आशुतोष भक्त रौशन

आशुतोष भक्त रौशन राष्ट्र और सनातन रक्षा में जीवन समर्पित आशुतोष भईया का वफादार सिपाही।

🙏🙏
29/08/2025

🙏🙏

29/08/2025
24/08/2025

आशुतोष कुमार भईया जिंदाबाद

आशुतोष भईया 🔥❤️‍🔥
23/08/2025

आशुतोष भईया 🔥❤️‍🔥

कल ज्ञान एवं मोक्ष की भूमि “गया जी” में आगमन पर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा “गया जी” पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी का स्वागत करने का अवसर मिला।
आज भारत की जनता ये समझ चुकी है कि देश को केवल चलाने वाला नहीं, बल्कि दिशा देने वाला नेता चाहिए। जो संकट में निर्णय लेने का साहस रखे, जो अपनी संस्कृति पर गर्व करे, और जो हर भारतवासी को विश्वास दे सके कि उसका भविष्य सुरक्षित हाथों में है।
मोदी जी देशवासियों को वही नेतृत्व प्रदान करते हैं।

जय हिंद🇮🇳
Narendra Modi

23/08/2025

आशुतोष कुमार – बिहार की राजनीति का उभरता हुआ बड़ा चेहरा

आशुतोष कुमार ने पिछले 13 सालों से लगातार बिहार की राजनीति में अपनी मज़बूत पकड़ बनाई है। भूमिहार ब्राह्मण समाज के मुद्दों को सबसे पहले और सबसे मुखर होकर उठाने वाले नेताओं में उनका नाम सबसे ऊपर आता है।

इन्होंने दो-दो संगठनों – भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच और राष्ट्रीय जन-जन पार्टी – खड़ा करके पूरे बिहार में सवर्ण समाज का सशक्त नेटवर्क तैयार किया। इनके कार्यकर्ता इनसे एकदम जुनून और समर्पण के साथ जुड़े हुए हैं।

2020 में विधानसभा चुनाव में 45 उम्मीदवार उतारकर इन्होंने यह साबित किया कि संगठन बनाने और चलाने की क्षमता इनमें जबरदस्त है। भले ही जीत हाथ न लगी, लेकिन पूरे बिहार में पहचान और पहुँच बन चुकी है।

अब ऐसे संगठनात्मक अनुभव और जनाधार को देखते हुए, बीजेपी ने आशुतोष कुमार को अपने साथ जोड़ा है। उनके आने से पार्टी को ज़मीनी स्तर पर और मज़बूती मिलेगी।

आशुतोष कुमार आज सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि एक मिशन और मूवमेंट बन चुके हैं – जो समाज की आवाज़ और सशक्तिकरण का प्रतीक हैं।
BJP Bihar Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Vinod Tawde Chirag Paswan Narendra Modi Amit Shah Mangal Pandey Nityanand Rai

बहुत जल्द आशुतोष भैया के नेतृत्व में बिहार संगम  के नाम से कुछ बड़ा होने वाला है।जय जय बिहार
22/08/2025

बहुत जल्द आशुतोष भैया के नेतृत्व में बिहार संगम के नाम से कुछ बड़ा होने वाला है।

जय जय बिहार

समाज की इच्छा, संघर्ष का सम्मान – आशुतोष कुमार का नया संकल्पसमाज ने चाहा होता तो आज RJJP न केवल खड़ी होती, बल्कि सदन में...
22/08/2025

समाज की इच्छा, संघर्ष का सम्मान – आशुतोष कुमार का नया संकल्प

समाज ने चाहा होता तो आज RJJP न केवल खड़ी होती, बल्कि सदन में समाज की आवाज़ बुलंद कर रही होती। दो बार प्रयास हुआ, संघर्ष हुआ, पसीना बहा, लेकिन हर बार समाज ने अपनी पार्टी खड़ी करने से अधिक इस बात को महत्व दिया कि RJD को कैसे रोका जाए और भाजपा को कैसे मज़बूत किया जाए।

इसी इच्छा का सम्मान करते हुए आशुतोष कुमार ने वह रास्ता चुना, जिस पर समाज का विश्वास है। यह कोई साधारण कदम नहीं, बल्कि उस व्यक्ति का निर्णय है जिसने अपने जीवन का सबसे सुनहरा दौर—अपनी जवानी—समाज के अधिकार और सम्मान की लड़ाई में कुर्बान कर दिया। घर-परिवार की खुशियाँ छोड़कर, उन्होंने समाज के संघर्ष को ही अपना संघर्ष बनाया।

12–13 वर्षों तक हजारों गांवों की खाक छानकर, आंदोलन की लाठियां खाकर, कानूनी लड़ाइयाँ झेलकर और #बिहार_से_तिहाड़ की यात्रा कर चुके आशुतोष जी ने कल भाजपा की सदस्यता ली। समर्थकों का जोश देखने लायक था। कुछ ने सवाल भी उठाए, यह उनका हक है। लेकिन कुछ ओछी मानसिकता वाले लोग भी दिखे, जिनके लिए बस यही कहना है—बोलने पर टैक्स नहीं लगता, सो बोलते रहिए।

हकीकत यही है: प्रदेश के सभी दल कभी न कभी राजद के साथ रहे हैं, भाजपा ही एक ऐसा विकल्प है जिसमें समाज की उम्मीदें बसी हैं। आज भी समाज के असली स्वाभिमान की रक्षा उसी रास्ते से संभव है।

आशुतोष कुमार भाजपा में रहकर भी उसी संघर्ष को आगे बढ़ाएँगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी जवानी तक कुर्बान कर दी। भरोसा रखिए—स्वाभिमान से समझौता न पहले हुआ है, न आगे होगा।
आशुतोष कुमार
ुतोष #बिहार_की_आवाज

कौन हैं आशुतोष कुमार ?👉 एक मध्यमवर्गीय परिवार का बेटा, जिसने सेना की नौकरी छोड़कर बिहार लौटकर सामान्य वर्ग (EWS) और सवर्...
19/08/2025

कौन हैं आशुतोष कुमार ?

👉 एक मध्यमवर्गीय परिवार का बेटा, जिसने सेना की नौकरी छोड़कर बिहार लौटकर सामान्य वर्ग (EWS) और सवर्ण समाज के अधिकारों की लड़ाई का संकल्प लिया।

👉 भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन की स्थापना कर पटना की सड़कों पर सत्ता को ललकारने और लाठी खाने वाला वही नौजवान है — आशुतोष।

👉 नवम्बर 2019 में 2 लाख से अधिक लोगों को गांधी मैदान में एकत्र कर सामान्य वर्ग के हक की मांग करने वाला वही नेतृत्वकर्ता है — आशुतोष।

👉 फेसबुक पर 2 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का प्रिय चेहरा और राष्ट्रीय जन जन पार्टी की स्थापना कर 5 लाख सक्रिय सदस्य जोड़ने वाला वही युवा है — आशुतोष।

👉 EWS आरक्षण और सरलीकरण के लिए बिहार से दिल्ली तक दर्जनों धरने-प्रदर्शन करने वाला, मुकदमों का सामना करने वाला और जंतर मंतर से कर्तव्यपथ तक आवाज उठाने वाला वही संघर्षशील चेहरा है — आशुतोष।

👉 बेगूसराय महापंचायत से लेकर शाहाबाद और मगध तक समाज को जागरूक करने वाला, लाखों युवाओं का प्रेरणा स्त्रोत वही है — आशुतोष कुमार।

---

माननीय नेता आशुतोष और उनका प्रभाव

👉 आज बिहार के चर्चित नेता, भूमिहार समाज से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले और EWS वर्ग के देश के सबसे बड़े नेता के रूप में स्थापित श्रीमान आशुतोष कुमार जी अब भारतीय जनता पार्टी के हो गए हैं।

👉 मगध क्षेत्र में भाजपा को अब हर गाँव में एक प्रभावशाली नेता मिल चुका है — आशुतोष कुमार।
हर विधानसभा क्षेत्र में 5000 से अधिक वोटों पर सीधा प्रभाव और हर जिले में हजारों की संख्या में वॉलेंटियर्स मौजूद हैं।

👉 मगध में नागमणि जी के साथ और शाहाबाद में आनंद मिश्रा व नागमणि की तिकड़ी मिलकर भाजपा को पिछली दो चुनावी हार से उबारने और बढ़त दिलाने में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।

👉 उनके भाजपा में शामिल होने पर भूमिहार समाज का जोरदार स्वागत, मीडिया से लेकर सोशल मीडिया और जमीनी स्तर तक चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन चुका है।

👉 याद रहे, 2020 में जब कई लोग भूमिहार समाज के मुद्दे को केवल उठाने की कोशिश कर रहे थे, तब आशुतोष कुमार ने राष्ट्रीय जन-जन पार्टी के बैनर तले पूरे जोर-शोर से इसे जनता तक पहुँचाया था।

✨ आज आशुतोष कुमार केवल एक नाम नहीं, बल्कि सवर्ण समाज की क्रांति की आवाज़ और युवाओं के लिए प्रेरणा हैं। ✊🔥

Address

Jehanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आशुतोष भक्त रौशन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share