Jehanabad News

Jehanabad News Subscribe on YouTube : www.youtube.com/jehanabadnews

08/08/2025

जहानाबाद में होने वाला है बड़ा टूर्नामेंट,बैठक में सब तय हो गया। जानिए फुल डिटेल्स

महत्वपूर्ण सूचनाविभाग द्वारा शिक्षकों के आपसी स्थानांतरण (Mutual Transfer) के लिए पोर्टल खुला है।
08/08/2025

महत्वपूर्ण सूचना

विभाग द्वारा शिक्षकों के आपसी स्थानांतरण (Mutual Transfer) के लिए पोर्टल खुला है।


08/08/2025

टेम्पो में टेनीबिगहा की महिला को बाइक सवार ने जो किया वो अस्पताल में है भर्ती। जांच को पहुंचे DSP

08/08/2025

PM CM DM MP MLA सब का सड़क का वादा मिट्टी में मिल गया? इस रास्ते से जाएंगे आप? देखिए पब्लिक रिपोर्ट
#रोड

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडीजिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधि...
08/08/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत मतदाता जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक टीम को हरी झंडी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद श्रीमती अलंकृता पांडेय के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के अंतर्गत दावा/आपत्ति दाखिल करने के संदर्भ में अहर्ता प्राप्त नागरिकों को जागरूक करने हेतु “मतदाता जागरूकता रथ” को उप विकास आयुक्त डॉ प्रीति द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जहानाबाद डॉ. प्रीति द्वारा मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक टीम को भी प्रस्थान कराया गया। ये रथ एवं टीम जिले के सभी प्रखंडों एवं पंचायतों में भ्रमण कर आम जन को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एवं दावा आपत्ति करने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे।

कार्यक्रम में अपर समाहर्ता-सह-वरीय नोडल पदाधिकारी (SVEEP) श्री अनिल कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

मतदाता जागरूकता रथ में ऑडियो संदेशों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय भाषाओं में भी जानकारी दी जाएगी, ताकि सभी वर्गों के मतदाता आसानी से समझ सकें। रथ पंचायत स्तर पर भ्रमण करते हुए यह बताएगा कि—

दावा/आपत्ति दाखिल करने की अवधि: 🗓️ 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन: 🗓️ 30 सितंबर 2025

योग्य मतदाता प्रपत्र-6 (नया नाम जोड़ने हेतु)प्रपत्र 7(नाम विलोपन ) एवं प्रपत्र-8 (त्रुटि सुधार/संशोधन हेतु) भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज या संशोधित करा सकते हैं।

जिला प्रशासन का आह्वान है कि सभी पात्र नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण अवधि में अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।

#कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025
District Administration Jehanabad Chief Electoral Officer, Bihar

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025" के अंतर्गत बूथ स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्ननिर्वाचन आयोग के निर्देशानु...
08/08/2025

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025" के अंतर्गत बूथ स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को जहानाबाद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर बीएलओ, नगर इकाई एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति की अवधि (01 अगस्त से 01 सितम्बर 2025) की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, प्रारूप निर्वाचक नामावली से किसी कारणवश छूटे नाम को जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, नाम हटाने हेतु प्रपत्र-7, संशोधन हेतु प्रपत्र-8, तथा स्वघोषणा के लिए प्रपत्र (डी) भरवाने एवं संबंधित दस्तावेज़ संलग्न कराने हेतु प्रेरित किया गया।

सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य एवं नए मतदाताओं से विहित प्रपत्रों में आवेदन प्राप्त करने एवं दस्तावेज संग्रहण में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।

विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2025 को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ द्वारा Absent, Dead एवं Shifted निर्वाचकों की सूची साझा की गई थी, जिस पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहमति प्रकट की।

प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है, जिसे सभी नागरिक voters.eci.gov.in, या मतदाता हेल्पलाइन एप के माध्यम से देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
District Administration Jehanabad

08/08/2025

शौच धोने गया युवक डू/बा हाल ही में गूजर गए थे पिता भी! इधर मजदूर मोरहर नदी में समाया! 2 घर का दर्द

08/08/2025

जहाना में तैनात DSP ने गलत तरीके से अर्जित की अकूत सम्पत्ति! निगरानी का पड़ा छापा देखिए क्या मिला

08/08/2025

बुजुर्ग वाला गैंग टेम्पो में सवारी को बना रहा शिकार! महिला गहना किया गायब टेम्पो चालक पर भी सवाल!
#ऑटो Jehanabad Police Jehanabad News

05/08/2025

मांझी ने जहाना से दिया कैंडिडेट? दावा सुदय यादव की हवा निकाल देंगे! NDA में भी टक्कर में नहीं कोई?
Jehanabad News

05/08/2025

जनता का मूड देख गुहार लगा रहे ?
कहा- 35 सालों से जनता लालू-नीतीश में अटकी है, 5 साल जन सुराज को देख लीजिए, कुछ नहीं हुआ तो बदल दीजिएगा
Jan Suraaj Jehanabad News

04/08/2025

बहु पर ससुर को सम्पत्ति के लिए फंसाने का आरोप लगा सास ने समाहरणालय मे दोनो को पकडा और जो किया देखिए

Address

Rajabazar
Jehanabad
804408

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jehanabad News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jehanabad News:

Share