Jagruk Jhunjhunu

Jagruk Jhunjhunu स्वस्थ समाचार, नवाचार, जानकारी, जागरूकता और जन चेतना का डिजिटल प्लेटफार्म। अपनी प्रतिक्रिया वाट्सएप नम्बर 9376916756 दे सकते हैं।

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ब्लॉक स्तरीय बैठक से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा l**मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए दिए निर्देश...
26/08/2025

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने ब्लॉक स्तरीय बैठक से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा l*
*मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए दिए निर्देश *
झुंझुनूं 26 अगस्त। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने मंगलवार को सूचना सभागार में ब्लॉक वाइज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने उन्होंने कहा कि जिले में पीएचसी सीएचसी पर चिकित्सकों के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर सरकार ने नए चिकित्सकों को नियुक्ति दे दी है अधिकांश ने कार्य ग्रहण भी कर लिया है। अब आपके और विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती मौसमी बीमारियों का सीजन है जिसमें हमें बेहतरीन सेवाएं प्रदान करनी है। फील्ड में प्रति दिन सर्वे कर मिलने वाले डेंगू और मौसमी बीमारियों के केस की रिपोर्ट उसके यहां पर किया गया सर्वे और एंटी लार्वा गतिविधियों की रिपोर्ट हमें भिजवानी है। किसी भी डीडीसी पर किसी भी दवा की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जांच सैंपल बढ़ाए जाएं। जो फॉगिंग मशीन रिपेयर करवा दी गई है उन्हें फील्ड में ले जाकर फॉगिंग शुरू की जाए और हेचरी में तैयार जिम्बुशिया मछली लार्वा वाले स्थानों पर छोड़ी जाए। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग की तैयारी, फील्ड विजिट, सर्वे कराने और अन्य विभाग से समन्वय कर एंटी लार्वा गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्हें बताया कि 4 अगस्त से स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है इसका प्रभावी क्रियान्वयन कर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण का प्रयास करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने टीबी कंट्रोल के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर नए चिकित्सकों को इस मिशन में जुटने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया। आर सी एच ओ डॉ दयानंद सिंह ने शिशु स्वास्थ्य मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा कर नए चिकित्सकों के आने के बाद डिलीवरी बढ़ाने, टीकाकरण गैप को खत्म करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह ने की। टीबी कंट्रोल के लिए डीटीओ डॉ विजय मांजू ने समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक ब्लॉक बुहाना, सिंघाना, नवलगढ़ खेतड़ी, उदयपुरवाटी बीसीएमओ बीपीएम चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न स्टॉफ मौजूद रहे।

प्रशिक्षण बैच के समापन पर बांटे प्रमाण पत्रझुंझुनूं, 25 अगस्त। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय...
25/08/2025

प्रशिक्षण बैच के समापन पर बांटे प्रमाण पत्र

झुंझुनूं, 25 अगस्त। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा प्रायोजित एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित सीतसर स्थित बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में सोमवार को महिला ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण बैच का समापन समारोह आयोजित किया गया। 35 दिवसीय प्रशिक्षण में 31 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक बैंक ऑफ बडौदा झुंझुनू दिनेश आर्य एवं उपक्षेत्रीय प्रबंधक कपिल डी अन्तानी उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्थान निदेशक मनोज शर्मा ने की ।
मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थीयो को प्रमाण पत्र वितरित कर जल्दी स्वरोजगार शुरू करने के लिए प्रेरित किया ।

किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपने फसल की गिरदावरीझुंझुनूं, 25 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत डिजीटल कॉप स...
25/08/2025

किसान अब स्वयं कर सकेंगे अपने फसल की गिरदावरी

झुंझुनूं, 25 अगस्त। राज्य सरकार द्वारा एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत डिजीटल कॉप सर्वे के अन्तर्गत फसल खरीफ संवत 2082 की DCS गिरदावरी 15 अक्टूबर 2025 तक पूर्ण की जानी है। इसमें किसान स्वयं किसान गिरदावरी एप के माध्यम से अपने खेत की फसल की गिरदावरी कर सकता है। मोबाइल के माध्यम से आसान प्रक्रिया अपना कर किया जा सकता है।
किसान अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर राज किसान गिरदावरी एप्प डाउनलोड करें, उसके बाद अपने जन आधार से लॉगिन करें, लॉगिन करने के बाद अपने जन आधार के सभी सदस्यों के नाम प्रदर्शित होंगे, अब उनमे से किसी एक को चुने, उसके नंबर पर एक ओटीपी आएगा वो ओटीपी भरकर आगे बढ़े, आगे बढ़ने पर "फसल जोड़े" ऑप्शन पर जाकर अपना जिला, तहसील और गाँव चुने। खसरा नंबर सर्च कर चयन करें और फसल दर्ज करने के लिए एक या अधिक फसलों का विकल्प चुनें, फसल एरिया को सिंचित या असिंचित में दर्ज कराकर सेव करें।

DCS गिरदावरी किये जाने से किसान को पटवारी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, किसान द्वारा स्वयं दर्ज की गई जानकारी सीधे सिस्टम में उपडेट हो जायेगी जिससे सही गिरदावरी दर्ज करने पर सरकारी योजनाओं का समयबद्ध अधिक से अधिक फायदा किसान को होगा।

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं की क्रियान्वित का किया रिव्यू**मौसमी बीमारियों से निपटने पर दिया जो...
25/08/2025

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं की क्रियान्वित का किया रिव्यू*
*मौसमी बीमारियों से निपटने पर दिया जोर*
झुंझुनूं 25 अगस्त। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को सूचना सभागार में ब्लॉक वाइज अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर स्वास्थ्य सेवाओं और विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा की। बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि जिले में पीएचसी सीएचसी पर चिकित्सकों के लंबे समय से खाली पड़े पदों पर सरकार ने नए चिकित्सकों को नियुक्ति दे दी है अधिकांश ने कार्य ग्रहण भी कर लिया है। अब आपके और विभाग के लिए सबसे बड़ी चुनौती मौसमी बीमारियों का सीजन है जिसमें हमें बेहतरीन सेवाएं प्रदान करनी है। फील्ड में प्रति दिन सर्वे कर मिलने वाले डेंगू और मौसमी बीमारियों के केस की रिपोर्ट उसके यहां पर किया गया सर्वे और एंटी लार्वा गतिविधियों की रिपोर्ट हमें भिजवानी है। किसी भी डीडीसी पर किसी भी दवा की उपलब्धता की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। जांच सैंपल बढ़ाए जाएं। जो फॉगिंग मशीन रिपेयर करवा दी गई है उन्हें फील्ड में ले जाकर फॉगिंग शुरू की जाए और हेचरी में तैयार जिम्बुशिया मछली लार्वा वाले स्थानों पर छोड़ी जाए। मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए विभाग की तैयारी, फील्ड विजिट, सर्वे कराने और अन्य विभाग से समन्वय कर एंटी लार्वा गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में निर्देश दिए। उन्हें बताया कि 4 अगस्त से स्वास्थ्य दल आपके द्वार अभियान शुरू किया गया है इसका प्रभावी क्रियान्वयन कर मौसमी बीमारियों के नियंत्रण का प्रयास करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने टीबी कंट्रोल के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर नए चिकित्सकों को इस मिशन में जुटने और इसे सफल बनाने का आह्वान किया। आर सी एच ओ डॉ दयानंद सिंह ने शिशु स्वास्थ्य मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा कर नए चिकित्सकों के आने के बाद डिलीवरी बढ़ाने, टीकाकरण गैप को खत्म करने के निर्देश दिए।
बैठक में एनसीडी कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा डिप्टी सीएमएचओ डॉ अभिषेक सिंह ने की। टीबी कंट्रोल के लिए डीटीओ डॉ विजय मांजू ने समीक्षा कर निर्देश दिए। बैठक ब्लॉक झुंझुनूं, मंडावा, मलसीसर, चिड़ावा बीसीएमओ बीपीएम चिकित्सा अधिकारी सहित विभिन्न स्टॉफ मौजूद रहे।

सोमवार को जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों और 8वीं तक के स्कूली बच्चों का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने इस संबंध म...
24/08/2025

सोमवार को जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों और 8वीं तक के स्कूली बच्चों का अवकाश रहेगा। जिला कलक्टर डॉ अरुण गर्ग ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। @

*झुंझुनूं में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम होगा आयोजित* *मुख्यमंत्री श...
10/08/2025

*झुंझुनूं में 11 अगस्त को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम होगा आयोजित*

*मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में होगा आयोजन*

जयपुर, 10 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 11 अगस्त (सोमवार) को झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से राष्ट्रव्यापी स्तर पर किसानों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतिकात्मक चेक का भी वितरण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री चौहान के द्वारा राज्य में लगभग 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त देश के लाखों किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंचेगी।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत राज्य सरकार के कार्यकाल में (जुलाई 2025 तक) कुल 148 लाख पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 3 हजार 912.53 करोड़ रुपये के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है।

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी सिंघाना, मेहाड़ा पीएचसी पचेरी और गोरीर का किया निरीक्षण*झुंझुनूं 7 जुलाई। सीएमएचओ डॉ छोटेला...
07/07/2025

*सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने सीएचसी सिंघाना, मेहाड़ा पीएचसी पचेरी और गोरीर का किया निरीक्षण*
झुंझुनूं 7 जुलाई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सोमवार को चार चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएमएचओ डॉ गुर्जर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघाना, मेहाड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पचेरी और गोरीर का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने विभागीय योजनाओं कार्यक्रमों की प्रगति जानी साथ ही निःशुल्क दवा योजना के क्रियान्वयन, दवाओं की उपलब्धता, टीकाकरण पूर्ण करने, संस्थागत प्रसव बढ़ाने के संबंध में निर्देश दिए। संस्थाओं पर आवंटित आयुष्मान कार्डों के वितरण ओर ई केवाईसी के बारे जानकारी प्राप्त कर सुधार के निर्देश दिए। डॉ गुर्जर ने टीबी मुक्त अभियान की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत की जाने वाली स्क्रीनिंग के प्लान की जानकारी लेकर सभी टारगेट ग्रुप के सैंपल लेने जांच करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इन संस्थाओं को अपेक्षित साफ सफाई रखने और सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए।
*मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियों प्रतिदिन करने के दिए निर्देश*
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने निरीक्षण के दौरान संस्थाओं द्वारा की जा रही एंटी लार्वा गतिविधियों की जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद रुके पानी में लार्वा पैदा होने से मच्छर जनित बीमारियो को फैलाने से रोकने के लिए एंटी लार्वा गतिविधियों के आयोजन के सम्बन्ध में दिए निर्देशों की पालना में अब किए गए कार्य जाने और प्रतिदिन इस कार्य कर रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बताया कि बारिश के साथ ही मौसमी बीमारियों शुरू हो जाती है जिसमें मच्छर जनित बीमारी प्रमुख हैं। इसलिए फील्ड स्टॉफ अपने अपने क्षेत्र में जाकर आमजन को इसके लिए जागरूक करें। साथ ही नगर पालिका और ग्राम पंचायत से मिलकर रुके हुए पानी के बारे में अवगत करवाए आमदमी भी अपने घरों के आस पास पानी एकत्रित न होने दें रुके हुए पानी में एम एल ओ डाले। पानी की टंकी, कुलर, गमले आदि की सफाई नियमित अंतराल पर करें।

*निक्षय मित्र के रूप में गोद लिए टीबी मरीजों को जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने वितरित किए पोषण किट**जेजेटी विश्वविद्यालय न...
07/07/2025

*निक्षय मित्र के रूप में गोद लिए टीबी मरीजों को जिला कलेक्टर डॉ अरुण गर्ग ने वितरित किए पोषण किट*
*जेजेटी विश्वविद्यालय ने मलसीसर ब्लॉक के 100 टीबी मरीजों को लिया गोद*
झुंझुनूं 7 जुलाई । टीबी मुक्त भारत अभियान एवं निक्षय संबल योजना के तहत भामाशाह के रूप में जेजेटी विश्वविद्यालय द्वारा टीबी मरीजों के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे पोषण किट का जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने सोमवार को वितरण कर शुभारंभ किया। जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मरीजों को पोषण किट वितरित करते हुए जिला कलेक्टर ने मरीजों से कहा कि टीबी के विरूद्ध लड़ाई में मरीज अपने आप को कहीं भी अकेला नही माने, पूरा प्रशासन जिले के प्रत्येक टीबी मरीजों के दवा के साथ-साथ हर संभव मदद के लिए तैयार है। इस दौरान जिला कलेक्टर ने टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सामग्री उपलब्ध करवाने में आगे आए जेजेटी विश्वविद्यालय प्रशासन को साधुवाद देते हुए, जिले के अन्य भामाशाह, स्वयंसेवी संगठनों, सामाजिक संगठनों व उद्योगपतियों से आगे आने की अपील की। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले का स्वास्थ्य विभाग जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य कर रहा है, लेकिन जिले को टीबी मुक्त करने के लक्ष्य को प्राप्त करने का कार्य अकेले स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से संभव नही है, इसलिए जनभागीदारी के साथ जिले के सभी टीबी मरीजों की हरसंभव मदद दिलवाने के लिए भामाशाहों व अन्य संगठनों से मदद ली जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र के रूप में जनभागीदारी को एक मुख्य रणनीति के रूप में अपनाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले के टीबी मरीजों को अतिरिक्त पोषण सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। इस दौरान जेजेटी विश्वविद्यालय के मुख्य वित्त अधिकारी डॉ. अमन गुप्ता, पीआरओ डॉ. रामनिवास सोनी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सैनी, मलसीसर बीएचएस दिनेश खानखेडिया, मुकेश कुमार सहित अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। District Collector & Magistrate - Jhunjhunu DIPR, Department of Information & Public Relations, Rajasthan Dr-Mahesh Karwasra Dpc Jhunjhunu Gajendra Singh Khimsar CMO Rajasthan

खाद्य सुरक्षा इकाई सीएमएचओ ऑफिस  में अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक विभिन्न अभियानों 414 खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गय...
30/06/2025

खाद्य सुरक्षा इकाई सीएमएचओ ऑफिस में अप्रैल 2024 से दिसम्बर 2024 तक विभिन्न अभियानों 414 खाद्य पदार्थों के नमूने लिये गये जिनमें से 100 खाद्य पदार्थ अमानक स्तर के पाये गये हैं जिनकी सूची प्रकाशनार्थ प्रस्तुत है-

1
लक्ष्मी जनरल स्टोर टमकोर
भावा
अमानक
2
अमित किराणा स्टोर, खेतडी रोड, चिडावा
हल्दी पाउडर
कॉन्ट्रावेन्सन
अमानक
3
प्रियंका मिष्ठान भण्डार मुस्ताक खान सर्किल, बिसाउ
4
सैनी मिष्ठान भण्डार, मुस्ताक खान सर्किल, बिसाउ
मावा बर्फी
असानक
अमानक
मारवाड़ स्वीट होम, इमाम नगर, झुन्झुनूं,
कलाकंद
6
बॉम्बे चौपाटी, गुढ़ा रोड, झुन्झुनूं
कुल्फी
अमानक
7
विजय सेल्स ऐजेंसी बाई पास रोड़, चिढ़ावा
आईसक्रिम
अमानक
विजय सेल्स ऐजेंसी, बाई पास रोड, चिड़ावा
आईसक्रिम
अमानक
9
दौलत इन्ड्रस्ट्रीज, पंचदेव मंदिर के पास, झुन्झुनूं
आईसक्रिम
अमानक
10
रामदेव जी पेड़े वाला, पिलानी
बुदी लबद्
अनसेफ
11
गोपाल होटल एण्ड पैलेस, रोड न. ३. झुन्झुनू
पनीर
अमानक
12
होटल आनन्द और रेस्ट्री, भोदन, सिंधाना
दही
अमानक
रिफाईड सोयाबीन तेल
अमानक
13
सैनी होटल एण्ठ रेस्टोरेन्ट मैन बस स्टैण्ड सिंधाना
14 होटल दक्षराज, सुरजगढ़
अमानक
15
राहुल ट्रेडिंग कम्पनी, चिढ़ाबा
मिर्च पाउडर
अमानक
16
राहुल ट्रेडिग कम्पनी, चिडावा
धनिया पाउडर
अमानक
17 श्यामलाल अग्रवाल, चिडांवा
हल्दी पाउडर
कॉन्ट्रावेन्सन
18
राकेश मिष्ठान भण्डार, पिलानी
पनीर
अमानक
19
चौहान टेक्सटाईल्स, मलसीसर
हल्दी पाउडर
कॉन्ट्रोवेन्सन
20 चौहान टेक्सटाईल्स, मलसीसर
धनिया पाउडर
अमानक
21
गणेश मिष्ठान भण्डार मलसीसर
खोया
अमानक
22
लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, मलसीसर
मिल्ककेक
अमानक
23
श्री लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी, नवलगढ
अमानक
24
मां का आर्शिवाद पंसारी एण्ड जनरल स्टोर, चिड़ावा
घी (डेयरी नाईस)
अमानक
अमानक
25
यशराज रसगुल्ला मावा भण्डार, बिराना
26
यशराज रसगुल्ला मादा भण्डार, चिराना
खोया
अमानक
उपयोग किया हुआ
अमानक
27
भारती जोधपुर निष्ठान भण्डार, झुन्झुनूं
मुगफली तेल
28
के डी ट्रेडिंग कम्पनी, झुन्झुनूं
घी (अमरूत)
अमानक
29
शमा इन्टरप्राईजेज, झुन्झुनू
एसबीसी जन्ता
मिसब्राण्ड
30
श्री श्याम रसगुल्ला फैक्ट्री, नवलगढ़
मावा
अमानक
अमानक
31
अर्ध सैनिक बल कैन्टिन, जीत नगर, झुन्झुनूं
वनस्पत्ति
32
शर्मा मिष्ठान भण्डार, चिड़ावा
बूंदी लडडू
अनसेफ
33
शर्मा मिषज्ञान भण्डार, चिड़ावा
पनीर
अमानक
34
राधेश्याम मुकेश कुमार, मैन मार्केट, गुद्धा गौड़जी
हल्दी पाउडर
अमानक
35
रामवतार नरोतम कुमार, मैन मार्केट, बिढ़ावा
बादाम
अमानक
36
रामवतार नरोतम कुमार, मैन मार्केट, चिड़ाया
अमानक
37
न्यु बीकानेरी मिष्ठान भण्डार, सुरजगढ़
मिल्ककेक
अमानक
38
खण्डेलवाल किराना एण्ड जनरल स्टोर, बगड
तील तेल
अमानक
39
खण्डेलवाल किराना एण्ड जनरल स्टोर, बगड़
सरसों तेल
कॉन्ट्रावेन्सन
40
जोधपुर स्वीट होम, बगड
मिल्क केक
अमानक
41
जोधपुर स्वीट होम, बगड
मावा
अमानक
42
लक्ष्मी मावा भण्डार, गुढ़ा फाटक के पास, झुन्झुनू
पनीर
अमानक
43
लक्ष्मी मावा भण्डार, गुढ़ा फाटक के पास झुन्नू
मावा
अमानक
44
हरी मिष्ठान भण्डार, बडागांव
मिल्ककंक
अमानक
45
श्री जोधपुर स्वीट होम, नवलगढ
मिल्ककेक
अमानक
46
झुथाराम ब्रज मोहन, मैन मार्केट, नवलगढ़
अमानक
47
जय श्रीश्याम मिष्ठान भण्डार, पिलानी
गुलाब जामुन
अमानक
48
मां जसोल जोधपुर मिष्ठान भण्डार, खेतडी
मिल्ककेक
अमानक
49
संदीप ट्रेडर्स, रोड न. ३. झुन्झुनू
जलजीरा जालानी
कॉन्ट्रावेन्सन
50
शेखावाटी आवार भण्डार, गोल्याणा
आम का आचार
अमानक
51
जानकी दास मदनलाल, मैन मार्केट, चिड़ावा
गुदा का आचार
अमानक
52
माहेश्वरी ऐजेंसी, मैन मार्केट, चिढ़ावा
आम का आधार
अमानक
53
न्यू बीकानेर मिष्ठान भण्डार, बुहाना
पनीर
अमानक
54 मुकेश किराना स्टोर, छावनी बाजार, झुन्झुनूं
हल्दी पाउडर
अनसेफ
55
ज्वाला प्रसाद कुरवाराम, टीटनवाड़, गुढा गौडजी
वनस्पती
अमानक
56
न्यू जोधपुर स्वीट होम, ओम टावर, मण्डावा मोड झुन्झुन
मिल्ककेक
अमानक
अमानक
57
जोधपुर स्वीट होम, मण्डेला
कलाकन्द
58
जोधपुर स्वीट होम मण्ड्रेला
मावा बर्फी
अमानक
59
जोधपुर स्वीट होम गुढ़ा गौड़जी
अमानक
60
जोधपुर स्वीट हीम. गुढ़ा गौड़जी
मिल्ककेक
अमानक
61
बीकानेर मिष्ठान भण्डार, स्टेशन रोड़, चिड़ावा
मिल्ककेक
अमानक
अमानक
62
बीकानेर मिष्ठान भण्डार, गोल मार्केट, चिड़ावा
खोया
63
नरेश इन्टरप्राईजेज, बाकरा मोड़, झुन्झुनूं
धनिया पाउडर
अमानक
64
श्री शिव गंगा स्वीटस, ओजटू बाई पास, चिड़ावा
खोया
अमानक
65
चिड़ावा मिष्ठान भण्डार, सुरजगढ़ रोड़, चिड़ावा
खोया
अमानक
अमानक
66
गणेश मिष्ठान भण्डार, सिधाना
पनीर
67
लक्ष्मी मिल्क डेयरी, मैन मार्केट, सूरजगढ़
खोया
अमानक
मावा बफी
अमानक
68
न्यू बीकानेर मिष्ठान भण्डार, सिंधाना
अमानक
69
राहुल मिष्ठान भण्डार, चिडावा
पनीर
70
पारीक मिष्ठान भण्डार, धनूरी, मलसीसर
खोया
अमानक
71
श्री सांवरिया मिष्ठान भण्डार, बड़बड़ बुहाना
खोया
अमानक
72
श्री सांवरिया मिष्ठान भण्डार, बडबड बुहाना
पनीर
अमानक

73

आकाश सैनी मिल्क पार्लर, राणी सती मन्दिर के पास, झुन्झुनूं

टोन्ड मिल्क

अमानक

74

आकाश सैनी मिल्क पार्लर, राणी सती मन्दिर के पास, झुन्झुनूं,

पनीर

अमानक

75
उमेश मिष्ठान भण्डार, बगड़
खोया
अमानक
अमानक
76
अग्रवाल मिष्ठान भण्डार, सब्जी मण्डी, सिंधाना
पेड़ा
अमानक
77 शिव शक्ति मिष्ठान भण्डार, उदयपुरवाटी
कलाकन्द
78
जोधपुर मिष्ठान भण्डार, गुढ़ा रोड, उदयपुरवाटी
खोया
अमानक
79
एम एस आर बी सन्स डेयरी प्रोडक्ट, चेलासी
पनीर
अमानक
80
शिव मिष्ठान भण्डार मैन बस स्टैण्ड, मण्डावा
खोया
अमानक
81
गणेश मिष्ठान भण्डार, सब्जी मण्डी बिसाउ
खोया
अमानक
82 जोधपुर मिष्ठान भण्डार, सुलताना
अमानक
माया
83
न्यू श्री श्याम मिष्ठान भण्डार, सुलताना
बेसन चक्की
अमानक
84
श्री मां करणी बीकानेर स्वीट होम, मुढा गौडजी
पनीर
अमानक
85
श्री मां करणी बीकानेर स्वीट होम, गुढ़ा गीडजी
मिल्ककेक
अमानक
86
विनायक रेस्टोरेन्ट, गुढ़ा गौड़जी
पनीर
अमानक
87
लक्ष्मी फैमिली होटल एण्ड रेस्टॉरन्ट, पोसाना
पनीर
अमानक
88
श्री श्याम कुल्फी एण्ड ज्यूस सेन्टर, मण्डावा
अमानक
कलाकन्द
89
श्री राजाराम पेडा भण्डार, नवलगढ़
मावा
अमानक
90 अमन डेयरी, नेहरों की ढाणी, कोलसीया
पनीर
अमानक
91
अमन डेयरी, नेहरों की ढाणी, कोलसीया
खोया
अमानक
92
आबूसरिया स्वीट होम, मण्डावा रोड, झुन्झुनूं
श्री श्याम मिष्ठान भण्डार झुन्झुनू
माया
अमानक
पनीर
अमानक
94
श्री शिव किराणा एण्ड मसाला स्टोर, सूरजगढ़
मिर्च पाउडर
अमानक
95
अशोक किराणा एण्ड जनरल स्टोर, खेतडी रोड, चिढ़ावा
धनिया पाउडर
अमानक
96 दिनेश कुमार शाह एण्ड सन्स, गांधी चौक, सूरजगढ़
दिनेश कुमार शाह एण्ड सन्स, गांधी चौक, सूरजगढ़
98 भावेश जनरल स्टोर, मण्ड्रेला
शोरभ इन्टरप्राईजेज, मण्ड्रेला
100 सौरभ किराणा स्टोर, सिंधाना
बेसन
अमानक
मिर्च पाउडर
अमानक
धनिया पाउडर
अमानक
मिर्च पाउडर
अमानक
घी (नोवा)
अमानक

*टीबी मुक्त अभियान में लापरवाही बरतने वाले कार्मिक कार्रवाही के लिए रहे तैयार: डॉ. गुर्जर*झुंझुनूं। टीबी मुक्त भारत अभिय...
30/06/2025

*टीबी मुक्त अभियान में लापरवाही बरतने वाले कार्मिक कार्रवाही के लिए रहे तैयार: डॉ. गुर्जर*
झुंझुनूं। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने जिले के समस्त एनटीईपी स्टॉफ के साथ बैठक कर अभियान की समीक्षा की। बैठक में डॉ. गुर्जर ने भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस 100 दिवसीय अभियान की ब्लॉक वाईज समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। बैठक के समस्त एसटीएलएस को आगामी दो दिनों में संबंधित ब्लॉक के सभी एल.ए, एल.टी. को नॉट मशीन से जांच करने संबंधित प्रशिक्षण देने, एसटीएस को समस्त डाटा इंट्री ऑपरेटर को निक्षय संबंधित प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। साथ सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने अभियान के लक्ष्य के अनुरूप एक हजार की आबादी पर निक्षय में इंट्री के साथ 30 नॉट व एक्स-रे जांच करवाने, पात्र टीबी रोगियों को शत-प्रतिशत निक्षय पोषण योजना के तहत भुगतान करवाने, निक्षय मित्रों के सहयोग से सभी उपचारित टीबी रोगियों को पोषण किट उपलब्ध करवाते हुए निक्षय पर इंट्री करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सभी एसटीएलएस को निर्देश दिए कि वे सभी नॉट साईटों से प्रतिदिन होने वाली जांच की रिपोर्ट निर्धाधित प्रपत्र में दे, जिससे कम प्रगति वाली नॉट साईड के जिम्मेवार कार्मियों पर कार्रवाही की जा सके। डॉ. गुर्जर द्वारा एनटीईपी कार्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान की राज्य स्तर से नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है, इसलिए जिले में लक्ष्य के अनुरूप कार्य नही होने की स्थिति में जिम्मेदार अधिकारी-कार्मियों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। सीएमएचओ डॉ. गुर्जर ने कहा कि अभियान के प्रत्येक गतिविधियों की प्रगति से वे नियमित रूप से बीसीएमओ व सीएचसी-पीएचसी प्रभारी को भी अवगत करवाए, जिससे ब्लॉक व सीएचसी-पीएचसी स्तर पर प्रत्येक गतिविधि की समीक्षा की जा सकें। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय सिंह समस्त ब्लॉक स्तरीय व जिला स्तरीय एनटीईपी कार्मिक उपस्थित रहें।

झुंझुनूं में दो पटवारी ट्रेप ,15 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ाACB झुंझुनूं की कार्रवाई,ASP इस्माइल खान के नेतृत्व में क...
30/06/2025

झुंझुनूं में दो पटवारी ट्रेप
,15 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकड़ा
ACB झुंझुनूं की कार्रवाई,
ASP इस्माइल खान के नेतृत्व में की गई कार्रवाई ।

*स्व जयप्रकाश बेनीवाल की स्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 153 लोगों ने उठाया लाभ* झुंझुनूं 29 जून। स्वर्गीय...
29/06/2025

*स्व जयप्रकाश बेनीवाल की स्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 153 लोगों ने उठाया लाभ*
झुंझुनूं 29 जून। स्वर्गीय जय प्रकाश बेनीवाल की 29 वी पुण्य स्मृति के अवसर पर ग्राम पंचायत देरवाला स्थित इंदोरिया गुरुकुल स्कूल में रविवार को आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 153 ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। कैम्प में सर्वाधिक मरीज हड्डी एवं जोड़ संबधित आए। इसके बाद स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से संबंधित मरीजों को सेवाएं प्रदान की गई।
हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग से संबंधित सेवाएं डॉ संदीप बेनीवाल ने स्त्री एवं प्रसूति रोगों से संबंधित मरीजों को डॉ गुलशन बानो और डॉ श्वेता पूनिया ने प्रदान की। इस चिकित्सा शिविर में बीपी शुगर की जांच, परामर्श के साथ ही दवाएं भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। डॉ संदीप बेनीवाल ने बताया कि ज्यादा मरीज जोड़ो में दर्द, कमर दर्द, गठिया आदि के आए। गायनी संबधित भी काफी मरीज दिखाने आए जिन्हें डॉ गुलशन बानो और डॉ श्वेता पूनिया ने सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर डॉ संदीप बेनीवाल द्वारा अपने पिताजी स्वर्गीय जय प्रकाश बेनीवाल की 29 वी पुण्य स्मृति में इंदोरिया गुरुकुल परिसर में पौधरोपण किया गया। इससे पूर्व डॉ संदीप बेनीवाल और उनके परिवार जनों ने स्वर्गीय जय प्रकाश बेनीवाल को पुष्पांजलि अर्पित की इस अवसर पर डॉ संदीप बेनीवाल की मां रामप्यारी देवी, भाई विजय बेनीवाल भाभी सुमन भड़िया, पत्नी डॉ श्वेता पूनिया के साथ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ गुलशन बानो, इंदोरिया गुरुकुल के निदेशक अमित इंदौरिया, बबीता इंदोरिया, राजेंद्र ठेकेदार, रामकुमार बेनीवाल, रामनिवास, बेनीवाल, महेश बेनीवाल, रामनिवास हर्षवाल, डॉ महेश कड़वासरा, रोशनलाल बेनीवाल, मनमोहन हर्षवाल, राजकुमार बेनीवाल, सुरेश बेनीवाल, अशोक बेनीवाल, राजेंद्र बेनीवाल, विकाश बेनीवाल, सुभाष महान, अनिल बेनीवाल, मुकेश हर्षवाल, राजबीर सिंह नरूका, लाल मोहमद, रिछपाल नरूका, किशोर सिंह नरूका सहित अनके लोग मौजूद रहे। लोगों ने स्वर्गीय जय प्रकाश बेनीवाल को याद करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके पुत्र एवं पुत्र वधु की मेहनत से परिवार को मिली ऊंचाइयों की चर्चा करते नजर आए। Kaya Multispeciality Hospital Sandeep Beniwal Dr-Mahesh Karwasra Dpc Jhunjhunu

Address

VPO/DERWALA, DIST JHUNJHUNU
Jhunjhunu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jagruk Jhunjhunu posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jagruk Jhunjhunu:

Share