
23/07/2023
PCB NEWS JHALAWAR
आज दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को एकलव्य छात्रवास छोटी रायपुर मे लम्बे समय से चल रहा छात्रवास की छत का काम आज समाप्त हुआ इस कार्य मे एडवोकेट दुर्गा लाल भील (L.L.M), रमेश जी प्रिंसिपल साहब, दिनेश जी मार साहब जी (भट्ट खेड़ा वाले),राकेश जी सरपंच साहब,मोहन जी कंपाउंडर साहब और एकलव्य छात्रावास के सभी छात्र गण द्वारा काफी मेहनत करने के बाद यह कार्य सफल हुआ कार्य सफल होने के बाद सभी ने बालाजी महाराज की पूजा कर डाल बाटी का भोग लगा कर खाना खाया |
समिति के सभी सदस्य और छात्र गण का बहुत-बहुत धन्यवाद