12/11/2025
ग्राम पठा, हरपुरा, भण्डरा में नियमित टीकाकरण सत्र में बच्चों को लगाए गए आवश्यक टीके फोटो भेजी गई है।
मऊरानीपुर । जन स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम पठा, हरपुरा, भण्डरा,खरकामाफ में नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सक्रिय सहयोग रहा। सत्र के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, खसरा रूबेला, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी तथा रोटा वायरस आदि रोगों से बचाव हेतु टीके लगाए गए। वहीं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस इंजेक्शन एवं आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि नियमित टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। टीम ने कहा कि जो परिवार टीकाकरण से वंचित रह गए है। वे आगामी सत्र में अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों द्वारा उपस्थित माताओं को टीकाकरण की महत्ता, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब गांवों में टीकाकरण को लेकर लोगों की सोच में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। ग्राम पठा के आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रवीण कुमार वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को रोगमुक्त एवं स्वस्थ रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों के प्रत्येक केंद्र पर समय समय पर नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे है। टीकाकरण टीम में एएनएम, वंदना देवलिया खरकामाफ, राखी राय, एएनएम संध्या देवी, आशा बहू ममता देवी हरपुरा, आशा सोनी, शांति नामदेव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा अनुरागी, कल्पना साहू भण्डरा उपस्थित रही।