DIL SE HR

DIL SE HR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from DIL SE HR, Media/News Company, JHAJJAR, Jhajjar.
(1)

31/05/2025

#रेवाड़ी

29/05/2025
12/05/2025

नौकरी के लिए घर से निकली थी, लेकिन बाद में उसकी ला@श जंगल में मिली।

12/05/2025

यहां पर मिली रेखा की लाश घर से 15 से 20 किलोमीटर दूर..?

05/05/2025

क्यों घट रही हैं ऐसी घटनाएं डॉक्टर भावना यादव , उद्देश के बारे में कुछ बातें..?

05/05/2025

झज्जर आगजनी हादसा नहीं हत्या

45 साल का जेठ साली से शादी की जिद..?

27 अप्रैल को धारौली स्थित घर में लगी आग से एक युवती की मौत और दूसरी के झुलसने के मामले में पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। फिलहाल इस मामले में पकड़े गए रेवाड़ी के धुडकवास निवासी व कोमल के जेठ नरेंद्र से रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नरेंद्र किराए की गाड़ी लेकर धारौली गांव पहुंचा था।निधि के शादी से मना करने के बाद वह मन में रंजिश पाले हुए था। उसने पेट्रोल की बोतल में कपड़ा भिगोकर जंगले में से कमरे में फेंक दिया और उसके बाद आग लगा दी। पेट्रोल छिड़कने से पहले उसने निधि को भी पहचान लिया था कि इस कमरे में निधि ही सोई हुई है, क्योंकि उसके पास कोई बच्चा नहीं सोया हुआ था।

इसलिए उसे यह विश्वास हो गया था कि यह निधि ही है और उसने आग लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया।निधि के शादी से मना करने के बाद वह मन में रंजिश पाले हुए था। उसने पेट्रोल की बोतल में कपड़ा भिगोकर जंगले में से कमरे में फेंक दिया और उसके बाद आग लगा दी। पेट्रोल छिड़कने से पहले उसने निधि को भी पहचान लिया था कि इस कमरे में निधि ही सोई हुई है, क्योंकि उसके पास कोई बच्चा नहीं सोया हुआ था। इसलिए उसे यह विश्वास हो गया था कि यह निधि ही है और उसने आग लगाकर वारदात को अंजाम दे दिया।वारदात को अंजाम देकर गाड़ी की लाइट बंद कर भागे आरोपी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि वारदात को अंजाम देने से पहले कोमल के जेठ नरेंद्र ने नशीले पदार्थ का सेवन किया हुआ था। गाड़ी में बैठे उसके साथी भी नशे में थे। नरेंद्र ने अपने बैग में चार लीटर पेट्रोल डाला हुआ था। नरेंद्र के साथ उसके मामा के गांव का लड़का और एक अन्य गांव का लड़का था। वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी के मालिक को पता चल गया था कि नरेंद्र ने निधि के घर में आग लगा दी है, इसलिए आरोपी व उसके साथी गाड़ी की लाइट बंद करके गाड़ी को भगा ले गए ताकि कैमरे में यह घटना दर्ज ना हो। जबकि वारदात करने से पहले निधि के घर पहुंचने के दौरान गाड़ी की लाइट जली हुई थी।दरवाजे से बाहर निकलते समय झुलसी कोमल

आग लगने के बाद निधि दरवाजे पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। इसी दौरान कोमल ने जब देखा कि घर में आग लग चुकी है तो वह बचाव करने के लिए अपने बेटे को लेकर घर से बाहर की तरफ भागी तो आग की चपेट में वह भी आ गई। इस दौरान उसके हाथ और मुंह जल गए। वहीं जंगले से निकली लपटों से आरोपी नरेंद्र भी झुलस गया था।आग बुझने के बाद पहुंची थी फायर ब्रिगेड की गाड़ी

निधि हत्याकांड में सबसे बड़ी बात यह रही कि जब कोमल ने घर में आग लगने पर शोर मचाया तो पड़ोसियों और ग्रामीणों ने आग को बुझाया था। पड़ोसियों ने ही डायल 112 पर पुलिस को आग लगने की सूचना दी थी। इस मामले में फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर नहीं पहुंच पाई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब पहुंची, तब तक आग बुझ चुकी थी और निधि मर चुकी थी।

>

सवाल : वारदात का पता लगने पर भी गाड़ी मालिक ने गाड़ी क्यों भगाई

निधि हत्याकांड में आग लगने के बाद जब गाड़ी चालक को यह बात पता चल गई थी कि नरेंद्र ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया है तो वे गाड़ी की लाइट बंद करते गाड़ी में साथियों सहित बैठकर फरार हो गए। आ उन्होंने यह सूचना पुलिस को भी देनी जरूरी क्यों नहीं समझी।

05/05/2025

झज्जर में महिला ने निगला जहरः दादरी में इलाज के दौरान मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के आरोप..?

झज्जर जिले के खानपुर की विवाहित ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर निगल लिया। जिसके बाद उसे दादरी के प्राइवेट अस्पताल में लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

मृतका की पहचान 26 वर्षीय अनिका के रूप में हुई है। मृतका के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। जिसके आधार पर झाड़ली चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।2019 में हुई थी शादी

सिविल अस्पताल पहुंचे रोहतक जिले के बोहर के रहने वाले मृतका के पिता मंजीत ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 2019 में झज्जर जिले के खानपुर निवासी प्रदीप के साथ की थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे। जिसके चलते उसने जहर निगल लिया। बाद में उसे दादरी के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई।

तीन लोगों पर केस दर्ज

मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे और ताने देते थे। उसने मृतका के पति, सास व ससुर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाने के आरोप

सिविल अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने कहा कि अनिका ने शनिवार को दोपहर बाद सल्फॉस निगला था। लेकिन उसके ससुराल पक्ष के लोग उसे करीब तीन घंटे बाद दादरी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं बाद में उसे अस्पताल में छोड़कर चले गए। जहां रात को उसकी मौत हो गई।

5 दिन पहले ही आई थी ससुराल

मृतका के ताऊ व मामा ने बताया कि अनिका 5 दिन पहले ही ससुराल आई थी। वह आने से मना कर रही थी और कह रही थी कि जाते ही उसे मारेंगे। लेकिन बाद में उसे समझा बुझाकर भेज दिया गया था। जिसके बाद यह घटना हुई है।

एक बच्चे की मां थी मृतका

सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अनिका की 2019 में प्रदीप के साथ शादी हुई थी। उनका करीब साढ़े तीन साल का एक लड़का है।मामले की जांच कर रही पुलिस

झाड़ली पुलिस चौकी से पोस्टमॉर्टम करवाने पहुंचे जांच अधिकारी एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता मंजीत के बयान के आधार पर मृतका के पति प्रदीप, ससुर जयभगवान और सास कमला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

01/05/2025

झज्जर में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को मौत के घाट उतारा
मृतक के भाईयो ने बताई भाभी की सचाई..?

Address

JHAJJAR
Jhajjar
124103

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when DIL SE HR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share