Jhansi post

Jhansi post Social Page

05/07/2025

झांसी-बुंदेलखंड में इस बार सावन में और भी भव्य और विशाल होगी 2025 की 'कांवड़ यात्रा'! बैठक में बनाई गई रूपरेखा!

झांसी की इमरोज़ बनी 'विश्व विजेता"! विश्व पुलिस मुक्केबाजी गेम्स में इमरोज खान ने जीता स्वर्ण पदक!    झांसी निवासी इमरोज...
05/07/2025

झांसी की इमरोज़ बनी 'विश्व विजेता"! विश्व पुलिस मुक्केबाजी गेम्स में इमरोज खान ने जीता स्वर्ण पदक!
झांसी निवासी इमरोज खान का चयन विश्व पुलिस मुक्केबाजी गेम्स हेतु किया गया था जो दिनांक 27/6/25 से 6/7/25 तक अमेरिका के शहर वारमिंगम में आयोजित की गई इमरोज खान ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर विश्व विजेता होने का गौरव प्राप्त किया।इमरोज वर्तमान में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ झांसी के अध्यक्ष डॉ रोहित पांडेय, महासचिव अब्दुल हमीद, बाक्सिंग कोच सुनील कुमार, निसार खान, राकेश प्रजापति, प्रेम नारायण, उस्मान खान,आकिव तथा इमरोज के बेसिक कोच सादाव खान ने बधाई दी।

01/07/2025

गुड मॉर्निंग झांसी, Live सुबह-सुबह जुलाई का अभिनंदन...ठंडक, बरसात के साथ!!!

28/06/2025

झांसी, शगुफ्ता डांस स्टूडियो में 'कत्थक विथ तबला कार्यशाला' का हुआ आयोजन, जिसमे दिल्ली के तबला वादक पंडित रजनीश मिश्रा जी आए जिन्होंने सभी छात्राओं को तबले की बारीकिया सिखाईं तबले के बारे में बताया! पंडित रजनीश मिश्रा जी ने बताया की वह पद्म विभूषण पंडित किशन महाराज जी के शिष्य है रजनीश मिश्रा जी के पिता जी पंडित कामता प्रसाद मिश्र जी थे तबला कार्यशाला में मीमांसा, दुर्गेश , सानवी , पर्णीका, वेदिका , ऋषिका , अद्वैता, मोक्सिन , आगम्या, जेरुषा , निशि , आणवी , एंजेल , नव्या , किरपा , गौरी , प्राश्वी , अद्विका , ऋद्धि , शर्मिष्ठा , दिव्यांशी , वृद्धि उपस्थित रहे! हारमोनियम पर आदर्श राय ने जुगलबंदी की! कार्यशाला के अंत में शगुफ्ता डांस स्टूडियो की डायरेक्टर डॉ. शगुफ्ता ख़ान ने सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया ।

देखने लायक!!! सितारे जमीन पर
28/06/2025

देखने लायक!!! सितारे जमीन पर

1 Tingu Basketball Coach, 10 Toofani SITAARE aur unki journey. Watch , 20th June Only In Theatres.Trailer Out Now! 🌟D...

26/06/2025

झांसी में 3 दिन रहेगी (26-27-28 जून) 'रंगोत्सव-2025' की धूम! स्थान:राजकीय संग्रहालय I सूर्यांशी कला संस्थान ऑफ फाइन आर्ट, झांसी

21/06/2025

झांसी सांसद, जनप्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बेहतर स्वास्थ संदेश के साथ ही ध्यानचंद स्टेडियम में मना '11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' (21 जून) 2025! LVM में पतंजलि, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के के 5 दिवसीय 'अंतर्राष्ट्रीय निःशुल्क योग दिवस प्रशिक्षण चिकित्सा एवं ध्यान शिविर' का हुआ समापन!

Address

Jhansi
284001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhansi post posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhansi post:

Share