वर्तमान झालावाड़

वर्तमान झालावाड़ Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from वर्तमान झालावाड़, Digital creator, Jhalawar.

"वर्तमान झालावाड़" — निष्पक्ष पत्रकारिता और जनहित की आवाज़।
👉 Ground Report | Breaking News | Analysis
📌 Rajasthan | India | Local to Global Updates
🤝 DM for Collaboration & News

✨ नेत्रों से अंधकार मिटाकर, किसी का जीवन रोशन करना ही सच्ची सेवा है ✨🙏 श्रद्धांजलि मीना जैन बहन जी 🙏
22/09/2025

✨ नेत्रों से अंधकार मिटाकर, किसी का जीवन रोशन करना ही सच्ची सेवा है ✨
🙏 श्रद्धांजलि मीना जैन बहन जी 🙏

22/09/2025

झालरापाटन पशुपति नाथ मंदिर से LIVE आरती दर्शन 🌸

ख़बर देखे ।
22/09/2025

ख़बर देखे ।

Enjoy the videos and music you love, upload original content, and share it all with friends, family, and the world on YouTube.

नाबालिग मासूम को अगवा करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तारझालरापाटन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुस...
22/09/2025

नाबालिग मासूम को अगवा करने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

झालरापाटन थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अगवा कर गुजरात में जबरन शादी कराने के प्रयास के मामले में झालावाड़ पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। जयपुर दक्षिण पुलिस और जालौर पुलिस की संयुक्त मदद से चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया।

इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया कि झालावाड़ पुलिस आमजन में विश्वास और अपराधियों में भय बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
#नाबालिग_अगवा #झालरापाटन_पुलिस_कार्रवाई
#झालावाड़_पुलिस ें_विश्वास #अपराधियों_में_भय
#बालिका_सकुशल #चार_अभियुक्त_गिरफ्तार
#जयपुर_दक्षिण_पुलिस #जालौर_पुलिस #संयुक्त_कार्रवाई

21/09/2025

अपराधियों पर अब होगी सख़्त निगरानी -

पिछले एक माह में झालावाड़ पुलिस ने खोली 28 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट , इन अपराधियों पर 275 मुकदमे विभिन्न थानों में पंजीबद्ध हैं ।

झालावाड़ पुलिस ने ऐसे अपराधी जो नशा तस्करी, लूट, डकैती, हत्या के प्रयास जैसे संगीन अपराधों से लगातार आमजन में भय कारित कर रखा था, अब उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है । अब इन अपराधियों पर सख़्त निगरानी रहेगी ।

झालावाड़ पुलिस- आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय

21/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

20/09/2025
20/09/2025

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

झालरापाटन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला झालावाड़ डॉ. साजिद खान के नेतृत्व में शनिवार को जिला चिकित्सालय झालरापाटन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एएनएम-एलएचवी संघ ऑफ राजस्थान झालावाड़, आंगनबाड़ी अधिकारी एवं सदस्य, चिकित्सालय स्टाफ तथा आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 78 यूनिट रक्तदान किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने कहा कि “रक्तदान महादान है। समाज के प्रत्येक वर्ग को इस दिशा में आगे आना चाहिए ताकि किसी भी जरूरतमंद को रक्त के अभाव में परेशानी न उठानी पड़े।”

एएनएम-एलएचवी संघ की जिला अध्यक्ष संतोष कुमारी भील, प्रदेश सभाअध्यक्ष गिरजा वर्मा, सरोज वर्मा, कमरुनिशा, उषा नागर, रजिया, रीना, बिंदु पारेता, किरण, सोनकुवार, इंद्रा, प्रमिला मीना, RRLA जिला अध्यक्ष खुर्शीद बनो, जेसी दी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

इस दौरान जिला अध्यक्ष संतोष कुमारी भील ने O- Negative रक्तदान किया, जो सबसे दुर्लभ रक्त समूहों में से एक है और गंभीर मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होता है। उनकी इस पहल ने अन्य कार्यकर्ताओं को भी प्रेरित किया।

शिविर में कई सदस्याओं ने रक्तदान किया, वहीं कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने लगातार कई बार रक्तदान कर प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया।
#स्वस्थ_नारी_सशक्त_परिवार
🔖 #रक्तदान_महादान
🔖 #झालरापाटन_का_जज़्बा
🔖
🔖

🚨 गुमशुदा बच्ची की तलाश 🚨🙏 सभी से विनम्र निवेदन 🙏👧 बच्ची का नाम: कोमल सुमन👨‍👩‍👧 पिता का नाम: मांगीलाल सुमन📍 पता: इमली गे...
19/09/2025

🚨 गुमशुदा बच्ची की तलाश 🚨

🙏 सभी से विनम्र निवेदन 🙏

👧 बच्ची का नाम: कोमल सुमन
👨‍👩‍👧 पिता का नाम: मांगीलाल सुमन
📍 पता: इमली गेट, झालरापाटन

📅 कल सुबह 7 बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन स्कूल भी नहीं पहुँची।
उसके बाद से अब तक लापता है।
घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

➡️ जिस किसी को भी इस बच्ची के बारे में जानकारी मिले, कृपया तुरंत संपर्क करें:
📞 7014822490

🙏 कृपया इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि बच्ची जल्द मिल सके। 🙏

#गुमशुदा #गुमशुदाबच्ची #जल्दमिले

18/09/2025

मैजिक ऑटो में सीट से लेकर छत तक सवारियाँ… और छत पर बैठी एक लड़की।
सोचिए, अगर स्पीड ब्रेकर पर संतुलन बिगड़ता तो हादसा हो सकता था।
👉 अब सवाल है — गलती ड्राइवर की है, सवारियों की या हालात की?

📹 वीडियो देखिए और शेयर कीजिए।

#लड़की_का_स्टंट #झालरापाटन #सुनेल #खबर #वर्तमान_भारत #वर्तमान_राजस्थान

18/09/2025

पुलिस व विधुत विभाग की बडी कार्यवाही

विद्युत चोरी करने वाले सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध राजस्थान में अब तक की प्रथम कठोरतम कार्यवाही।

बिजली चोरी करने वाले अपराधियों की बत्ती गुल।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ व जिला पुलिस झालावाड़ की माफियाओं के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड़ की प्रबंध निदेशक श्रीमति आरती डोगरा के निर्देशन में व जिला पुलिस झालावाड़ के सहयोग से बिजली चोरी के खिलाफ ऑपरेशन उर्जा प्रहार'।

करीब 660 हार्डकोर / हिस्ट्रीशीटर्स/मादक पदार्थ तस्करों / सक्रिय अपराधियों के ठिकानों पर दी गई दबिश।

करीब 10 घन्टे चला ऑपरेशन उर्जा प्रहार"।

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि जिला झालावाड़ में हिस्ट्रीशीटर्स, हार्डकोर अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त माफियाओं एवं अन्य सक्रिय अपराधियों द्वारा विद्युत चोरी की जाने सम्बन्धी गोपनीय सूचनाएं प्राप्त होने पर 'ऑपरेशन उर्जा प्रहार" के तहत श्रीमति आरती डोगरा, प्रबंध निदेशक, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशन में आज दिनांक 17.09.2025 को विद्युत विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की 48 संयुक्त टीमों का गठन किया जाकर उल्लंघनकर्ताओं के 660 ठिकानों पर करीब 520 कार्मिकों (विद्युत विभाग के 170 व जिला पुलिस के 350) द्वारा गत रात्रि से ही अनवरत आकस्मिक चैकिंग की जाकर कुल 371 उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध विद्युत अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाकर करीब 01 करोड़ 20 लाख रुपये राशि का जुर्माना किया गया है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही मे विशम्बर सहाय, अधीक्षण अभियन्ता, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वृत्त झालावाड़ एवं चिरंजीलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड का निकटतम सुपरविजन रहा।

इस कार्यवाही के दौरान जिन हिस्ट्रीशीटर्स, हार्डकोर अपराधियों, मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त माफियाओं एवं अन्य सकिय अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई उनका संक्षिप्त विवरण निम्नानुसार है-

#जुर्माना #विद्युतचोरी #झालावाड़

Address

Jhalawar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when वर्तमान झालावाड़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to वर्तमान झालावाड़:

Share