pcb_jhalawar

pcb_jhalawar राजस्थान व झालावाड़ जिले की हर छोटी से ?

PCB NEWS JHALAWAR आज दिनांक 23 जुलाई 2023  रविवार को एकलव्य छात्रवास छोटी रायपुर मे लम्बे समय से चल रहा छात्रवास की छत क...
23/07/2023

PCB NEWS JHALAWAR

आज दिनांक 23 जुलाई 2023 रविवार को एकलव्य छात्रवास छोटी रायपुर मे लम्बे समय से चल रहा छात्रवास की छत का काम आज समाप्त हुआ इस कार्य मे एडवोकेट दुर्गा लाल भील (L.L.M), रमेश जी प्रिंसिपल साहब, दिनेश जी मार साहब जी (भट्ट खेड़ा वाले),राकेश जी सरपंच साहब,मोहन जी कंपाउंडर साहब और एकलव्य छात्रावास के सभी छात्र गण द्वारा काफी मेहनत करने के बाद यह कार्य सफल हुआ कार्य सफल होने के बाद सभी ने बालाजी महाराज की पूजा कर डाल बाटी का भोग लगा कर खाना खाया |
समिति के सभी सदस्य और छात्र गण का बहुत-बहुत धन्यवाद

27/08/2022


BIG BRAKING NEWS :JHALAWAR
झालावाड़ पीजी कॉलेज से एबीवीपी के दीपेंद्र सिंह हुए विजय।।
चारों सीटों पर ABVP ने लहराया परचम। 517 वोटों से एबीवीपी के दीपेंद्र सिंह ने एनएसयूआई को दी शिकस्त🚩🚩

नयी दिल्ली: विश्व इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने कई बार हवाओं के रूख मोड़ दिए। 23 जून 1980 की एक घटना भार...
23/06/2022

नयी दिल्ली: विश्व इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं दर्ज हैं, जिन्होंने कई बार हवाओं के रूख मोड़ दिए। 23 जून 1980 की एक घटना भारत के इतिहास की एक ऐसी घटना है, जिसने देश की राजनीति के सारे समीकरण बदल डाले।इस दिन हुई एक विमान दुर्घटना में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र संजय गांधी का निधन हो गया। संजय गांधी को इंदिरा गांधी के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता था, लेकिन उनके निधन से देश की सियासी हवाएं पूरी तरह बदल गईं।

23 जून का दिन एक अन्य विमान हादसे का भी गवाह है। 1985 में वह 23 जून का ही दिन था, जब एयर इंडिया का एक यात्री विमान आयरलैंड तट के क़रीब हवा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और 329 यात्रियों की मौत हो गई थी। हादसे के समय विमान अपने गंतव्य हीथ्रो हवाई अड्डे से मात्र 45 मिनट की दूरी पर था।

🔥 *Breaking News*👉 *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रद्द हुआ पेपर 2 जुलाई 2022 को सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित होगा**https:/...
23/06/2022

🔥 *Breaking News*

👉 *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल का रद्द हुआ पेपर 2 जुलाई 2022 को सुबह 8:00 से 10:00 तक आयोजित होगा*

*https://skresult.com/rajasthan-police-constable-admit-card-2022/*

☝️ *राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 लेटेस्ट अपडेट*

*Join Telegram*
*https://t.me/skresult*

Rajasthan Police Constable Admit Card 2022 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम 2 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा: Rajasthan Police Constable New Admit Card 2022 राजस्थान पुलिस .....

कोटा. अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति की ओर से टैगोर नगर में छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास स...
20/06/2022

कोटा. अखिल भारतीय आदिवासी भील विकास समिति की ओर से टैगोर नगर में छात्रावास का निर्माण करवाया जा रहा है। इसका शिलान्यास समारोह रविवार को आयोजित हुआ। समाज के लोगों में बच्चों के सुनहरे भविष्य को सुनिश्चित करने के लिए बन रहे छात्रावास को लेकर इतना उत्साह था कि वे भारी बरसात में भी डटे रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिक्षा के प्रति समाज की इस जागरूकता की न सिर्फ सराहना की बल्कि छात्रावास के निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की सहायता भी कर दी। समारोह में भाग लेने के लिए हाड़ौती के साथ आसपास के जिलों से भी भील समाज के लोग बसों से पहुंचे थे। कार्यक्रम के लिए विशाल पाण्डाल सजाया गया था, लेकिन अचानक बरसात का दौर प्रारंभ हो जाने से व्यवस्थाएं बिगड़ गईं। इसके बावजूद समाज के लोग डटे रहे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जब वहां पहुंचे तो वे भी समाज के लोगों की ऊर्जा को देख अभिभूत हो गए। उन्होंने कहा कि आदिवासियों ने जल, जंगल और जमीन को बचाने के लिए आजीवन संघर्ष किया है। अब वे इस तेज बरसात में भी इसलिए खड़े हैं ताकि उनके बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण हो सके। भील समाज अपने बच्चों को शिक्षित कर उनका जीवन सुधारना चाहते हैं। इसमें सहयोगी बनना हमारा सामूहिक दायित्व है। उन्होंने छात्रावास के निर्माण के लिए अपने कोष से 20 लाख रुपए और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के कोष से 10 लाख तथा राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत के कोष से 20 लाख रुपए देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम को समिति के प्रदेशाध्यक्ष चुन्नीलाल आजाद ने भी संबोधित किया।
आदिवासियों ने बचाए जंगल
भील समाज के छात्रावास के शिलान्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि भील समाज के लोग योद्धा हैं। प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक भील समाज के लोगों ने देश की रक्षा से लेकर पर्यावरण संरक्षण का काम किया है। आदिवासियों ने जंगल की जमीन के साथ संस्कृति और संस्कार बचाने का भी कार्य किया है।
इसके साथ ही समाज ने अब अपने बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प किया है। हम भी भील समाज के सहभागी बनेंगे। इसके लिए जनसहयोग से जिन गांवों में स्कूल नहीं हैं, वहां बच्चों के पढ़ने की व्यवस्था की जाएगी। जहां डिस्पेंसरी नहीं हैं वहां उपचार के उचित इंतजाम किए जाएंगे। समाज के युवाओं का स्किल डवलपमे

25/04/2022

please subscribe my channel 😊.. ...

देश हित मैं वोट दे   .rj17
13/02/2022

देश हित मैं वोट दे
.rj17

Address

Follow Install Page @pcb_jhalawar
Jhalawar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when pcb_jhalawar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to pcb_jhalawar:

Share