Bkt news 24- बुंदेलखंड की तस्वीर

  • Home
  • India
  • Jhansi
  • Bkt news 24- बुंदेलखंड की तस्वीर

Bkt news 24- बुंदेलखंड की तस्वीर Digital News Channel

24/09/2025
24/09/2025

एशिया कप फाइनल में टीम इण्डिया

24/09/2025

झांसी।अभिनेता शेखर सुमन ने किया झांसी किला का भ्रमण झांसी की रानी को किया याद।

झांसी।फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने झांसी किले का किया दीदार,झाँसी एवं आसपास इस समय जनादेश फिल्म की शूटिंग हो रही है।
24/09/2025

झांसी।फिल्म अभिनेता तुषार कपूर ने झांसी किले का किया दीदार,झाँसी एवं आसपास इस समय जनादेश फिल्म की शूटिंग हो रही है।

24/09/2025

बजरंग दल एवं पुलिस की सख्ती से डाड़िया कार्यक्रम में हिन्दू धर्म के अलावा अन्य धर्म के लोग नहीं कर पाये प्रवेश

झांसी। बजरंग दल की टीम ने शहर में हो रहे डाड़िया कार्यक्रम में निरीक्षण किया,इस अवसर पर बजरंग दल के संगठन मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि डाड़िया कार्यक्रम में हिन्दू के अलावा गैर धर्म के लोगों को प्रवेश पूर्ण रूप से बर्जित है ।23 सितम्बर को शहर में हुये डाड़िया कार्यक्रम में पुलिस की भी सख्ती रही पुलिस ने आधार कार्ड देखने पर ही प्रवेश करने दिया। कुछ कार्यक्रम में अन्य धर्म के कुछ लोग पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने आधार कार्ड देखकर प्रवेश नहीं करने दिया।एक कार्यक्रम में एक समुदाय की महिला जबरदस्ती प्रवेश करना चाह रही थी लेकिन थानाध्यक्ष ने सीधा हड़काते हुये कहा यहां से जाइये नहीं तो अभी महिला सिपाही को बुलाकर थाने में बंद करा देंगे, बाद में वो महिला चुपचाप चली गयी।

24/09/2025

*2027 में बनेगी समाजवादी पार्टी की सरकार: शिवपाल सिंह यादव*

*अनुशासित होकर समाजवादी पार्टी आगे बढ़ रही*
*आजम खान पार्टी के सीनियर नेता हैं हमेशा समाजवादी पार्टी में रहेंगे*

झांसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव निजी कार्य से मंगलवार को जनपद आगमन हुआ उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात जहां कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया, इस दौरान कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । तत्पश्चात उन्होंने पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि पीडीए का नारा लेकर पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित और आधी आबादी समाजवादी पार्टी के साथ भारी संख्या में जुड़ रहे हैं, 2027 में सपा सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह लुटेरी सरकार है झूठे मुकदमों में फंसा कर सपा के नेताओं व अन्य को डरा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग नेताजी के अनुयाई हैं वह किसी भी तरह पीछे नहीं हटेंगे उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 की तैयारी में पूरी ईमानदारी के साथ अनुशासित होकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया । उन्होंने बताया कि भाजपा धोखेबाज है, लूट-खसोट कर रही है पहले जीएसटी के नाम पर लूट कर शासन किया अब थोड़ा सा जीएसटी काम करके झठी वाह बहाई लूट रही है और खुद को ईमानदार साबित कर रही है, उन्होंने कहा कि जनता सब जान रही है विद्युत समस्या को लेकर पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि मची हुई है, गरीब जनता बिजली की महंगाई का बोझ झेल रही है, तहसील और थानों में भ्रष्टाचार चरम पर है, उन्होंने आजम खान की रिहाई पर कहा कि कोर्ट के फैसले का वह स्वागत करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आजम खान के मामले में कई बार उनकी पत्नी और वह स्वयं भाजपा के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से वार्ता की लेकिन उन्हें किसी भी तरह की रिहायत नहीं दी गई । समाजवादी पार्टी ने हमेशा आजम खान की मदद की है, बसपा पर जाने की खबर पूरी तरह भ्रामक है , उन पर 104 झूठे मुकदमे दर्ज किये गये, वह 10 बार के विधायक और दो बार सांसद रहे उन्हे झूठा फसाया गया आज न्याय की जीत हुई है नेताजी की पार्टी हमेशा न्याय पर विश्वास रखती है इंसाफ पर एतवार करती है , हर उपेक्षित वर्ग, पीड़ित, दुखी, अपमानित के साथ मिलकर भाजपा का पर्दाफाश होगा उन्होंने कहा कि जितने भी सांसद विधायक जेल में है सभी के साथ समाजवादी पार्टी खड़ी है। देश बहुत पीछे चला गया भाजपा सरकार प्राइमरी स्कूल बंद करके मयखाना खोलने में लगी है, विद्यालय बंद करने की जरूरत क्या थी उन्हें उनकी व्यवस्था पर सुधार करना था । नेताजी और अखिलेश यादव की सपा सरकार में प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा पहले ही माफ कर चुके हैं बिजली की मार जनता झेल रही है, पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा महंगी बिजली उत्तर प्रदेश में है सपा सरकार में कभी भी बिजली चोरी पकड़ने के लिए रात में अधिकारियों को आदेश नहीं था आज बिजली चोरी के ज्यादातर मामलों में भ्रष्टाचार बढ़ रहा है इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष रामकरण निर्मल , वरिष्ठ नेता सीताराम कुशवाहा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह भोजला,महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष सलीम खानजादा सहित पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

23/09/2025

*आज से GST की नई दरें लागू.......!!*

GST में 5% और 18% की दो दरें।

दैनिक वस्तुएं सस्ती, मध्यम वर्ग को बड़ी राहत।

दवाओं पर राहत, मेडिकल खर्च होगा कम।

टीवी, AC, वॉशिंग मशीन की कीमतों में कटौती।

साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल पर राहत।

*तम्बाकू उत्पाद, सिगरेट, शराब, पान मसाला महंगे।*

छोटी कारें, 350cc तक बाइक पर 18% GST.

पी एम नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को लिखा पत्र आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से ...
22/09/2025

पी एम नरेंद्र मोदी ने देश वासियों को लिखा पत्र

आइए, ‘GST बचत उत्सव’ के साथ त्योहारों के इस मौसम को नई उमंग और नए जोश से भर दें! GST की नई दरों का मतलब है- हर घर के लिए अधिक से अधिक बचत, साथ ही व्यापार और कारोबार के लिए बड़ी राहत।

22/09/2025

झांसी। नव रात्रि के प्रथम दिन काली मंदिर पर सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मां काली के दर्शन किये।यहां पर पूरे नव दिन अनुष्ठान चलता है नवमी के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन होता है ।

Address

FH55+PJ5 Mission Compound
Jhansi
284003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bkt news 24- बुंदेलखंड की तस्वीर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share