Newbihar Times न्यूबिहार टाइम्स

  • Home
  • Newbihar Times न्यूबिहार टाइम्स

Newbihar Times न्यूबिहार टाइम्स दिन भर की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे हमारे साथ न्यूबिहार टाइम्स

12/09/2025

#जहानाबाद नगर थाना अध्यक्ष की विदाई पर ,😭 रो पड़ा नगर थाना के एक एक पुलिस कर्मी..भावभीनी विदाई यादगार* #जहानाबाद

12/09/2025

जहानाबाद के एक शख्स ने हिन्दू को गाली दिया, हिन्दू चोर है? आपकी राय क्या है? #हिन्दू #जहानाबाद #बजरंगदल

दुर्गा पूजा को लेकर समन्वय समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर हुई चर्चाजहानाबाद से चन्दन कुमार...
12/09/2025

दुर्गा पूजा को लेकर समन्वय समिति ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

जहानाबाद से चन्दन कुमार कि रिपोर्ट

जहानाबाद, दिनांक 12 सितम्बर 2025:
आगामी दुर्गा पूजा व विसर्जन को लेकर आज दुर्गा पूजा समन्वय समिति ने जहानाबाद जिलाधिकारी महोदया को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। बैठक में लिए गए निर्णयों से बताया गया कि विसर्जन का परंपरागत रूट ही मान्य रहेगा और सभी प्रतिमाओं का विसर्जन दक्षिणी कृत्रिम तालाब के स्वच्छ जल में विधिपूर्वक कराया जाएगा।

ज्ञापन में पूरे नगर परिषद क्षेत्र की साफ-सफाई, मुख्य गलियों व सड़कों की आवश्यक मरम्मत व ढलाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व बिजली की समस्याओं से संबंधित अपनी मांगें रखी गईं। समिति ने बताया कि नगर क्षेत्र की सभी 28 पूजा समितियां अपने-अपने क्षेत्रों में भव्य पंडाल व आकर्षक लाइटिंग के साथ माता जगदम्बा की दिव्य प्रतिमा स्थापित करेंगी।

बैठक में 2016 से 2018 के बीच महिलाओं के साथ हुई ब्लेडमारी की घटनाओं और 2019 के विसर्जन यात्रा के दौरान पथराव की घटनाओं पर चर्चा की गई। समिति ने जिलाधिकारी से आग्रह किया कि सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। साथ ही समिति ने 2019 के बाद से लगातार मिल रही अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी महोदया ने सभी दुर्गा पूजा पंडाल व मार्गों में CCTV कैमरा व ड्रोन से निगरानी बढ़ाने तथा मेटल डिटेक्टर से सघन जांच के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य मेला क्षेत्र ठाकुरबाड़ी को वन-वे रखने और बड़ी देवी जी के दर्शनार्थियों के लिए अंबेडकर नगर होकर महिला थाना रोड से मेला से बाहर निकलने का रास्ता निर्धारित किया गया।

इस बार विसर्जन मार्ग में बड़ी देवी जी का दर्शन हर घर के सामने नहीं हो सकेगा। इसके लिए कुछ स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहाँ रथ कुछ समय के लिए रोका जाएगा और श्रद्धालु वहीं जाकर विदाई पूजन कर सकेंगे।

नवरात्र के दौरान मांस-मछली की बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाने का निर्णय लिया गया, जिसका प्रचार नगर परिषद की ओर से प्रचार-गाड़ी द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा सभी मास्क लाइटों की मरम्मत और खुले नालों को ढक्कनों से बंद करने का भी निर्देश दिया गया।

ज्ञापन सौंपने वालों में दुर्गा पूजा समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर, संयोजक मुकेश भारद्वाज, सचिव विजय सत्कार, महासचिव संतोष चंद्रवंशी, वीरभद्र उर्फ गप्पु,उपाध्यक्ष रिजु साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, रामकुमार जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

https://youtu.be/0B_GV82Bntg?si=gkmBJQak9woJgqGb*जहानाबाद नगर थाना अध्यक्ष की विदाई पर ,😭 रो पड़ा नगर थाना के एक एक पुलि...
12/09/2025

https://youtu.be/0B_GV82Bntg?si=gkmBJQak9woJgqGb

*जहानाबाद नगर थाना अध्यक्ष की विदाई पर ,😭 रो पड़ा नगर थाना के एक एक पुलिस कर्मी..भावभीनी विदाई यादगार*

*चन्दन कुमार*

#जहानाबाद नगर थाना अध्यक्ष की विदाई पर , रो पड़ा नगर थाना के एक एक पुलिस कर्मी..भावभीनी विदाई यादगार!DISCLAIMER: As per 3rd Section of Fair use ...

जहानाबाद एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बच्चों के बी...
10/09/2025

जहानाबाद एस एन सिन्हा कॉलेज, जहानाबाद में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत मनोविज्ञान की छात्रा श्रुति कुमारी के द्वारा किया गया उसके पाश्चात विभागाध्यक्ष डॉ शशिधर गुप्ता ने अभिवादन किया और प्राचार्य महोदय के द्वारा वृक्षारोपण करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई और पौधा देकर सम्मानित किया। एक संक्षिप्त चलचित्र का प्रदर्शन किया गया।कार्यक्रम का परिचय विभाग के अध्यक्ष डॉ शशिधर गुप्ता के द्वारा दिया गया। उसके पाश्चात IQAC कॉर्डिनेटर डॉ सुबोध कुमार झा ने संबोधित किया और कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि लोग आपस में बातचीत शुरू करे ताकि समाज में जागरूकता बढ़े।उनके अनुसार जो व्यक्ति जिंदगी से निराश हो जाते है ऐसे व्यक्ति आत्महत्या करने की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं। बच्चों का ज्यादा मार्क्स के प्रति बढ़ता रुझान भी आत्महत्या का कारण है। अभिभावकों का बच्चों के प्रति बढ़ती उम्मीदें जिसके कारण भी बच्चों में आत्महत्या बढ़ी हैं। उन्होंने परिस्थितियों को समझने एवं नकारात्मकता को दूर करने संबंधित बातें कही। एक अन्य वक्ता डॉ अख्तर रोमानी ने बताया कि लोग सामाजिक समस्याओं के वजह से आत्महत्या कर लेते हैं जो चिंतनीय है।तत्पश्चात प्राचार्य महोदय का संबोधन हुआ एवं उन्होंने आत्महत्या के कारणों पर प्रकाश डाला और उसके निदान के बारे मे बताया ।भौतिक सुविधाओं के प्रति आकर्षण, संयुक्त परिवार का नहीं होना आत्महत्या का प्रमुख कारण है। इसके पश्चात मनोविज्ञान विभाग के छात्रों एवं छात्राओं ने अपने विचार प्रकट किए जिसमें मेहविश निगार, प्रहलाद कुमार, सुरुचि कुमारी एवं गुड़िया कुमारी ने भाग लिया। इन सभी प्रतिभागियों ने आत्महत्या एवं उसके कारण और उसके रोकथाम पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इसके पश्चात समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ हर्षवर्धन ने अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने बतलाया कि आत्महत्या न केवल एक मनोवैज्ञानिक घटना है बल्कि यह एक सामाजिक घटना भी है उन्होंने प्रख्यात समाजशास्त्री एमिल दुर्खीम के आत्महत्या संबंधी विचारों को प्रस्तुत किया एवं आधुनिक समय में होने वाले आत्महत्याओं के कारणों एवं उनके निदान पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सुनील कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा, मोहम्मद इंतखाब आलम, कुमकुम कुमारी, डॉ ज्योतिर्मय, डॉ सुमन कुमारी, डॉ सिया शरण, डॉ निमिषा कुमारी, डॉ यास्मीन बानो, डॉ रूपम कुमारी, डॉ कविंद्र भगत, डॉ राज कुमार मिश्रा, मोहम्मद अनवर हुसैन, डॉक्टर शंभू सिंह, बृजेश कुमार, राजीव नयन, विकास कुमार, मोहम्मद सिराज, अलबेला, मोहम्मद शमीम, सहित रंजय, सोमेश, आदि शिक्षेतर कर्मी उपस्थित रहे।

जहानाबाद  सतेन्द्र नारायण  सिन्हा कालेज  में हिन्दी  पखवारा  मनाया जा रहा है 4/9/2025 को श्रुतिलेख प्रतियोगिता  हुआ था इ...
10/09/2025

जहानाबाद सतेन्द्र नारायण सिन्हा कालेज में हिन्दी पखवारा मनाया जा रहा है 4/9/2025 को श्रुतिलेख प्रतियोगिता हुआ था इस पखवारे मे दुसरी प्रतियोगिता बचचों के द्वारा काविता पाठ हुआ जिसमे कई बच्चों ने भाग लिया हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ ज्योतिर्मय हमारे निर्णायक मंडली अर्थशास्त्र के विभाग अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा राजनीति शास्त्र विभाग की कुमकुम कुमारी और इंतखाब आलम ने अपना निर्णय दिया इस काव्य पाठ का परिणाम 19 तारीख को घोषित किया जाएगा l

जहानाबाद के शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष को मिला राजस्थान में राष्ट्रीय सम्मान।----------------------------------शब्दाक्षर के ती...
09/09/2025

जहानाबाद के शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष को मिला राजस्थान में राष्ट्रीय सम्मान।
----------------------------------
शब्दाक्षर के तीन दिवसीय कार्यक्रम में शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष को राष्ट्रीय सम्मान मिला। विदित हो कि झुंझुनू राजस्थान में राष्ट्रीय काव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारत के 25 राज्यों एवं 165 जिलों से आये शब्दाक्षर पदाधिकारियों ने लगातार तीन दिनों तक धुआँधार काव्य पाठ किया। गीत एवं गजलों से गुंजायमान सभास्थल में उपस्थित हजारों की संख्या में रहे श्रोताओं ने खूब तालिया बजाईं एवं कवियों का हौसला बढाया। सावित्री सुमन के गीत "भगवद्गीता पढा करो "पर श्रोता झूम उठे। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि प्रताप सिंह, कार्यक्रम अध्यक्ष गीतऋषि श्री बुद्धिनाथ मिश्र एवं मुख्य अतिथि डा. दयाशंकर जांगिड़ तथा बिहार प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र पद्मनाभ ने साफा पगडी, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर जहानाबाद जिलाध्यक्ष सावित्री सुमन को सम्मानित किया।

जहानाबाद सारे थानेदार को हुआ फेर बदल।जहानाबाद नए नगर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह बने। शकूराबाद में पदस्थापित थे।दिवाकर...
09/09/2025

जहानाबाद सारे थानेदार को हुआ फेर बदल।

जहानाबाद नए नगर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह बने। शकूराबाद में पदस्थापित थे।

दिवाकर विश्वकर्मा बने मखदुमपुर थाना अध्यक्ष।
#जहानाबाद

09/09/2025

जहानाबाद नए नगर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह बने। शकूराबाद में पदस्थापित थे।

दिवाकर विश्वकर्मा बने मखदुमपुर थाना अध्यक्ष।

07/09/2025

जहानाबाद से ऐलान किया पूर्णिया सांसद पप्पू यादव एक बार सत्ता पक्ष cm बना दो मां बहन की आंखों से आशु आ गया तो मेरे पैदास.....? #जहानाबाद #पूर्णिया_मांगे_पप्पू_यादव #राजद #कांग्रेस ंधन Follower

आधारभूत मांगों की पूर्ति हेतु कार्यपालक सहायकों ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी।जहानाबाद से संवा...
07/09/2025

आधारभूत मांगों की पूर्ति हेतु कार्यपालक सहायकों ने जिला पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी।

जहानाबाद से संवाददाता चन्दन कुमार कि रिपोर्ट

जहानाबाद। बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई जहानाबाद ने अपने लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति हेतु आज जिला पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिलाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों की जायज मांगों की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने जिला पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि यदि मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो दिनांक 10 सितंबर 2025 के बाद कार्यपालक सहायक किसी भी कार्य दिवस में दो दिनों का सामूहिक अवकाश लेंगे। साथ ही, यदि इसके बावजूद भी सरकार द्वारा समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल/अनशन करने को बाध्य होंगे।

ज्ञापन सौंपने के समय संघ के सदस्य अभिषेक, अंशुमान, अभिमन्यु, राजेश सहित अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

संघ के जिला सचिव श्री अभिषेक पाठक एवं कोषाध्यक्ष अंशुमान कश्यप ने बताया कि 07 सितंबर 2025 (रविवार) को जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक शाम 05:30 बजे जिला मुख्यालय स्थित कारगील चौक पर एकत्रित होकर विभिन्न माध्यमों से सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। इसके पश्चात कारगील चौक से अम्बेडकर चौक तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला जाएगा, जिसमें सैकड़ों कार्यपालक सहायक शामिल होंगे।

संघ ने सभी से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन में भाग लेने की अपील की है।

#जिला_प्रशासन_जहानाबाद #जहानाबाद # #बिहाराजयकारपालकसहायकसेवासंघ

शिक्षक सम्मान समारोह वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है महर्षि विद्या पीठ में शिक्षक सम्मान समारोह का ह...
05/09/2025

शिक्षक सम्मान समारोह वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है

महर्षि विद्या पीठ में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन !

जहानाबाद। बच्चों का भविष्य गढ़ने के साथ-साथ उन्हें सामाजिक रूप से जोड़ने के लिए पूरी निष्ठा और लग्न के साथ समर्पित रहने वाले का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। शुक्रवार को शहर के उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक सहित जिले के कई शिक्षाविद और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। महर्षि विद्या पीठ के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर इस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी, जेडीयू बिहार प्रदेश सचिव निरंजन कुमार केशव, शिक्षाविद् डा. रविशंकर शर्मा, पत्रकार सन्तोष श्रीवास्तव, प्रो. कृष्णा मुरारी, मुसर्रफ पालवी, विद्यालय निदेशक साकेत रौशन, अजीत कुमार, प्राचार्या सोनाली शर्मा सहित कई शिक्षाविद् पत्रकार मौजूद थे। इस सम्मान समारोह की शुरूआत डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस सम्मान समारोह के अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनीष चंद्र चौधरी ने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो शिक्षकों को अपना कार्य पूरी निष्ठा से करना होगा। तभी देश की अच्छी तस्वीर उभर सकती है। इसलिए शिक्षकों का सम्मान करना हमारा पहला दायित्व है। जिला परिषद अध्यक्ष रानी कुमार ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा है, गुरु का महत्व हम सभी के जीवन में सर्वोपरि है, इसीलिए उनका सम्मान करना बहुत जरूरी है। क्योंकि शिक्षक सम्मान समारोह वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है। विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक हैं, उनके बिना अच्छी शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस सम्मान समारोह में सम्मान पाकर सभी शिक्षकों में उत्साह देखा गया। इस सम्मान समारोह में विद्यालय के निदेशक साकेत रौशन के अलावा प्राचार्य सोनाली शर्मा, शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, शिक्षक हिमांशु शर्मा, आदित्य कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newbihar Times न्यूबिहार टाइम्स posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newbihar Times न्यूबिहार टाइम्स:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share