jjp news

jjp news news

मधुबनी जिले के मधेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा, समस्त मिथिला वासी को ऐसे विद्यालय पर गर्व है। इस विद्यालय में आधार...
19/09/2023

मधुबनी जिले के मधेपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बहेड़ा, समस्त मिथिला वासी को ऐसे विद्यालय पर गर्व है।

इस विद्यालय में आधारभूत संरचना एवं आधुनिक वॉशरूम को देखकर आप तारीफ किए बिना रह नहीं सकते। विद्यालय परिवार को गौरवान्वित महसूस कराने वाला समीक्षात्मक पहल।

मिथिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शहरी इलाकों जैसी सुविधाएं मिलें, इस दिशा में तेजी से काम किए जा रहे ह...
25/01/2023

मिथिला के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शहरी इलाकों जैसी सुविधाएं मिलें, इस दिशा में तेजी से काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मधुबनी के गांवों में ओपन जिम स्थापित करने की दिशा में काम चल रहा है। ओपन जिम स्थापित होने से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को विशेष लाभ होगा।

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को मधुबनी के झंझारपुर स्थित मिथिला हाट की सौगात मिथिला...
12/01/2023

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बुधवार को मधुबनी के झंझारपुर स्थित मिथिला हाट की सौगात मिथिलांचल के लोगों को दी। नीतीश अपनी समाधान यात्रा के क्रम में मधुबनी पहुंचे और दिल्ली हाट की तर्ज पर बने मिथिला हाट का उद्घाटन और निरीक्षण किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 57 के किनारे बने मिथिला हाट में कुल 50 दुकानें हैं। इसके अलावा कैफेटेरिया की भी सुविधा उपलब्ध है। करीब 26 एकड़ में फैले मिथिला हाट को बनाने में करीब 13 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इस मौके पर बिहार के जल संसाधन व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा सहित कई नेता भी उपस्थित रहे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मिथिला हाट बन जाने के बाद यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोग यहां की कला और संस्कृति को देखने आयेंगे। उन्होंने कहा कि एक तालाब का भी जीर्णोद्धार किया गया है।

इधर झा ने आज के दिन को मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि मिथिला की कला-संस्कृति, सभ्यता एवं खानपान से देश-दुनिया के पर्यटकों को रू-ब-रू कराने के उद्देश्य से अररिया संग्राम, झंझारपुर (मधुबनी) मे मिथिला हाट बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि इसकी सांस्कृतिक विरासत काफी समृद्ध है। मिथिला हॉट बनने से आसपास के इलाके के लोगों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री इस दौरान कई विकास योजनाओं को भी देखा और अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए।

Also Read
Bihar: नीतीश कुमार के बयान पर मचा बवाल, बीजेपी ने बताया 'अमर्यादित'
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Address

Jhanjharpur
847403

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when jjp news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share