Learn With Fun

Learn With Fun Study related and blogs

24/08/2025

पत्तों के गिरने का भी एक मौसम पतझड़ होता है पर इंसानों के गिरने का कोई मौसम नहीं होता, उसको जहाँ पर अपना फायदा दिखाई देता है, वही पर गिर जाता है।

“बनारस वो जगह है जहाँ समय थम जाता है और आत्मा मुक्त हो जाती है।”♥️🙏♥️
20/08/2025

“बनारस वो जगह है जहाँ समय थम जाता है और आत्मा मुक्त हो जाती है।”
♥️🙏♥️

19/08/2025

ज़ख़्म दिल के हैं मगर हँसी ओढ़ Rakha है,
लोग पूछें हाल तो कह दूँ—“सब ठीक है”।

हम बच्चे भारत के प्यारे,तिरंगे के रखवाले न्यारे।सीखेंगे, बढ़ेंगे, नाम कमाएँगे,देश का मान बढ़ाएँगे।💟♥️🙏
15/08/2025

हम बच्चे भारत के प्यारे,
तिरंगे के रखवाले न्यारे।
सीखेंगे, बढ़ेंगे, नाम कमाएँगे,
देश का मान बढ़ाएँगे।
💟♥️🙏

10/08/2025

ख़ामोशी बहुत कुछ कहती है,

कान लगाकर नहीं, दिल लगाकर सुनो!!

10/08/2025
10/08/2025

मुझे जितनी आती है संवार दूँगा
ज़िन्दगी है तुम्हारी ज़ुल्फ नहीं है!!

09/08/2025

कुछ हादसे इंसान
को इतना ख़ामोश कर देते हैं कि
ज़रूरी बात कहने का
भी दिल नहीं करता..

09/08/2025

उस हर एक व्यक्ति का शुक्रिया
जिसने मुझे ये एहसास कराया
की कोई किसी का नहीं होता..!💔🥀😢

09/08/2025

दूरियों में ही परखे जाते हैं रिश्ते
वरना आँखों के सामने तो सभी वफादार होते हैं।

09/08/2025

एक पल नहीं लगता
इस दुनिया से बिदा होने में
फिर भी कितना
गुरूर है,
आदमी को आदमी होने में..!!

Address

Jehanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Learn With Fun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Learn With Fun:

Share