Fashion today Jhalawar

Fashion today Jhalawar झालावाड़, कोटा, बारां, बूंदी, की लोकल खबरों के लिए फेसबुक पर फोलो करे

🌟✨ || हाड़ौती टाइम्स न्यूज़ परिवार की ओर से || ✨🌟💰 आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 💰यह शुभ पर्व आपके जीवन मेंधन,...
18/10/2025

🌟✨ || हाड़ौती टाइम्स न्यूज़ परिवार की ओर से || ✨🌟

💰 आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं! 💰

यह शुभ पर्व आपके जीवन में
धन, वैभव, समृद्धि और खुशहाली की
अनगिनत रौशनी लेकर आए। 🪔💫

भगवान की कृपा से
आपका घर-आंगन सदा सुख, स्वास्थ्य और संपन्नता से भर जाए। 🙏

✨✨✨
हाड़ौती टाइम्स न्यूज़ — “ख़बर वही जो सच हो”
📲 आपका अपना लोकल न्यूज़ चैनल

#खबरवहीजोसचहो

अंता उपचुनाव 2025: भाजपा ने मोरपाल सुमन को बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर📍अंता (बारां)।भाजपा की केन्द्र...
17/10/2025

अंता उपचुनाव 2025: भाजपा ने मोरपाल सुमन को बनाया प्रत्याशी, कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर

📍अंता (बारां)।
भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए अंता विधानसभा क्षेत्र से श्री मोरपाल सुमन को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया है।
इस घोषणा के बाद अंता विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।

पार्टी नेताओं का कहना है कि मोरपाल सुमन का अनुभव, संगठनात्मक क्षमता और जनसेवा के प्रति समर्पण भाजपा को अंता क्षेत्र में विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनके चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह निर्णय भाजपा की एकजुटता और संगठन पर जनता के विश्वास को और मजबूत करेगा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोरपाल सुमन को शुभकामनाएं देते हुए कहा —
“आपका अनुभव और कार्यशीलता निश्चित रूप से भाजपा की विजय सुनिश्चित करेगी।”

💐🇮🇳

Breaking News: Baran के अंता से मोरपाल सुमन होंगे भाजपा प्रत्याशी
17/10/2025

Breaking News: Baran के अंता से मोरपाल सुमन होंगे भाजपा प्रत्याशी

16/10/2025

🧄 खानपुर मंडी में लहसुन की बंपर आवक!

खानपुर कस्बे की कृषि उपज मंडी में आज लहसुन की जबरदस्त आवक देखने को मिली। कुल 2526 कट्टे लहसुन की आवक से मंडी में दिनभर रौनक बनी रही।

लहसुन का भाव ₹9000 प्रति क्विंटल तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम भाव ₹6000 प्रति क्विंटल रहा। अच्छी आवक और दामों को लेकर किसानों में खुशी का माहौल है। 🌾

#लहसुन #खानपुर

16/10/2025

📍इंदौर में किन्नर समाज में हंगामा — ब्लैकमेल और रेप का आरोप, 24 किन्नरों ने पी ली फिनाइल!

मध्य प्रदेश के इंदौर में किन्नर समाज के दो गुटों के बीच विवाद के बाद मामला गंभीर रूप ले लिया। किन्नर समाज ने दो पत्रकारों — अक्षय और पंकज — पर ब्लैकमेल और दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं।

किन्नरों का कहना है कि तीन महीने पहले हुई एक घटना के बाद दोनों पत्रकारों का उनके घर आना-जाना बढ़ गया और उन्होंने करीब डेढ़ लाख रुपये भी वसूल लिए।

लगातार मानसिक तनाव के कारण घर में मौजूद 24 किन्नरों ने फिनाइल पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि सभी 24 मरीजों की हालत अब खतरे से बाहर है और उनका इलाज जारी है। समय रहते मेडिकल मदद मिलने से बड़ी अनहोनी टल गई।

15/10/2025

राजस्थान में चुनावी सरगर्मी के बीच कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अंता में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने नरेश मीणा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बरगलाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन अंता की जनता सच्चाई जानती है।”

डोटासरा ने मंच से स्पष्ट कहा कि “प्रमोद जैन मेरे भाई जैसे हैं और कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।” उन्होंने अंता विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की कि “भ्रम में न आएं, कांग्रेस एकजुट है और जनता के लिए काम कर रही है।”

इस दौरान डोटासरा के तीखे बयान और भावुक अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

15/10/2025

खाद की लाइन में हंगामा, महिला तहसीलदार ने किसान को जड़ा थप्पड़ — वीडियो वायरल

सागर जिले के एक कृषि केंद्र पर बुधवार को खाद वितरण के दौरान अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि खाद के टोकन लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ थी। मौके पर महिला तहसीलदार स्वयं टोकन बाँट रही थीं।

इसी दौरान एक किसान से किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद तहसीलदार ने उसे दो थप्पड़ जड़ दिए। यह घटना मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना के बाद किसानों में आक्रोश देखने को मिला और मौके पर स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।

#मध्यप्रदेश #खादविवाद

15/10/2025

बड़ी खबर — नीमच मंडी में हंगामा!

सोयाबीन और मूंगफली के कम भाव में खरीदी को लेकर बुधवार को नीमच कृषि उपज मंडी में किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी फसल का सही दाम नहीं दे रहे हैं।

इसी बात को लेकर मंडी में किसानों और व्यापारियों के बीच तीखी बहस हुई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। हालात इतने बिगड़ गए कि कुछ व्यापारियों की किसानों ने जमकर पिटाई कर दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। मंडी में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी और भारी हंगामे का माहौल रहा।

किसानों का कहना है कि लगातार गिरते दाम से उनकी लागत भी पूरी नहीं हो पा रही, जबकि मंडी प्रशासन ने मामले की जांच की बात कही है।

15/10/2025

लाइफस्टाइल एशिया दीवाली पार्टी में उर्वशी रौतेला का बोल्ड रेड अवतार!
रेड ग्लिटरी साड़ी, यूनिक डिज़ाइन और शानदार ज्वेलरी के साथ उर्वशी ने फेस्टिव मूड में ग्लैमर का नया ट्रेंड सेट किया।
रेड कारपेट पर दिल बनाते हुए क्यूट पोज़ और उनका आत्मविश्वास सोशल मीडिया पर फैंस का दिल जीत रहा है।
क्या कहेंगे आप उर्वशी के इस दिवाली लुक के बारे में?
कमेंट में लिखें

वीडियो सोर्सेस voompla
"

15/10/2025

ऊना में हिमाचल रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई. बस की रफ्तार इतनी तेज़ थी कि डिवाइडर से टकराने के बाद बस घूम गई, गनीमत ये रही कि बस पलटी नहीं और सभी सवारियां सुरक्षित रहीं।

टीवी के लोकप्रिय अभिनेता और फिल्म जगत में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाने वाले पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ ...
15/10/2025

टीवी के लोकप्रिय अभिनेता और फिल्म जगत में अपनी दमदार भूमिकाओं से पहचान बनाने वाले पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए पंकज धीर ने छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया था।

15/10/2025

जयपुर : टोंक फाटक पुलिया पर बस में आग लगी, सवारियों में अफरा तफरी , राजस्थान को किसकी नजर लग गई 😳

सभी यात्री फिलहाल पूरी तरह सुरक्षित, समय रहते बस से निकले सभी बाहर, पिंक सिटी लो फ्लोर बताई जा रही है बस , जिसमें लगी आग_

Address

Jhalawar

Telephone

+919001111887

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fashion today Jhalawar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fashion today Jhalawar:

Share