बेला बिर्रा- पंचयात

बेला बिर्रा- पंचयात पंचायती चुनाव - और क्षेत्र का अब तक का ?

बेला बिर्रा- पंचयात भाग –2 के पंचायत समिति Putush Sharma भईया जी एवं भाभी की शादी के 19 वें सालगिरह की ढेर सारी बधाई एवं...
12/06/2025

बेला बिर्रा- पंचयात भाग –2 के पंचायत समिति Putush Sharma भईया जी एवं भाभी की शादी के 19 वें सालगिरह की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।💐
आपके सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।

🎂🌺❤️Happy Marriage Anniversary❤️💐
💐Bhaiya & Bhabhi 🌺

30/05/2025

अपने पंचायत में विभिन्न जगहों पर शिविर लगा कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा हैं। 70 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति को सिर्फ आधार कार्ड से बनाया जा रहा हैं।

बेला बिर्रा- पंचयात के मुखिया रूबी देवी जी के सहयोग से मुखिया प्रतिनिधि रुदल यादव जी के द्वारा अपने पंचायत के युवाओं के ...
13/04/2025

बेला बिर्रा- पंचयात के मुखिया रूबी देवी जी के सहयोग से मुखिया प्रतिनिधि रुदल यादव जी के द्वारा अपने पंचायत के युवाओं के लिए आने वाली विभिन्न बहालीओं को देखते हुए । पंचायत के बच्चों को हौसला बढ़ाने के लिए High jump करने के लिए गद्दा समर्पित किए।
साथ हीं उन्होंने उद्धघाटन करते हुए कहा कि भविष्य में आगे जो भी जरूरत पड़ेगी हम आप सभी के साथ है । साथ हीं युवाओं को शुभकामना देते हुए बोले कि आप लोग आगे बढ़ें और नौकरी लेकर गांव पंचायत का नाम रौशन करें।
सभी युवाओं में चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। बहुत से युवाओं का कहना था कि युवाओं के प्रति इतना ध्यान और इतनी गहरी लगाव रुदल यादव जी के लिए हम लोगों के दिल में इनके प्रति हमेशा मान सम्मान बना रहेगा। इसके लिए इनको बहुत बहुत धन्यवाद।🙏
उपस्थित युवा साथी – शिबू ठाकुर, रौशन कुमार, अनिल यादव , सुरेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, मोहन कुमार ,ऋतिक कुमार, सरगम कुमार , सौरव,कमलेश, मोहन , रवि, सचिन , और भी कई साथी बेला बिर्रा- पंचयात के लोग उपस्थित रहे।


Thakur 'नाई ' समाज बिहार Putush Sharma Er Santosh Kumar Satish Kumar Nitish Kumar Tejashwi Yadav Shibu Kumar Pankaj Prasad Yadav

❤️🙏छठ घाट🌺विभिन्न तस्वीरें। 🙏💐 #चैतछठ  #बिहार  #छठपूजा  #छठ
04/04/2025

❤️🙏छठ घाट🌺विभिन्न तस्वीरें। 🙏💐

#चैतछठ #बिहार #छठपूजा #छठ

04/04/2025

बेला बिर्रा- पंचयात के ग्राo–बेला निवासी अजीत शर्मा उर्फ गोरे लाल शर्मा जी के द्वारा बिर्रा में सूर्य मंदिर निर्माण करने के लिए अपने तरफ से बिर्रा मंदिर कमिटी के सदस्यों के सामने अपने इच्छा जाहिर किए । जिससे बिर्रा मंदिर कमिटी की ओर से इन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
❤️जय हो छठी मईया ❤️ 🙏

🌺बेला बिर्रा- पंचयात छठ घाट ❤️ ❤️❤️जय हो छठी मईया ❤️ 💐🙏
03/04/2025

🌺बेला बिर्रा- पंचयात छठ घाट ❤️
❤️❤️जय हो छठी मईया ❤️ 💐🙏

बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह को सफल बनाने के लिए बेला बिर्रा- पंचयात के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेल...
02/04/2025

बाबा साहब डॉo भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह को सफल बनाने के लिए बेला बिर्रा- पंचयात के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला स्कूल में साथी सदस्य के साथ पहुंचकर वहां के सम्मानित शिक्षक के साथ आयोजन को लेकर चर्चा हुई। जिसमें स्कूल में आयोजन को लेकर स्कूल के प्रभारी राज कपूर सर शिक्षक रवि सर, टोला सेवक शिक्षक सुनील सर, के तरफ से उचित प्रबंध करने का आश्वासन दिया गया। हर तरह से आयोजन में किसी भी तरह से कमी न रह जाए इसके लिए विशेषकर राज कपूर सर ने आयोजन में उपस्थित सभी छात्र, शिक्षक , एवं सम्मानित ग्रामीणों के लिए भोजन की व्यवस्था का उचित प्रबंध करने के लिए अपने तरफ से उत्सुकता दिखाए।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेला के समस्त शिक्षक को बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
साथ में उपस्थित मोहन कुमार , ऋषि मांझी, शिबू ठाकुर

निवेदक– समस्त ग्रामवासी बेला बिर्रा- पंचयात

छठ के पहले दिन नहाय खाए की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺 💐जय हो छठी मईया🙏 #छठ    #छठपूजा  #चैतछठ  #बिहार  #न्यूज़
01/04/2025

छठ के पहले दिन नहाय खाए की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺
💐जय हो छठी मईया🙏

#छठ #छठपूजा #चैतछठ
#बिहार #न्यूज़

31/03/2025

जरूरी सुचना ✍️
–––––––––––––
14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह मानने और आंबेडकर प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए बेला बिर्रा- पंचयात के बेला गाँव में मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से संविधान निर्माता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर इस बार भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। सर्वसम्मति से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को 30 रुपया परीक्षा शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है।
👉 प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को संविधान प्रति , और प्रतिमा सहित राशि दी जाएगी।
👉 टॉप 10th तक आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
👉साथ हीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को भोजन का व्यवस्था किया जाएगा। जिससे छात्र को परीक्षा के बाद घर जाने की जरूरत नहीं पड़ें और रिजल्ट तक आगंतुक का बात को सुने और बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के बारे में जाने।
बैठक में उपस्थित –अजित कुमार (शिक्षक) , शिबू ठाकुर, रौशन कुमार, मोहन कुमार, जीतू सर , ऋषि मांझी, कुंदन सचिन, सौरव, कमलेश चौधरी, धनंजय मांझी, सुरेंद्र , राहुल, सहित कई साथी सदस्य उपस्थित रहे।
संपर्क सूत्र +91 96938 84370, 88253 01886 091992 82816

30/03/2025

🇮🇳 🇮🇳 🙏💐

जरूरी सुचना ✍️––––––––––––– 14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह  मानने और ...
30/03/2025

जरूरी सुचना ✍️
–––––––––––––
14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह मानने और आंबेडकर प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए बेला बिर्रा- पंचयात के बेला गाँव में मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से संविधान निर्माता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर इस बार भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। सर्वसम्मति से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को 30 रुपया परीक्षा शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है।
👉 प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को संविधान प्रति , और प्रतिमा सहित राशि दी जाएगी।
👉 टॉप 10th तक आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
👉साथ हीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को भोजन का व्यवस्था किया जाएगा। जिससे छात्र को परीक्षा के बाद घर जाने की जरूरत नहीं पड़ें और रिजल्ट तक आगंतुक का बात को सुने और बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के बारे में जाने।
बैठक में उपस्थित –अजित कुमार (शिक्षक) , शिबू ठाकुर, रौशन कुमार, मोहन कुमार, जीतू सर , ऋषि मांझी, कुंदन सचिन, सौरव, कमलेश चौधरी, धनंजय मांझी, सुरेंद्र , राहुल, सहित कई साथी सदस्य उपस्थित रहे।
संपर्क सूत्र +91 96938 84370, 88253 01886 091992 82816

Address

बेला बिर्रा
Jehanabad
804405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बेला बिर्रा- पंचयात posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share