Apno Jhansi

Apno Jhansi If it's in Jhansi it's on Apno झाँसी
Events | Food | News | City Views 📸
Discover Hidden Gems 💎 New place In Jhansi
Use

शुभ नवरात्रि
03/10/2024

शुभ नवरात्रि

Gandhi Jayanti
02/10/2024

Gandhi Jayanti

Happy Ganesh Chaturthi Team Apno Jhansi
07/09/2024

Happy Ganesh Chaturthi
Team Apno Jhansi

Happy Teacher's Day
05/09/2024

Happy Teacher's Day

International Yoga Day 🧘🏻‍♂️
21/06/2024

International Yoga Day 🧘🏻‍♂️

झाँसी वाली रानी....चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थीबुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,खूब लड़ी मर्दानी ...
18/06/2024

झाँसी वाली रानी....

चमक उठी सन सत्तावन में वह तलवार पुरानी थी
बुंदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी l

Happy Father's Day
16/06/2024

Happy Father's Day

Jhansi News: रफ्तार से भाग रही राप्तीसागर एक्सप्रेस पलटने से बची, बाल-बाल बचे सभी यात्री; ये था कारणबुधवार रात राप्तीसाग...
14/06/2024

Jhansi News: रफ्तार से भाग रही राप्तीसागर एक्सप्रेस पलटने से बची, बाल-बाल बचे सभी यात्री; ये था कारण

बुधवार रात राप्तीसागर एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी। ललितपुर में जाँच के दौरान कोच की दोनों स्प्रिंग टूटी पाई गईं जिसके बाद कोच की पुन जाँच के बाद ट्रेन को धीमी गति से झाँसी स्टेशन लाकर जाँच करायी गयी। सुबह झाँसी में कोच बदलने के बाद ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर खड़ी रही।

जागरण संवाददाता, झाँसी। बुधवार रात राप्तीसागर एक्सप्रेस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गयी। भोपाल स्टेशन से ट्रेन के निकलते ही ए -2 कोच की स्प्रिंग टूट जाने से हड़कम्प मच गया। चालक को अहसास होते ही इसकी जानकारी कण्ट्रोल रूम में देकर ट्रेन को धीमी गति से ललितपुर स्टेशन तक लाया गया।
ललितपुर में जाँच के दौरान कोच की दोनों स्प्रिंग टूटी पाई गईं, जिसके बाद कोच की पुन: जाँच के बाद ट्रेन को धीमी गति से झाँसी स्टेशन लाकर जाँच करायी गयी। सुबह झाँसी में कोच बदलने के बाद ट्रेन को आगे के लिये रवाना किया गया। इस दौरान करीब 1 घण्टे तक ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर खड़ी रही। सावधानी के मद्देनजर आगे के स्टेशनों पर भी कोच की जांच कराई जाती रही।

कोचुवेली से चलकर गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512) रानी कमलापति स्टेशन से निकलकर बुधवार की रात लगभग 12 बजे भोपाल स्टेशन पर प्रवेश कर रही थी, तभी चालक को तेज झटका महसूस हुआ। चालक ने इसकी जानकारी कण्ट्रोल रूम को दी। जहाँ ट्रेन के भोपाल स्टेशन पहुँचते ही जाँच की गयी।

जाँच दौरान एक स्प्रिंग टूटना सामने आया। पूरी जाँच होने के बाद रात लगभग 12.30 बजे ट्रेन को धीमी गति से ललितपुर के लिये रवाना किया गया। यहाँ से ट्रेन धीमी गति से निकलकर ललितपुर के लिये बढ़ी, तभी चालक को फिर गड़बड़ी महसूस होने लगी। जिस पर पुन: रेलवे कण्ट्रोल रूम को जानकारी दी गयी।

ललितपुर में सुबह लगभग 4.30 बजे ट्रेन के पहुँचने पर इसकी दोबारा जाँच की गयी, जहाँ कोच की दोनों स्प्रिंग टूटी पायी गयीं। यह देखकर रेलकर्मियों में हड़कम्प मच गया। यहाँ स्प्रिंग में सुधार के बाद 5.15 बजे के आसपास ट्रेन को धीमी गति से झाँसी स्टेशन के लिये रवाना किया गया। ट्रेन सुबह लगभग 8 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पहुँची, जिसके बाद यहाँ फिर जाँच की गयी। कोच को बदलना तय किया गया।
By - Dainik Jagran

SHOCKER: US WOMAN BUYS FAKE JEWELLERY FROM INSTA SELLER WORTH ₹300 FOR ₹6 CRORE IN JAIPUR
13/06/2024

SHOCKER: US WOMAN BUYS FAKE JEWELLERY FROM INSTA SELLER WORTH ₹300 FOR ₹6 CRORE IN JAIPUR

PM Narendra Modi’s first Decision as Prime Minister of India is to release Nidhi Kisan Installment worth ₹20,000!This la...
12/06/2024

PM Narendra Modi’s first Decision as Prime Minister of India is to release Nidhi Kisan Installment worth ₹20,000!

This latest instalment is set to benefit approximately 9.3 crore farmers and will involve the distribution of around ‹20,000 crore.

Follow For more Updates

Zudio By Tata group Is on Fire 🔥
11/06/2024

Zudio By Tata group Is on Fire 🔥

 #झाँसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की माँ ने पुलिस को बताया कि उनके पति किसी अपराध में जेल में निरु...
10/06/2024

#झाँसी: बड़ागांव थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग की माँ ने पुलिस को बताया कि उनके पति किसी अपराध में जेल में निरुद्ध है और वह स्वयं परिवार का खर्च चलाने के लिए झाँसी में काम करती है। उसकी नाबालिग बेटी गाँव में अपने परिवार के साथ रहती है। माँ के अनुसार लगभग 3 माह पहले तक बेटी की गाँव के एक युवक से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर चैटिंग होती थी। इसी दौरान युवक ने बेटी को बताया कि उसका एक अश्लील वीडियो उसके पास है।

अश्लील वीडिया वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने नाबालिग को सुनसान जगह पर बुलाया। वहाँ उसके तीन साथी और थे। तीन युवकों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उनके चौथे साथी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल फोन से बनाया। इसके बाद दुष्कर्म का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार 3 माह से नाबालिग की मजबूरी का फायदा उठाते रहे।

कुछ दिन पहले माँ को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो वह बेटी को लेकर बड़ागाँव थाने पहुँची और आपबीती बताई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। बड़ागाँव पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी ग्राम पारीछा निवासी विशाल रायकवार, गौतम प्रजापति व संजीव को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय के आदेश पर तीनों को जेल भेज दिया गया।

इन्होंने कहा👇
'सूचना देने माँ के साथ आई नाबालिग घटना की सही तिथि नहीं बता सकी है। आरोपियों ने उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देकर सामूहिक दुष्कर्म किया और उसका भी एक वीडियो बना लिया। बाद में उसे लगातार ब्लैकमेल करते रहे। आज 3 दुष्कर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो बनाने वाले उनके चौथे साथी की तलाश की जा रही है।' -स्नेहा तिवारी, क्षेत्राधिकारी (सदर)

Source- दैनिक जागरण
Follow For More Update

Address

Near Railway Workshop Jhansi
Jhansi
284003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apno Jhansi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share