online Pariksha

online Pariksha hamare page per aapka बहुत-बहुत swagat hai

नरसिंहपुर में भाई-बहन ने पेश की अनोखी मिसाल, MPPSC में एक साथ पाई सफलता हेमंत की बहन श्वेता पटेल ने पहली बार पीएससी की प...
26/01/2025

नरसिंहपुर में भाई-बहन ने पेश की अनोखी मिसाल, MPPSC में एक साथ पाई सफलता
हेमंत की बहन श्वेता पटेल ने पहली बार पीएससी की परीक्षा दी और उन्होंने सफलता हासिल की. उन्होंने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई स्थानीय सर्वोदय विद्यालय से की, जो हिंदी मीडियम स्कूल है. इसके बाद उन्होंने होम साइंस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की है. उनका एमपीपीएससी 2022 परीक्षा में मध्य प्रदेश के लेखा सेवा अधिकारी के रूप में चयन हुआ है.
हेमंत पटेल भी हिंदी मीडियम के छात्र रहे हैं. उन्होंने स्थानीय स्कूल से ही प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की. वे 2018 से लगातार इसकी तैयारी कर रहे थे. हेमंत बताते हैं कि "2019 मैं पहली बार प्रारंभिक परीक्षा पास की थी और इंटरव्यू तक पहुंचे थे. 2020 में भी इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सिलेक्शन नहीं हुआ. 2022 में इंटरव्यू भी पास कर लिया और अब मध्य प्रदेश में लेखा सेवा अधिकारी बनकर चयनित हुआ हूं.

कमेंट में अपना जवाब दो                                           affairs                  knowledge
26/01/2025

कमेंट में अपना जवाब दो
affairs knowledge

सफलता हासिल कर उनके गर्व को दोगुना कर दिया है. एडीएम काशीराम बडोले के वाहन चालक रूप सिंह सोलंकी के छोटे बेटे ऋतिक सोलंकी...
25/01/2025

सफलता हासिल कर उनके गर्व को दोगुना कर दिया है. एडीएम काशीराम बडोले के वाहन चालक रूप सिंह सोलंकी के छोटे बेटे ऋतिक सोलंकी ने एमपीपीएससी 2022 की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. शनिवार, 18 जनवरी 2025 को घोषित परिणाम में ऋतिक ने ट्रेजरी ऑफिसर का पद हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया.
कुछ दिन पहले ही बड़े बेटे राहुल सोलंकी ने वन विभाग में रेंजर के पद पर चयनित होकर पिता की झोली में खुशियों की सौगात दी थी. ठीक 15 दिन बाद छोटे भाई ऋतिक ने एक बार फिर से घर में खुशियों का पिटारा खोल दिया है.

Address

Jhansi

Telephone

+917376385462

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when online Pariksha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to online Pariksha:

Videos

Share