AKV Motivational facts video

AKV Motivational facts video Hii Mera naam Atulya Kumar meher hun may motivational aur facts video bana ta hun video

30/05/2023
30/05/2023
20/05/2023
18/05/2023

ब्रिटेन का बीबीसी समाचार अक्सर ऐसी खबरें दिखाता है कि भारत को अपमानित किया जा सकता है। लेकिन इस समय इसके सारे खेल उल्टे होते जा रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो अवश्य देखें।

मिस्र का इतिहास बेहद पुराना है वो अपने आप में इतना रहस्य समेटे हुए है जो सोचा भी नहीं जा सकता. अक्सर ही किसी ना किसी खुदाई में ऐसी ममी मिलती है जो लोगों के आश्चर्य को और ज्यादा बढ़ा देती है क्योंकि ममी मात्र किसी का शव नहीं बल्कि अपने साथ इतिहास, संस्कृति, चलन और परिवेश का द्योतक होती है. एक ममी अपने साथ न जाने कितने रहस्य उजागर कर देती है. जो वैज्ञानिक को नई खोज के लिए ढेरों वजहें दे देती है.

मिस्र रहस्यों का खजाना है जिसके बारे में जानने के लिए वैज्ञानिक हमेशा उत्सुक रहते हैं. इस बीच खुदाई के दौरान 4300 साल पुरानी एक ममी मिली है जिसका हाल वैज्ञानिक को हैरान कर रहा है. अब तक मिली हर ममी में टूट फूट देखी गई है लेकिन इस बार मिली ममी पूरी तरह सही सलामत देखकर वैज्ञानिक बेहद चकित रह गए.

17/05/2023

2023-24 का आम बजट पहले ही जारी हो चुका है, तो आइए जानते हैं इस बजट में आपके लिए क्या है खास। सबसे पहले तो यह नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छी खबर है। क्या है ये पूरा बजट और इससे क्या होगा फायदा इस वीडियो में बताया गया है

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने एक ऐसा तारा खोज निकाला है, जिसकी चमक सूरज से भी 57 हजार करोड़ गुना ज्यादा है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, चूंकि ये धरती से करीब 380 करोड़ प्रकाश वर्ष दूर है. इसलिए हम उसे देख नहीं पा रहे हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह चमकदार तारा गर्म गैसों का बड़ा गोला है. हालांकि, अभी तक किसी भी वैज्ञानिक ने ये दावे से नहीं कहा है कि ये तारा है या सुपरनोवा है. फिलहाल वैज्ञानिक ये समझने में जुटे हैं कि इसे क्या कहा जाए. फिर कुछ वैज्ञानिक इसे तारा तो कुछ सुपरनोवा कह रहे हैं.

video

page

Address

R Kata Pali
Jharsuguda
768216

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AKV Motivational facts video posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share