22/10/2025
Jehanabad जन मुक्ति आंदोलन के केंद्रीय कार्यालय डॉ विनयन आश्रम ग्राम नवादा में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 मे जन मुक्ति आंदोलन की भूमिका के संबंध मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें जन मुक्ति आंदोलन के महासचिव हरिलाल प्रसाद सिंह जन मुक्ति आंदोलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल कुमार राय ,संत प्रसाद, एवं जनमुक्ति आंदोलन के केंद्रीय समिति के सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया प्रेस वार्ता के माध्यम से यह कहा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी संगठन देश में बहुत ही खतरनाक खेल-खेल रहे हैं जमीन खदानें ,जंगल, सार्वजनिक संस्थाएं पूंजीपति मित्रों के हवाले की जा रही है तथा देश में संवैधानिक ढांचे को खत्म करने की साजिश कर रही है बिहार में पिछले 20 वर्षों से बिहार की सत्ता पर काबिज वर्तमान एन डी ए गठबंधन की सरकार सारे पैमाने पर विफल साबित हुई है इसलिए जन मुक्ति आंदोलन बिहार की जनता से अपील करता है कि फासीवादी सांप्रदायिक पूंजीवादी, एन डी ए गठबंधन को परास्त करने और बिहार में गरीब मेहनत की सरकार बनाने के लिए महागठबंधन कांग्रेस राजद, बाम, गठबंधन को एक जुट होकर अपना वोट जरूर दें लेकिन यदि वह उम्मीदवार जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं देकर अपने स्वार्थ और भ्रष्टाचार में ही लिप्त रहे हैं तो ऐसे उम्मीदवार को जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं दे और उनका बहिष्कार करें । उनकी जगह स्वच्छ छवि के जन पक्षी निर्दलीय या राजग को छोड़कर किसी अन्य उम्मीदवार को अपना वोट देकर जिताए ।जन मुक्ति आंदोलन किसी गठबंधन या दल का आंख बंद कर समर्थन करने की अपील नहीं करता काफी सोच विचार कर अपना वोट सही उम्मीदवारों को देने की अपील करता है हां फासीवादी विचारधारा के पोषक भाजपा गठबंधन व उनके किसी सहयोगी दल को वोट नहीं देने की अपील जरूर करता है इस कार्यक्रम में जन मुक्ति आंदोलन के रविंद्र कुमार शमशाद आलम, मुस्ताक अहमद, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील कुमार छात्र मोर्चा के अध्यक्ष कुणाल कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया