Ravi kumar official

Ravi kumar official page me News ka I'd hi

04/08/2025

SAIYAARA



Black denim Shorts



Off white tee

Jacket

04/08/2025
06/06/2024

अबकी बार मोल-भाव की सरकार

05/06/2024

Rahul Gandhi

16/05/2024

Modi ji

16/05/2024

Narendra Modi Koderma me spech

01/04/2024

बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद भी कांग्रेस नेता पप्पू यादव अपनी जिद पर अड़े हैं। पूर्णिया सीट पर राजद ने दावा करते हुए बीमा भारती को वहां से उम्मीदवार घोषित कर दिया है। उसके बाद भी पप्पू यादव बागी तेवर अपनाते हुए वहां से चुनाव लड़ने की लगातार बात कह रहे हैं। कांग्रेस की फटकार के बाद भी पप्पू यादव ऐलान किया है कि वो 4 अप्रैल को पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर नामांकन करेंगे। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव से आग्रह किया है कि वो पूर्णिया की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दें।

नामांकन में शामिल होने के लिए लोगों से की अपील

पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा है कि देशभर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हो, आशीष दें। बिहार में INDIA गठबंधन के बड़े भाई राजद के प्रमुख आदरणीय लालू जी से पुनः आग्रह है कि वह गठबंधन हित में पूर्णिया सीट पर पुनर्विचार करें, कांग्रेस के लिए छोड़ दें।

01/04/2024

लोकसभा चुनाव से पहले PM नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के न्यूज चैनल थांथी टीवी को इंटरव्यू दिया। इसमें उन्होंने पहली बार इलेक्टोरल बॉन्ड के मु द्दे पर जवाब दिया। उनसे पूछा गया कि क्या इलेक्टोरल बॉन्ड का डेटा प ¿Qué pasa con usted?

2014 के पहले भी चुनावों में खर् चा होता था। तब कौन-सा पैसा कहां से आया और किसने खर्च किया, इस की जानकारी नहीं मिलती थी। व्यवस्था में कमी हो सकती है। कोई भी सिस्टम परफेक्ट नहीं होता। कमियों को सुधारा जा सकता है।

रविवार (31 मार्च) को भाजपा के यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मोदी ने इले क्टोरल बॉन्ड की स्कीम बनाई तो पता चल पा रहा है कि कौन-सा पैसा किसने कब किसको दिया। जो लोग डेटा पब्लिक होने को लेकर हल्ला मचा रहे ह ैं, उन्हें बाद में अफसोस होगा।

इसके अलावा इंटरव्यू में PM से पूछा गया कि विपक्ष सरकार पर ED-CBI के गलत इस्तेमाल करने आरोप लगा रहा है। इस पर PM ने कहा- हमने ED की स्थापना नहीं की. न ही हमारी सरकार ने PMLA

29/03/2024

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी रोहिणी आचार्य को सारण से लोकसभा का टिकट देने जा रहे हैं। इसकी तीखी आलोचना बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की थी। जिस पर नेता प्रतिपक्ष और रोहिणी के भाई तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।

तेजस्वी यादव ने कहा कि नारी शक्ति और बिहार की बेटी को लेकर जो विवादास्पद और घृणाप्रद बयान दिया है। वो भाजपा के चरित्र को दिखाता है। ऐसी सोच ना हमारे संस्कारों में है और ना बिहार की संस्कृति और संस्कारों में।

मैं ईश्वर से प्रार्थना करूंगा कि उपमुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को मातृशक्ति का सम्मान करने की सदबुद्धि आए। मैं समस्त कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों से भी आग्रह करता हूं वो 'बेटी वंदना' के साथ अपने हर काम की शुरुआत करें।

Address

Jehanabad

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ravi kumar official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share