मुकाम शमशान घाट छन्नी नजद चक्की खडड में गश्त के दौरान पवन कुमार पुत्र गुरभजन निवासी गांव व डा० छन्नी तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा की स्कुटी न० HP97 A 5987 की चैंकिग के दौरान 10.85 ग्रांम हीरोईन/विटटा एक डिजिटल तराजू व 1200/- रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर आरोपी पवन कुमार उपरोक्त को गिरफतार करके अभियोग संख्या 124/25 दिनांक 30.09.25 अधीन धारा 21,25 ND&PS Act पंजीकृत किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

उपरोक्त अभियोग की जांच में यह पाया गया है कि आरोपी पवन कुमार उपरोक्त एक कुख्यात नशा तस्कर है जिस पर अन्य भी अभियोग दर्ज है जिनका विवरण इस प्रकार से है।

FIR No. 123/22 dated 01.08.22 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal. (Recovery 65.39 Grams He**in)

FIR NO. 101/23 dated 21.06.23 u/s 21 ND&PS Act PS Damtal (Rec. 9.74 Grams He**in)

FIR No.277/18 dated 12.10.18 u/s 22 ND&PS Act PS Indora (Rec. 203 Capsules)

FIR No. 66/25 dated 18.05.25 u/s 21,29 ND&PS Act PS Damtal (Rec. 10.02 Grams

30/09/2025

अनाज मंडी रियाली के बारे में ख़ास जानकारी कब होगी अनाज मंडी शुरू?
कौन कौन से कार्य हुए पूर्ण अब किस बात की रही कमी?
सम्पूर्ण जानकारी सहित विशेष रिपोर्ट

Address

Jawali

Telephone

+918278725550

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehpur halchal फतेहपुर हलचल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehpur halchal फतेहपुर हलचल:

Share