08/08/2025
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025" के अंतर्गत बूथ स्तर पर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक सम्पन्न
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 07 अगस्त 2025 को जहानाबाद जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों (बूथों) पर बीएलओ, नगर इकाई एवं पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा-आपत्ति की अवधि (01 अगस्त से 01 सितम्बर 2025) की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, प्रारूप निर्वाचक नामावली से किसी कारणवश छूटे नाम को जोड़ने के लिए प्रपत्र-6, नाम हटाने हेतु प्रपत्र-7, संशोधन हेतु प्रपत्र-8, तथा स्वघोषणा के लिए प्रपत्र (डी) भरवाने एवं संबंधित दस्तावेज़ संलग्न कराने हेतु प्रेरित किया गया।
सभी प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योग्य एवं नए मतदाताओं से विहित प्रपत्रों में आवेदन प्राप्त करने एवं दस्तावेज संग्रहण में बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत दिनांक 21 एवं 22 जुलाई 2025 को राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ मतदान केंद्र स्तर पर बीएलओ द्वारा Absent, Dead एवं Shifted निर्वाचकों की सूची साझा की गई थी, जिस पर सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने सहमति प्रकट की।
प्रारूप निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जा चुका है, जिसे सभी नागरिक voters.eci.gov.in, या मतदाता हेल्पलाइन एप के माध्यम से देख सकते हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।
District Administration Jehanabad