08/11/2025
पंचायत हैडक्वाटर छाजा की नांगल में ीवन_मिशन का कार्य महीने से भी ज्यादा कार्य चालू किया हुआ है लेकिन अभी तक ठेकेदार ने आधा काम भी नहीं किया एक घंटे एक साइड काम करता है दूसरी तरफ एक घंटे काम करता है पूरे दिन भर काम नहीं करता और 2021 को छाजा की नांगल का गौरवपथ 53 लख रुपए की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था ,उसको क्षतिग्रस्त कर दिया गया है इसकी कोई सुने करने वाला नहीं ठेकेदार की अपनी मर्जी से काम कर रहा है आम रास्ता अवरुद हो रहा है महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल पशु चिकित्सालय आयुर्वेदिक औषधालय में आने-जाने में कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को बहुत भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है 20 गांवों से से गुजरने वाले आम रास्ते की दनिय हालत, विभाग को चेतावनी देते हैं कि इसका सुचारू रूप से कार्य करवा कर इसको जल्दी से जल्दी पूर्ण करें
Apni Aawaz Global NewsTv District Collector & Magistrate - Sikar CMO Rajasthan Government of Rajasthan Department of Education, Rajasthan BJP Rajasthan ीवन_मिशन_में_लापरवाही