AR24 LIVE.

AR24 LIVE. NEWS REPORTING

ब्रेकिंग न्यूज़ झरिया फुसबांग्ला रेलवे फाटक विदेसी शराब दुकान मे चल रही जाँच.. अधिकारी अभी कुछ स्पस्ट नही बता रहे है 👇👇👇👇
14/07/2025

ब्रेकिंग न्यूज़ झरिया फुसबांग्ला रेलवे फाटक विदेसी शराब दुकान मे चल रही जाँच..
अधिकारी अभी कुछ स्पस्ट नही बता रहे है 👇👇👇👇

12/07/2025

#झरिया_भौरा निवासी #अब्दुल_गफ्फार_अंसारी ने धनबाद को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाते हुए.भौरा के नि:वार्तमान #पार्षद पर लगाए गंभीर आरोप.

 #ब्रेकिंग_न्यूज़  #सुदामडीह थाना कांड संख्या. 09/2025.घटना 30.1.2025 को हुई थी आरोपी  #सौरभ_सिंह पिता मिर्त्युजय सिंह सा...
12/07/2025

#ब्रेकिंग_न्यूज़
#सुदामडीह थाना कांड संख्या. 09/2025.
घटना 30.1.2025 को हुई थी
आरोपी #सौरभ_सिंह
पिता मिर्त्युजय सिंह
साकिन.सुदामडीह मेन कॉलोनी का रहने वाला है. 6माह से फरार चल रहा था
सौरभ सिंह को
आज सुदामडीह पुलिस ने #गिरफ्तार कर न्यायिक #हिरासत मे भेज दिया है

Dhanbad Police
Raj SinhaD C DhanbadFact SpeakerHemant SorenBJP JharkhandShatakshi SinghDhullu Mahto

12/07/2025

#झरिया भागा रेलवे स्टेशन के समीप चला #बुलडोजर_अतिक्रमण हटाया जा रहा है

कोयलांचल पत्रकार संघ के  #संस्थाक  #मुख़्तार अहमद जी को  #फूल देकर सम्मानित.मेरे साथ RAJ24HIND के सम्पादक राज कुमार तांती...
11/07/2025

कोयलांचल पत्रकार संघ के #संस्थाक #मुख़्तार अहमद जी को #फूल देकर सम्मानित.
मेरे साथ RAJ24HIND के सम्पादक राज कुमार तांती.
RAJ 24 HIND

 #झरिया शालीमार मे  #कोयलांचल_पत्रकार संघ  #स्थापना दिवस के अवसर पर मुझे सम्मानित किया गया.  #आप सभी का  #शुक्रिया
11/07/2025

#झरिया शालीमार मे #कोयलांचल_पत्रकार संघ #स्थापना दिवस के अवसर पर मुझे सम्मानित किया गया. #आप सभी का #शुक्रिया

11/07/2025

#कोयलांचल पत्रकार संघ का #33वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया.👇👇👇

11/07/2025

#झरिया मे गिरा #जर्ज़र मकान लोगो मे #आक्रोश 👇👇 #झरिया थाना क्षेत्र के वार्ड न. 43 के #पोदारपाड़ा केवटपाड़ा मे आज सुबह #अचानक से #जर्जर पड़े मकान गिर गया गलिमत रही किसी को किसी प्रकार का नुकशाम नहीं हुआ. जहाँ घटना हुई है ठीक उसी के सामने एक #स्कूल भी स्थित है जो रास्ता झरिया बाजार को जोड़ती है.वही लोगो का कहना है की यह मकान #उषा_टॉकीज सीनेमा हॉल के मालिक का है लेकिन मकान मालिक अभी तक यहाँ आकर मलवा हटवाने का भी काम नहीं किया है.

 #धनबाद के पूर्व सांसद  ुबे का  #निधन. क्षेत्र मे शोक की लहर. कई दिनों से बीमार चल रहे थे दुबे जी.
10/07/2025

#धनबाद के पूर्व सांसद ुबे का #निधन. क्षेत्र मे शोक की लहर. कई दिनों से बीमार चल रहे थे दुबे जी.

10/07/2025

एवं कई थानो के #पुलिस ने संभाला मोर्चा. 👇👇👇👇👇👇
#झरिया बनियाहीर फ़ायर ब्रिगेड के समीप #दो_पक्ष आपस मे #भिड़े जम कर चली ्थर चार लोगो की चोटिल होने की सुचना स्थित #नियंत्रित.

09/07/2025

#झरिया_ऊपरकुलहि के पास ुर्घटना. चार पहिया एवं मोटर साइकल मे आमने सामने #टककर
#मोटरसाइकल सवार. #झरिया_पुलिस मौके पर पहुंच दोनों गाड़ी को जप्त कर थाना ले जा रही है. लोगो का कहना है की सड़क किनारे #ट्रक ख़डी रहती है जिसके कारण आने वाले लोगो को काफ़ी #परेशानी होती है जिसके कारण यह घटना घटी है .

09/07/2025

राजातालाब में चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने किया निरीक्षण, बेहतर सामग्री और छठ से पहले काम पूरा करने का दिया दिशा निर्देश झरिया: झरिया के ऐतिहासिक राजा तालाब कहे जाने वाला राजा तालाब का लगभग 6 करोड़ रुपए के लागत से हो रहे सौंदर्यीकरण का जायजा लेने झरिया विधायक रागिनी सिंह पहुंचे। इस दौरान रागिनी सिंह ने सीढ़ियों की निर्माण और बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान रागिनी सिंह ने संवेदक मनमोहन ग्रोवर को बेहतर सामग्री इस्तेमाल करने और जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का दिशा निर्देश दिया है । बता दे कि यह कार्य नगर निगम के डीएमएफटी फंड से किया जा रहा है जिसमें तालाब के एक छोर में तालाब की पानी को साफ करने के लिए वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। वही विधायक रागिनी सिंह ने पिछले विधायक के कार्यकाल में हुए काम को सवालो के कठघरे में खड़ा करते हुए कहा की जिस तरह से सौंदर्यकरण के नाम पर पैसा का बंदरबांट किया गया इस बात को पूरी झरिया की जनता जानती है । वहीं उन्होंने कहा कि असली सौंदर्यकरण किस तरह से होता है इस बार झरिया की जनता देखेगी वही उन्होंने उम्मीद जताई है की छठ पर्व से पहले झरिया को जनता को राजा तालाब सौंदर्यकरण होकर समर्पित कर दिया जाएगा। झरिया का राजा तालाब एक धरोहर है। यह किसी एक व्यक्ति की नहीं बल्कि पूरे झरिया वासियों का है। इसकी साफ सफाई और सौदंर्यीकरण की रक्षा के लिए आम जनता को भी अपना दायित्व निभाना होगा। वहीं संवेदक मनमोहन ग्रोवर ने कहा की कार्य को बेहतर तरीके से किया जा रहा है 6 करोड़ की लागत से डीएमएफटी फंड से यह काम को किया जा रहा है टापू में लाइटिंग के साथ सीढ़ियों का भी निर्माण और मरमितिकरण, के साथ वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है। छठ पर्व से पहले झरिया वासियों को राजा तालाब सुपुर्द कर दिया जाएगा.

Address

Jharia

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AR24 LIVE. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AR24 LIVE.:

Share