Hadoti Patrika

Hadoti Patrika I am Social Activist and Journalist (Chief Editor of Hadoti Patrika)

07/06/2025
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा ने जीबीएस से पीड़ित बच्चें की आर्थिक मदद कीहाडौती पत्रिका कोटा। अखिल भारतीय म...
13/07/2024

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा ने जीबीएस से पीड़ित बच्चें की आर्थिक मदद की
हाडौती पत्रिका
कोटा। अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति सुगंधा शाखा के द्वारा स्वास्थ्य सेवा समिति के अन्तर्गत एक जरूरतमंद बीमार बालक का सहयोग किया गया। बालक गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित है। इस बीमारी में शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है और जिससे प्राकृतिक तरीके से सांस लेने में कठिनाई होती है। इस कारण शाखा सदस्यों के सहयोग से बच्चे के इलाज के लिए उसके पेरेंट्स को 30200 रुपए की आर्थिक सहायता की। गुप्त दान से प्राप्त 18000 रुपए का इन्वर्टर एवं सहयोग राशि भेट की गई। इस पुण्य कार्य में प्रदेश अध्यक्षा नीलम तापड़िया, शाखा अध्यक्ष रेखा शारदा, सचिव अंजना शारदा, कोषाध्यक्ष हर्षा गोयंका, उपाध्यक्ष संगीता धूत, कुसुम मूंदड़ा, नीमा गुप्ता, ममता चितौड़ा, कविता, सुनीता लाहोटी उपस्थित थे। शाखा सदस्य सुनीता लाहोटी की शादी की सालगिरह के उपलक्ष्य में उन्हें उपरना पहना कर बधाई दी गई।

समाचार प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी कल झालावाड़ दौरे पर रहेगें।हाडौती पत्रिका झालावाड़ । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आ...
13/07/2024

समाचार

प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी कल झालावाड़ दौरे पर रहेगें।

हाडौती पत्रिका
झालावाड़ । ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन,।सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग के राज्य मंत्री एवं झालावाड़ जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी 14 जुलाई को झालावाड़ जिले के दौरे पर रहेंगे।
झालावाड जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रभारी मंत्री 14 जुलाई को प्रातः 9 बजे पीटीएस झालावाड़ में ‘‘एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके पश्चात् प्रातः 10 बजे बजट घोषणाओं के तेज गति से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मिनी सचिवालय के सभागार में समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात् प्रभारी मंत्री प्रातः 11 बजे प्रेस वार्ता करेंगे। वहीं दोपहर 1 बजे बारां के लिए प्रस्थान करेंगे।

25/06/2024

Address

Jhalawar

Telephone

09928844451

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hadoti Patrika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Hadoti Patrika:

Share