Janta Ka Sahara

Janta Ka Sahara Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Janta Ka Sahara, Media/News Company, Jhanjharpur.

12/09/2024

मैथिली के पांच स्टार कलाकार देखिए कोन है अभी सब से आगे
#मैथिली

20/08/2024

#झंझारपुर पहली बार दिल्ली से झंझारपुर ट्रेन आई ओ भी 12 घंटा लेट आई है

01/08/2024

Lnj college Jhanjharpurविश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है😥

Please like conments share aur mention kru ❤😇
♡ ㅤ ❍ㅤ ⎙ㅤ ⌲
ˡᶦᵏᵉ ᶜᵒᵐᵐᵉⁿᵗ ˢᵃᵛᵉ ˢʰᵃʳᵉ

31/07/2024

एलएनजे कॉलेज के प्रधानाचार्य को हटाने को लेकर एमएसयू खोलेगा मोर्चा -
*1 सप्ताह बाद विश्वविद्यालय में करेंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल*
*प्रधानाचार्य को हटाने समेत छात्र हित से जुड़े 10 सूत्री मांग को लेकर किया जाएगा आंदोलन*

रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता में 15-16 जुलाई की रात में एक BA पास लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और उसे दफना दिय...
26/07/2024

रहिका थाना क्षेत्र के सप्ता में 15-16 जुलाई की रात में एक BA पास लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई और उसे दफना दिया गया। इस मामले में थानाध्यक्ष पर वार्ड पार्षद मितन मुखिया को बचाने का गंभीर आरोप लगा है।

इस घटना की FIR में दो लोगों के नाम दिए गए थे, परंतु थानाध्यक्ष ने केवल एक व्यक्ति, कमलेश यादव का नाम आरोपी कॉलम में जोड़ा है। FIR के अनुसार, वादीनी द्वारा दिए गए आवेदन में दो आरोपी बताए गए थे: 1. कमलेश यादव, जिसने बलात्कार कर हत्या की, और 2. वार्ड पार्षद मितन मुखिया, जिसने किसी के कहने पर और दबाव में आकर लाश को बिना परिवार की मौजूदगी के जीवछ धार में दफना दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मितन मुखिया थानाध्यक्ष से मिलकर लाश को दफना कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहा था।

26/07/2024

आज Mithila jawan-मिथिला जवान भैया देखिए आयुशी झा के बारे में क्या बोले है!

08/07/2024

*यूजी फर्स्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में धांधली हुआ है जिसको लेकर आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन,विश्विद्यालय इकाई के द्वारा विश्विद्यालय में बैठक रखा गया है जिसमें सदस्य सब के साथ प्रस्थान करते हुए।*

25/05/2024

मधेपुर परखंड के मैनाराही और पुरे रामचन्द्र के बीच बाध में पुजा भटा पे एस्ट्रो रूम में लकड़ी और jcb का समान सब रखा था सब जल के राख हो गया #मधेपुर

03/05/2024

देखिए श्री सम्राट चौधरी झंझारपुर के बारे में क्या बोले

11/04/2024

मधेपुर परखंड के पचही पंचायत के 1 नम्बर वाड आदित्य डीह में प्राथमिक विद्यालय का हाल बहुत बुरा है इस पे कोई भी ध्यान नहीं देरहा है

24/03/2024

देश का सबसे लंबा पुल भेजा में बन रहा बिच से ही गिर गया 30 लोग घायल

Address

Jhanjharpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Ka Sahara posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Ka Sahara:

Share