Bundelkhand Khabar

Bundelkhand Khabar We bring transparent and original information about Bundelkhand at first place. Bundelkhand Real & Original News Channel

We are the first to Publish whats happening in all over Bundelkhand, we beleive in rich and pure real content with objective of showing real side rather than sugarcoating.

12/09/2025

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! क्योंकि रेलवे स्टेशन पर आपके साथ भी ऐसा हो सकता है... देखें वीडियो

11/09/2025

Bundeli Lokgeet : हमसे बलम की ऐसी बिगरी मोरी कतरी सुपारी न खाएं..Viral geet

26/08/2025

झांसी के पीड़ित बुजुर्ग का सरकार को शायराना संदेश..

26/08/2025

कौन सुने फरियाद! ये हैं झांसी जिले के पीड़ित रामचरण, खुद को भुक्तभोगी बता रहे हैं. वह अपनी समस्या की गुहार लगाते हुए जब हार गए तो वह शायराना अंदाज में अपना संदेश प्रधानमंत्री Narendra Modi और मुख्यमंत्री MYogiAdityanath तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. इस वीडियो में सुनिए उनका दर्द.. चंद लाइनों में...

Viral Video

बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन कर ऐतिहासिक काम किया है. यहां पहली बार ...
26/08/2025

बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक दुर्लभ ऑपरेशन कर ऐतिहासिक काम किया है. यहां पहली बार एक महिला के स्तन कैंसर का सफल ऑपरेशन करने के बाद इसकी ग्रुप फोटो जारी की गई है. ललितपुर के कुछ पत्रकारों ने इस तस्वीर को साझा कर टीम को बधाई दी है.

लोकतंत्र का योद्धा नहीं रहा!हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो ग...
05/08/2025

लोकतंत्र का योद्धा नहीं रहा!
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक का निधन हो गया है. वे 79 वर्ष के थे.

सत्यपाल मलिक अस्पताल में जीवन मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे और कई बार आईसीयू में गए और बाहर आए. आखिर लड़ाई हार गए. वे भ्रष्टाचार के खिलाफ बहुत मुखर थे, और सत्ता से जुड़े लोग कहते रहे कि सत्यपाल मलिक गिरफ्तारी से बचने के लिए अस्पताल में भर्ती थे. किरु जल विद्युत परियोजना में 2200 करोड़ के घोटाले का आरोप लगाकर सीबीआई ने उन पर तब चार्जशीट दाखिल की थी जब वो दिल्ली के सरकारी अस्पताल में किडनी की डायलिसिस करा रहे थे. अपने जीवन के अंतिम कुछ सालों में उन्होंने इस देश को जगाने की बहुत कोशिश की थी.

क्या किस्मत है कैदी भाई की 😊
08/07/2025

क्या किस्मत है कैदी भाई की 😊

ये मार्कशीट है 1918 की. भारत में तब ब्रिटिश राज हुआ करता था, लेकिन आजादी आंदोलनों के बीच शिक्षा से कोई समझौता नहीं था. प...
05/07/2025

ये मार्कशीट है 1918 की. भारत में तब ब्रिटिश राज हुआ करता था, लेकिन आजादी आंदोलनों के बीच शिक्षा से कोई समझौता नहीं था. पढ़ने -लिखने वालों को व्यवस्थित स्कूली शिक्षा. कक्षा 12 (12Th) की यह मार्कशीट पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता प्रदीप जैन आदित्य ने शेयर की है. 107 साल पहले उनके दादा बाबू लाल ने तब इंटर में टॉप किया था. गणित में डिक्टेंशन के साथ. इसे खुद पूर्व मंत्री Pradeep Jain Aditya ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

15/06/2025

Breaking News
महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायनी नदी का पुल गिरा. 25-से 30 लोग नदी में डूबे.. राहत बचाव शुरू

12/06/2025

अहमदाबाद विमान हादसा : जा को राखे साइयां..! आग और धुंए के गुबार से जीवित निकले विश्वास कुमार रमेश - Video

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा - एयर इंडिया प्लेन बोइंग ड्रीम लाइनर 771 में 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्री और 12 क्रू...
12/06/2025

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा - एयर इंडिया प्लेन बोइंग ड्रीम लाइनर 771 में 242 लोग सवार थे. इनमें 230 यात्री और 12 क्रू के सदस्य थे. इसमें गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी भी प्लेन में सवार थे. रेस्क्यूऑपरेशन शुरू.

झांसी को कोछाभांवर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए अलग से बस अड्डा बनाने को 7 एकड  भूमि मिल गई. यहां ज़मीन ...
11/06/2025

झांसी को कोछाभांवर में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के लिए अलग से बस अड्डा बनाने को 7 एकड भूमि मिल गई. यहां ज़मीन दिये जाने के लिए लगभग 10 वर्षो से कार्यवाही प्रचलित थी. महापौर Bihari Lal Arya द्वारा सन्तोष कुमार क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम झाँसी को अनुबन्ध पत्र हस्तान्तरित किया गया. इससे बस स्टैंड पर यातायात की समस्या से निजात पाने का रास्ता साफ हो गया.

Address

Jhansi
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bundelkhand Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bundelkhand Khabar:

Share