26/09/2025
जहानाबाद में सफल हुआ डिस्को डांडिया नाइट, 25 SEPTEMBER
Host RK INQULABI, host rapper मिस्टर inssen,और JOCKEY MASTER DJ SEM ने बनाया माहौल , जहानाबाद शहर ही नहीं बल्की काफी दूर से लोगों ने आकार डिस्को डांडिया नाइट नवरात्रि के शुभ अवसर पर आयोजन किया गया SRM टीम के द्वारा सफल कार्यक्रम करवा गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग अपने परिवार और कपाल जोड़े के साथ डांडिया खेलते दिखें,
खान बहादुर रोड स्थित मारवाड़ी धर्मशाला जहानाबाद,
मुख्य अतिथि रितेश उर्फ चुन्नू शर्मा (हम पार्टी ) के सचिव , कार्यक्रम समर्थित डॉ. रोहित राज राज डेंटल क्लिनिक, और जिले के गणमन व्यक्ति भी शामिल SRM TEAM के द्वारे हम पार्टी के नेता चुन्नू शर्मा जी को शॉल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ,SRM TEAM ने अवसर पर आये हुए सभी अतिथि टीम के सदस्य कार्यकर्ता सभी को अंग वस्त्र और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है,इस अवसर पर चुन्नू शर्मा ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम जिले में भाईचारा को बढ़ावा देता है दशहरा के मौके पर मैंने यहां पहली बार देखा है इतने बड़े पैमाने पर लोग अपने परिवार के साथ सुरक्षा के साथ यहां डिस्को डांडिया डांस में लुप्त उठा रहे हैं आयोजक का बधाई देते हुए पूरी टीम को शुभकमनाएं दिया, सनी सावन, राजू इंकलाबी मुमताज और SRM टीम के सदस्यों विनीत गुप्ता आशीष गुप्ता , और SRM टीम के सभी सदास्य को बधाई देते हुए कहा आप इस तरह का कार्यक्रम करते रहें, यह हमारा शुभकामनाएं
SRM TEAM के द्वारा आयोजित किया गया डिस्को डांडिया नाइट में इस बार डांस के साथ मस्ती और जहानाबाद के प्रायोजक ने दिल खोलकर अवॉर्ड से भी नमाज, powered by तनिष्क ज्वैलर्स , sponsor by बॉम्बे बाजार ,सिटी मोबाइल, Jaika family restaurant, rich look mens wear के द्वारा आए हुए काई कपल फैमिली को गिफ्ट हैम्पर अवॉर्ड से नवाजा जो की या पहली बार देखा गया है किसी कार्यक्रम में इतने बड़े पैमाने पर लोगों को गिफ्ट दिया जा रहा है लगभाग 25 लोगों को गिफ्ट अवॉर्ड दिया गया,जो शहर में चर्चा का विषय बन चुका है , SRM TEAM सभी स्पॉन्सर को धन्यवाद किया, सरदार जी, टेस्टी फैमिली रेस्टोरेंट, मिल्क पैराडाइज,बिंदु जीरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, urban dance planet, admission point, RK event,और प्रायोजक
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत करने वाले सदस्य को, SRM टीम में अहम भूमिका निभाने वाले,विनीत गुप्ता आशीष गुप्ता ,उत्तम स्किपर, आशीष स्टोरी bachelor Raju, bullet ji, Jahanabad blogger Rebel_99 Jehanabad_with_Aashu Anu Dancer, Misty Paswan,