21/10/2025
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अवसर पर जहानाबाद जिला अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र मे नामांकन प्रक्रिया दिनांक 20 अक्टूबर, 2025 तक सम्पन्न कर ली गई है। आज दिनांक 21अक्टूबर, 2025 को तीनो विधानसभा क्षेत्र नामांकन के उपरांत वैद्य रूप से नामांकन की सूची जारी कर दिया गया है, जिसका विवरणी विधानसभावार निम्नवत् है :-
*216-जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र मे कुल 13 अभ्यर्थी नामांकन वैद्य पाया गया है*, जिसमे (01) चन्देश्वर प्रसाद, जनता दल (यूनाइटेड) से, (02) बालेश्वर सिंह, आम आदमी पार्टी से, (03) राहुल कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से, (04) प्रमोद यादव, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से, (05) अभिराम सिंह, जन सुराज पार्टी से, (06) नितीश कुमार, भागीदारी पार्टी (पी.) से (07) रम्भा कुमारी, समाजवादी लोक परिषद से, (08) राजु कुमार, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (काॅम्युनिस्ट) से, (09) सिद्धनाथ कुमार, किसान संघर्ष समिति से, (10) बबलू कुमार, निर्दलीय, (11) रितेश कुमार, निर्दलीय, (12) शशि रंजन कुमार, निर्दलीय से तथा (13) सतेन्द्र नारायण सिन्हा, निर्दलीय वैद्य पाये गये।
*217-घोसी विधानसभा क्षेत्र मे कुल 12 अभ्यर्थी नामांकन वैद्य पाया गया है*, जिसमे (01) अनुराधा सिन्हा, बहुजन समाज पार्टी से, (02) रामबली सिंह यादव, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया (मार्कसिस्ट लेनिनिस्ट) (लिबरेशन)
से, (03) रितुराज कुमार, जनता दल (यूनाइटेड) से, (04) इन्दु देवी, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ़ इंडिया (कम्युनिस्ट) से, (05) राकेश रौशन आम जनता पार्टी राष्ट्रीय से, (06) विजय शर्मा, भारतीय सार्थक पार्टी से (07) सरयु प्रसाद सिंह, किसान संघर्ष समिति से, (08) प्रभात कुमार, जन सुराज पार्टी से,(09) कमला कुमारी, निर्दलीय से, (10) राजेश रंजन, निर्दलीय से, (11) वासिफ ह हुस्नैन, निर्दलीय, (12) सत्येन्द्र प्रसाद यादव, निर्दलीय वैद्य पाये गये।
*218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र मे कुल 09 अभ्यर्थी नामांकन वैद्य पाया गया है*, जिसमे (01) रानी कुमारी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से, (02) सुबेदार दास, राष्ट्रीय जनता दल पार्टी से, (03) शंकर स्वरुप राम, जन सुराज पार्टी से, (04) प्रेम किशोर पासवान, भारतीय लोक चेतना पार्टी से, (05) सुधीर चौधरी, बहुजन समाज पार्टी से, (06) छोटेलाल पासवान, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से (07) दिनेश पासवान, किसान संघर्ष समिति से, (08) शैलेन्द्र चौधरी, निर्दलीय से तथा(09) मीन्ता देवी, निर्दलीय से वैद्य पाये गये।
जहानाबाद जिला अंतर्गत तीनो विधानसभा क्षेत्र मे नामांकन प्रक्रिया 13 अक्टूबर से लेकर 20 अक्टूबर तक किया गया, जिसके बाद आज नामांकन हेतु अभ्यर्थियों के आवेदन का संविक्षा किया गया, जिसमें तीनो विधानसभा क्षेत्र मे कुल 34 वैद्य पाये गए, जिसमे 216-जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 13, 217-घोसी विधानसभा क्षेत्र के लिए 12 तथा 218-मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 09 आवेदन वैद्य पाये गए। दिनांक 23 अक्टूबर, 2025 तक नाम वापसी की तिथि है।
Jehanabad News District Administration Jehanabad District Election Office, Jehanabad Tejashwi Yadav R.J.D - राष्ट्रीय जनता दल Jan Suraaj Janata Dal (United) BJP Bihar Surendra Prasad Yadav