Learn With Fun

Learn With Fun Study related and blogs

09/07/2025

नींद भी क्या गजब चीज है,

अगर आ जाये

तो सब कुछ भुला देती है...

और ना आये तो,

सब कुछ याद दिला देती है।

07/07/2025

रंगों में इतने रंग कहाँ,
जितने रंग लोग बदलते है..!!

07/07/2025

कुछ नया लिखने की तलब थी मुझे आज,
फिर सोचा कुछ जिक्र कभी पुराने नहीं होते......!!

07/07/2025

*मदद एक ऐसी घटना है*
अगर करें तो लोग भूल जाते हैं..
और ना करें तो लोग याद रखते हैं..

07/07/2025

दो तरह की *घड़ी* होती है
एक *टाइम* बताती है,
दूसरी *औकात* ...!

07/07/2025

व्यवहारिक नहीं अब दुनिया
व्यवसायिक हो गई है,
संबंध उनसे मधुर हैं
जिनसे मुनाफा अधिक है!

07/07/2025

*विरासत* में मिली है *वफादारी*,
तभी तो *फितरत* में *मक्कारी* नहीं है,
*खुदा* ने रोशन रखा है *चेहरा* हमारा,
क्योंकि हमें *जलने की बीमारी* नहीं है!

07/07/2025

कश्ती है पुरानी मगर दरिया बदल गया,
मेरी तलाश का भी तो जरिया बदल गया,
न शक्ल बदली न ही बदला मेरा किरदार,
बस लोगों के देखने का नजरिया बदल गया।

07/07/2025

दो गुजराती मिलकर 8 करोड़ बिहारियों के वोट का अधिकार छीनने का प्रयास कर रहे हैं !
इन दो गुजरातियों को बिहार , संविधान और लोकतंत्र से सख्त नफ़रत है
~लालू प्रसाद यादव

07/07/2025

धीरे धीरे गरीब बढ़ते जा रहे हैं और सारा धन कुछ अमीरों के साथ में केंद्रित हो रहा है।
✍️ नितिन गडकरी

06/07/2025

कहते है दोस्त बनाना जिन्दगी है
दोस्ती निभाना जिन्दगी है

मगर एक पल के लिये ही सही
दोस्तों की याद आना ही जिन्दगी है!!
🥀💔

06/07/2025

*अब कहाँ स्याही में जज़्बात भिगोए जाते हैं...*

*मशीनी रिश़्ते हैं साहब व्हाट्सएप से ही निभाए जाते हैं...*
♥️🌹

Address

Jehanabad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Learn With Fun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Learn With Fun:

Share