
26/01/2025
नरसिंहपुर में भाई-बहन ने पेश की अनोखी मिसाल, MPPSC में एक साथ पाई सफलता
हेमंत की बहन श्वेता पटेल ने पहली बार पीएससी की परीक्षा दी और उन्होंने सफलता हासिल की. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय सर्वोदय विद्यालय से की, जो हिंदी मीडियम स्कूल है. इसके बाद उन्होंने होम साइंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है. उनका एमपीपीएससी 2022 परीक्षा में मध्य प्रदेश के लेखा सेवा अधिकारी के रूप में चयन हुआ है.
हेमंत पटेल भी हिंदी मीडियम के छात्र रहे हैं. उन्होंने स्थानीय स्कूल से ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. वे 2018 से लगातार इसकी तैयारी कर रहे थे. हेमंत बताते हैं कि "2019 मैं पहली बार प्रारंभिक परीक्षा पास की थी और इंटरव्यू तक पहुंचे थे. 2020 में भी इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ. 2022 में इंटरव्यू भी पास कर लिया और अब मध्य प्रदेश में लेखा सेवा अधिकारी बनकर चयनित हुआ हूं.