RJ18 News

RJ18 News Rj18 NEWS का official Page अपना बिजनेस बढ़ाने और news के लिए संपर्क करें 9587545150 https://www.youtube.com/c/RJ18NEWS

झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨👉 2 दिन में चला एरिया डोमिनेशन अभियान👉 68 टीमों ने 384 ठिकानों पर दी दबिश👉 97 अपराधी गि...
20/09/2025

झुंझुनूं पुलिस की बड़ी कार्रवाई 🚨

👉 2 दिन में चला एरिया डोमिनेशन अभियान
👉 68 टीमों ने 384 ठिकानों पर दी दबिश
👉 97 अपराधी गिरफ्तार 👮‍♂️

✅ महिला उत्पीड़न मामलों में – 2 गिरफ्तार
✅ जघन्य अपराधों में – 1 गिरफ्तार
✅ सामान्य अपराधों में – 10 गिरफ्तार
✅ फरार वारंटी/इनामी अपराधी – 9 गिरफ्तार
✅ अवैध शराब से जुड़े – 3 आरोपी + 6 अन्य गिरफ्तार
✅ शांति भंग करने के आरोप में – 66 गिरफ्तार

🍾 234 पव्वे अवैध शराब जब्त

🗣 पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय –
"अभियान का उद्देश्य अपराधियों को निष्क्रिय करना और जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना है।"

20/09/2025

रात को 1 बजाकर 30 मिनट पर आसमान में कुछ ऐसा देखने को मिला क्या हो सकता है ये

साइबर अपराध में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।पिलानी पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा।मंडावा पुलिस ने 1 खाताधारक को गिरफ्...
19/09/2025

साइबर अपराध में कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

पिलानी पुलिस ने 5 आरोपियों को पकड़ा।

मंडावा पुलिस ने 1 खाताधारक को गिरफ्तार किया।

झुंझुनूं साइबर पुलिस ने 7 खाताधारकों को पकड़ा।

📌 आरोपियों पर आरोप है कि ये अपने बैंक खाते किराए पर देकर साइबर फ्रॉड में लिप्त थे।
📌 पुलिस ने राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर दर्ज शिकायतों और बैंकों से मिली जानकारी के आधार पर कार्रवाई की।
📌 गिरफ्तार खातों की जांच जारी है और पुलिस का कहना है कि और भी खुलासे हो सकते हैं।

झुंझुनूं से बड़ी खबर 🚨बगड़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है...
18/09/2025

झुंझुनूं से बड़ी खबर 🚨

बगड़ थाना पुलिस ने साइबर अपराध पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये लोग अपने बैंक खाते किराए पर देकर ऑनलाइन ठगी में मदद कर रहे थे। ठग इन खातों का इस्तेमाल ठगी की रकम इधर-उधर करने में करते थे ताकि पुलिस तक सीधा सुराग न पहुंचे। बैंकों से मिली जानकारी और साइबर पोर्टल की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि आगे की जांच में साइबर ठगों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश होगा।

🏏⚡ अब खेल होगा स्टेडियम जैसी रोशनी में! ⚡🏏👉 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए👉 फुटबॉल और कबड्डी मुकाबलों के लिए✨ ...
18/09/2025

🏏⚡ अब खेल होगा स्टेडियम जैसी रोशनी में! ⚡🏏

👉 रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिताओं के लिए
👉 फुटबॉल और कबड्डी मुकाबलों के लिए

✨ अब आपके टूर्नामेंट होंगे और भी खास –
तेज़ रोशनी | प्रोफेशनल सेटअप | बेस्ट क्वालिटी

🔥 बुकिंग ओपन – सीमित स्लॉट्स उपलब्ध 🔥

📞 संपर्क करें –
विकास महला
📲 8949903302

गाड़खेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह फोगाट शहीद  झुंझुनूं जिले के गाड़खेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा⏰ देर रात ...
18/09/2025

गाड़खेड़ा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई शेर सिंह फोगाट शहीद झुंझुनूं जिले के गाड़खेड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा
⏰ देर रात 2:30 बजे, सूरजगढ़-लोहारू रोड पर हुआ भीषण एक्सीडेंट
👉 बदमाशों की गाड़ी का पीछा कर रहे थे
👉 हादसे में एएसआई शेर सिंह फोगाट शहीद
👉 कांस्टेबल आशाराम सेन गंभीर रूप से घायल

⚫ पुलिस विभाग और पूरे जिले में शोक की लहर

सीकर की धोद पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड समेत 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।👉 आरोप है कि इन दोनों ने 64 साल के ...
16/09/2025

सीकर की धोद पुलिस ने हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड समेत 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
👉 आरोप है कि इन दोनों ने 64 साल के बुजुर्ग को फंसाकर उससे करीब 12.90 लाख रुपए हड़पे।
👉 पीड़ित बुजुर्ग को झूठे मुकदमे की धमकी दी गई थी।

🔴 गिरफ्तार महिलाएं

रेणुका चौधरी (30) – मास्टरमाइंड

सुबिता (37) – उसकी सहयोगी

पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है और मास्टरमाइंड रेणुका के अकाउंट को फ्रीज कर दिया है।

👮 थाना अधिकारी राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मास्टरमाइंड पहले भी कई लोगों को जाल में फंसा चुकी है और लाखों रुपए ऐंठ चुकी है।

झुंझुनूं से बड़ी खबर!3600+ बैंक खाते किराए पर – डेढ़ साल में ₹200 करोड़ का लेन-देन, ₹70 करोड़ की ठगी उजागर
15/09/2025

झुंझुनूं से बड़ी खबर!
3600+ बैंक खाते किराए पर – डेढ़ साल में ₹200 करोड़ का लेन-देन, ₹70 करोड़ की ठगी उजागर

14/09/2025

मेले में घोड़ी बनी स्टार, ताली बजाते नहीं थके लोग | Horse Dance video

14/09/2025

मेरा भाई वापस दे दो, फ‍िर PAK से मैच खेलना...', पहलगाम हमले में मारे गए पीड़‍ित के पर‍िवार का छलका दर्द

झुंझुनूं का CCTV सिपाही – कांस्टेबल प्रवीण जाखड़ 📰👉 अब तक 400 से ज्यादा चोरी-डकैती के मामलों का किया खुलासा👉 भेष बदलकर च...
13/09/2025

झुंझुनूं का CCTV सिपाही – कांस्टेबल प्रवीण जाखड़ 📰

👉 अब तक 400 से ज्यादा चोरी-डकैती के मामलों का किया खुलासा
👉 भेष बदलकर चाय बेचते हुए पकड़े शातिर बदमाश
👉 हजारों CCTV फुटेज खंगाल अपराधियों तक पहुंची पुलिस
👉 मेहनत और जज़्बे से बने अपराधियों के लिए खौफ का नाम

12/09/2025

चूड़िमियां के गांव का ही निकला चोर vista childern School में CCTV फुटेज में आया सामने

Address

Jhunjhunun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RJ18 News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share