
17/06/2024
दिव्य आत्मा और विख्यात केमिस्ट्री के शिक्षक समीर बाराट सर का भावपूर्ण श्रद्धांजलि आयोजन किया गया। जिसमें झंझारपुर, महरैल एवं कर्णपुर के सभी माननीय शिक्षक और प्यारे छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति में महरैल दुर्गा स्थान स्थित शोक व्यक्त किए एवं पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किये।