SJN Times News

SJN Times News SJN Times News Best News Channel In Bundelkhand

ग्राम पठा, हरपुरा, भण्डरा में नियमित टीकाकरण सत्र में बच्चों को लगाए गए आवश्यक टीके फोटो भेजी गई है। मऊरानीपुर । जन स्वा...
12/11/2025

ग्राम पठा, हरपुरा, भण्डरा में नियमित टीकाकरण सत्र में बच्चों को लगाए गए आवश्यक टीके फोटो भेजी गई है।

मऊरानीपुर । जन स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के ग्राम पठा, हरपुरा, भण्डरा,खरकामाफ में नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सक्रिय सहयोग रहा। सत्र के दौरान शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो, खसरा रूबेला, डिप्थीरिया, टिटनेस, काली खांसी, हेपेटाइटिस बी तथा रोटा वायरस आदि रोगों से बचाव हेतु टीके लगाए गए। वहीं गर्भवती महिलाओं को टिटनेस इंजेक्शन एवं आयरन फोलिक एसिड की खुराक दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि नियमित टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को संक्रामक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सकता है। टीम ने कहा कि जो परिवार टीकाकरण से वंचित रह गए है। वे आगामी सत्र में अपने बच्चों को टीका अवश्य लगवाएं इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों द्वारा उपस्थित माताओं को टीकाकरण की महत्ता, पोषण एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया। महिलाओं ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब गांवों में टीकाकरण को लेकर लोगों की सोच में काफी सकारात्मक बदलाव आया है। ग्राम पठा के आंगनबाड़ी केंद्र पर प्रवीण कुमार वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि सरकार की मिशन इंद्रधनुष योजना के तहत प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिला को रोगमुक्त एवं स्वस्थ रखने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायतों के प्रत्येक केंद्र पर समय समय पर नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे है। टीकाकरण टीम में एएनएम, वंदना देवलिया खरकामाफ, राखी राय, एएनएम संध्या देवी, आशा बहू ममता देवी हरपुरा, आशा सोनी, शांति नामदेव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री ऊषा अनुरागी, कल्पना साहू भण्डरा उपस्थित रही।

200 मरीजों का किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण। झांसी : झांसी जिले की तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़वाँ में...
09/11/2025

200 मरीजों का किया गया निशुल्क नेत्र परीक्षण।

झांसी : झांसी जिले की तहसील मऊरानीपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम गढ़वाँ में राइट विजन वेलफेयर फाउंडेशन के संयोजन में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड के चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अनिल पटेल ने सद्गुरु सेवा संघ जानकी कुंड चित्रकूट के संस्थापक बाबा रणछोड़ दास के चित्र पर माल्यार्पण पुष्पार्पण करते हुए ऐसे कार्यक्रमों में सामूहिक रूप से और व्यक्तिगत रूप से हमेशा सहयोग करने की बात कही। प्रधानाध्यापक जवाहरलाल पटेल ने कैम्प की व्यवस्था में सहयोग किया। मनीष चौधरी(शिक्षक) ने बताया कि सद्गुरु सेवा संघ के मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में राइट विजन संस्था का हमेशा यथासंभव सहयोग रहेगा।एडवोकेट दयाराम सुमन ने बताया की सद्गुरु सेवा संघ की टीम मरीजों के परीक्षण ऑपरेशन, देखभाल हर कार्य में तत्पर रहती है।क्षेत्र के लोगों को इसका पूरा लाभ लेना चाहिए। डॉ आशीष चित्रकूट ने बताया कि कैंप में लगभग 200 मरीजों का परीक्षण किया गया है जिसमें 40 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई,उनको निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। 60 लोगों को चश्मा वितरित किया गया। इस अवसर पर भगवान दास अहिरवार, कालका प्रसाद, पूरनलाल पटेल आचार्य जी, वृषभान दाऊ, मुरारी लाल अध्यापक, बृजकिशोर, बाबूलाल पटेल अध्यापक, महादेव प्रसाद, अखिलेश पटेल, जयप्रकाश पटेल अध्यापक ,मुरलीधर, परमलाल आर्य ,मलखान, रामवती, रामकुमारी, स्वामी प्रसाद,गनेश डॉक्टर, गायत्री,जमुना प्रसाद, गेंदारानी, रती देवी, गिरजा, ओमप्रकाश, प्रेम नारायण अहिरवार,श्याम, हरप्रसाद, घनाराम, गोमती, रामदेवी, चतुर्भुज, मोहन प्रजापति,सुनील अहिरवार,धनीराम, विशम्भर दयाल, सुखलाल, कल्लू बाल्मिकी,मलीदा आदि मौजूद रहे।

झांसी मऊरानीपुर : कंपोजिट विद्यालय भदरवारा के परिसर में लगे नल में डेढ़ वर्ष से पानी नही आने से जल जीवन मिशन का लाभ विद्...
07/11/2025

झांसी मऊरानीपुर : कंपोजिट विद्यालय भदरवारा के परिसर में लगे नल में डेढ़ वर्ष से पानी नही आने से जल जीवन मिशन का लाभ विद्यालय परिवार को नहीं मिल पा रहा है। जिसमें कार्यदायी संस्था की लापरवाही से नाराज शिक्षकगणों में नाराजगी देखी जा रही है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तथा सरकारी संस्थानों तक नल से शुद्ध जल पहुंचाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है। फिर भी ग्राम भदरवारा में स्थित पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय में यह योजना केवल कागजों तक सीमित रह गई है। विद्यालय परिसर में डेढ़ वर्ष पूर्व पाइप लाइन बिछाकर नल की फिटिंग तो कर दी गई थी। परन्तु अभी तक एक बूंद पानी भी नहीं पहुंच रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यदायी संस्था द्वारा विद्यालय परिसर में पाइपलाइन डालने व नल लगाने का कार्य लगभग डेढ़ वर्ष पहले पूरा कर दिया गया था। इसके बावजूद अब तक पानी की आपूर्ति शुरू नही की जा रही है। कई बार कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने भी सुधार की दिशा में कदम नहीं उठाया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में पठन पाठन के दौरान छात्रों को पीने के पानी के लिए हैंडपंप से जूझना पड़ता है। वही शिक्षकों को खुद व्यवस्था करके पानी लाना पड़ता है। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि यदि सरकारी विद्यालयों में ही ऐसी स्थिति बनी रही तो जल जीवन मिशन की सफलता पर प्रश्नचिह्न लगना स्वाभाविक है। उन्होंने मऊरानीपुर तहसील प्रशासन से मांग की है कि विद्यालय में जल्द से जल्द जल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए, जिससे बच्चे स्वच्छ जल पी सकें और योजना का वास्तविक लाभ मिल सके।

बेमौसम बारिश से गीली हुई खरीफ की फसलें मऊरानीपुर । सोमवार से एक बार फिर से बदले मौसम से शुरू हुई बेमौसम बारिश से किसानों...
27/10/2025

बेमौसम बारिश से गीली हुई खरीफ की फसलें

मऊरानीपुर । सोमवार से एक बार फिर से बदले मौसम से शुरू हुई बेमौसम बारिश से किसानों की चिंताएं एक बार फिर से बढ़ने लगी, जिससे बोई गई दलहनी, तिलहनी रबी की फसलों पर खतरा मंडराने लगा है। पठा, भण्डरा, भदरवारा, चुरारा, घाटलहचूरा, अक्सेव, रुपाधमना, रेवन, स्यावरी सहित मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र की न्याय पंचायतों से जुड़े सभी राजस्व ग्रामों में रविवार की आधी रात व सोमवार की भोर से बेमौसम बारिश का दौर शुरू हुआ जो दिनभर रुक रुक कर हुई वर्षा ने किसानों की चिंताएं एक बार फिर बढ़ा दी है। खेतों में बोई गई रबी सीजन की दलहनी, तिलहनी फसलें इस अप्रत्याशित बारिश से प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। बारिश के चलते खेतों में मटर, मसूर, चना, राही, सरसों जैसी फसलों के खराब होने की संभावना बढ़ सकती है। क्षेत्र के किसानों का कहना है कि इस समय अधिक नमी से नन्ही फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है। ग्राम खिलारा के किसान घनश्यामदास राजपूत, चिंतामन अहिरवार, चंद्रप्रकाश मिश्रा, बब्लू तिवारी ने बताया कि रात से लगातार बेमैसम बारिश हो रही है। अगर दो तीन दिन और ऐसे ही हालात रहे तो काफी नुकसान हो सकता है। इसी तरह ग्राम पठा के किसान भज्जू यादव ने बताया कि मौसम विभाग ने बारिश की पहले ही चेतावनी दे दी थी। स्थानीय कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि यदि मौसम जल्द साफ हो जाता है तो फसलों को नुकसान नही होगा उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि जल निकासी की व्यवस्था करें, ताकि खेतों में पानी न ठहरे। रबी फसलों की लागत पहले ही बढ़ चुकी है और अब मौसम की मार ने उनकी चिंता दोगुनी कर दी है। किसानों की निगाहें अब आसमान पर टिकी हुई है कि कब बादल छटें और फसलें फिर से संवरने लगें। और अन्य रबी सीजन की फसलों को समय सीमा से बोया जा सके।

#मौसम

झांसी - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कार्यालय पर एक अहम बैठक हुई जिसमें 16 सितंबर को होने वाली सात सूत्रीय मांगो ...
14/09/2025

झांसी - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष कार्यालय पर एक अहम बैठक हुई जिसमें 16 सितंबर को होने वाली सात सूत्रीय मांगो को लेकर आज बंगरा से आये हुए,वरिष्ठ पत्रकार भास्कर बबेले जी एवं धीरेंद्र सोनी, मानवेंद्र सिंह, अरविंद दांगी के साथ झांसी जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत जी, महिला जिलाध्यक्ष नेहा श्रीवास जी, मऊरानीपुर तहसील अध्यक्ष कल्याण सिंह जी, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कुमार जी के साथ जिले के कई पत्रकार बंधु मौजूद रहे और इस विशेष विषय पर चर्चा की एवं वरिष्ठ पत्रकार साथियों द्वारा मिष्ठान व फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया,,

12/09/2025

मऊरानीपुर झांसी - झांसी जनपद में प्रदेश नेतृत्व के अनुसार स्थानीय होटल में बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता महेंद्र सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह झांकरी एवं विनोद सोनी ने की, बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने संगठन एकता पर विचार व्यक्त किए, बैठक में सर्वसम्मति से कल्यान सिंह चौहान को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मऊरानीपुर तहसील अध्यक्ष नियुक्ति किया गया, ब्लाक अध्यक्ष पंकज श्रीवास एवं नगर अध्यक्ष रिंकू सेन बनाया गया, संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह सोलंकी ने पत्रकार एकता के महत्व को बताया, बैठक में अखिलेश राय, संतोष श्रीवास, पीयूष यादव, अवनीश सिंह, प्रदीप श्रीवास, पुष्पेंद्र श्रीवास, महेंद्र कुमार, सोहिब राईन, रमाकांत रेशु, नमन पाठक, अमित अहिरवार, नेहा श्रीवास, प्रियंका राजपूत साथ ही
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब दो दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

मऊरानीपुर झांसी - झांसी जनपद में प्रदेश नेतृत्व के अनुसार स्थानीय होटल में बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र...
11/09/2025

मऊरानीपुर झांसी - झांसी जनपद में प्रदेश नेतृत्व के अनुसार स्थानीय होटल में बैठक आयोजित की गई, बैठक की अध्यक्षता भूपेंद्र सिंह झांकरी एवं विनोद सोनी ने की, बैठक में जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत ने संगठन एकता पर विचार व्यक्त किए, बैठक में सर्वसम्मति से कल्यान सिंह चौहान को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का मऊरानीपुर तहसील अध्यक्ष नियुक्ति किया गया, ब्लाक अध्यक्ष पंकज श्रीवास एवं नगर अध्यक्ष रिंकू सेन बनाया गया, संगठन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह सोलंकी ने पत्रकार एकता के महत्व को बताया, बैठक में अखिलेश राय, संतोष श्रीवास, पीयूष यादव, अवनीश सिंह, प्रदीप श्रीवास, पुष्पेंद्र श्रीवास, महेंद्र कुमार, सोहिब राईन, रमाकांत रेशु, नमन पाठक, अमित अहिरवार, नेहा श्रीवास, प्रियंका राजपूत साथ ही
नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से करीब दो दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

Address

Jhansi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SJN Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share