25/12/2025
Rahul Trophy Season–3 (2025) का भव्य समापन, खेल के साथ भावनाओं का संगम
Rahul Trophy Season–3 (2025) का सफल आयोजन एवं भव्य समापन आज जहानाबाद एरोड्रम मैदान में संपन्न हुआ। यह टूर्नामेंट न केवल क्रिकेट प्रतियोगिता रहा, बल्कि स्वर्गीय राहुल कुमार जी की स्मृति, उनके खेल प्रेम और युवाओं के प्रति उनके सपनों को जीवंत रखने का माध्यम बना।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई, तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर जहानाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष, एक समर्पित खिलाड़ी एवं सच्चे एथलीट स्वर्गीय राहुल कुमार जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।इस टूर्नामेंट में जहानाबाद विधायक श्री राहुल शर्मा जी, स्वर्गीय राहुल कुमार जी की भाभी एवं जिला परिषद सदस्या श्रीमती आभा रानी जी तथा उनके पिता श्री विजय मंडल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। विधायक श्री राहुल शर्मा जी ने स्वर्गीय राहुल कुमार जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा टूर्नामेंट के आयोजन और राहुल जी के व्यक्तित्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
जिला परिषद सदस्या श्रीमती आभा रानी जी ने अपने भावुक संबोधन में फ्रेंड्स ऑफ़ राहुल फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए राहुल जी के खेल प्रेम, अनुशासित जीवन, परिवार के प्रति उनके स्नेह और मित्रों के प्रति उनके समर्पण को याद किया, जिससे उपस्थित खेल प्रेमियों की आँखें नम हो गईं।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन कर रहे फ्रेंड्स ऑफ़ राहुल फाउंडेशन के सदस्य श्री शुभम् राज ‘मीठू’ जी ने कहा कि राहुल जी के पिता श्री विजय मंडल जी का कार्यक्रम में उपस्थित होना अपने आप में अत्यंत भावुक और सुखद क्षण है। उन्होंने अपने प्रिय साथी राहुल को याद करते हुए बताया कि किस प्रकार वे अपने मित्रों को एकजुट रखते थे और खेल के माध्यम से सबको जोड़ते थे, जिसने उपस्थित सभी खेल प्रेमियों के दिलों को छू लिया।