31/03/2025
जरूरी सुचना ✍️
–––––––––––––
14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयंती सामरोह मानने और आंबेडकर प्रतिभा प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने के लिए बेला बिर्रा- पंचयात के बेला गाँव में मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजित किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से संविधान निर्माता के जन्मदिन के उपलक्ष्य पर इस बार भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष जोर दिया जाएगा। सर्वसम्मति से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को 30 रुपया परीक्षा शुल्क लेने का निर्णय लिया गया है।
👉 प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को संविधान प्रति , और प्रतिमा सहित राशि दी जाएगी।
👉 टॉप 10th तक आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा
👉साथ हीं परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्रों को भोजन का व्यवस्था किया जाएगा। जिससे छात्र को परीक्षा के बाद घर जाने की जरूरत नहीं पड़ें और रिजल्ट तक आगंतुक का बात को सुने और बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर के बारे में जाने।
बैठक में उपस्थित –अजित कुमार (शिक्षक) , शिबू ठाकुर, रौशन कुमार, मोहन कुमार, जीतू सर , ऋषि मांझी, कुंदन सचिन, सौरव, कमलेश चौधरी, धनंजय मांझी, सुरेंद्र , राहुल, सहित कई साथी सदस्य उपस्थित रहे।
संपर्क सूत्र +91 96938 84370, 88253 01886 091992 82816