Joshi coins

Joshi coins Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Joshi coins, Digital creator, Jhunjhunun.

प्रोडक्ट्स बेस कंपनी (जाँच कर लेना )में डायरेक्ट सेल्लिंग करना आज के समय में हर मिडल परिवार के लिये हर दृष्टिकोण से पार्ट टाइम व कम लागत में बहुत ही बढ़िया ओपप्शन है, अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क कीजिये
�ओके � �आल दा बेस्ट �

28/04/2025
आप स्वस्थ है हम भी यही चाहते है आप हमेशा स्वस्थ ही रहें, और भविष्य में बेहतरीन स्वास्थ के लिये  आप एक बार इस्तेमाल करके ...
27/04/2025

आप स्वस्थ है हम भी यही चाहते है आप हमेशा स्वस्थ ही रहें, और भविष्य में बेहतरीन स्वास्थ के लिये आप एक बार इस्तेमाल करके देखिएँ मेरा अनुभव कहता है आप हमेशा इसके दीवाने हो जायेंगें परिवार स्वस्थ रहेगा,
रोग मुक्त भारत अभियान
हर्बल यूज करें स्वस्थ रहें
पहले पांच आर्डर हम डिस्काउंट पर कोरियर से डायरेक्ट आपके एड्रेस पर पहुंचायेंगें पहले पांच ऑर्डर करने वालो को मिलेगा 1000/- का स्पेशल ऑफर /कोरियर चार्ज भी नहीं लगेगा

👍🏻 ओके 👍🏻 आल दा बेस्ट 👍🏻

ऑर्डर करें 099280 36782 📞

100% हर्बल  प्रोडक्ट्स                            यूज करें  स्वस्थ रहें       डिस्काउंट के लिये सम्पर्क करे
24/04/2025

100% हर्बल प्रोडक्ट्स
यूज करें स्वस्थ रहें डिस्काउंट के लिये सम्पर्क करे

28/03/2025

डायरेक्ट सेल्लिंग =हेल्थ एंड वेल्थ!!!
आयुर्वेद अपनाये निरोगी जीवन पाएं!!!
पेड़ पर लगा फल एक निश्चित समय पर पकता जरूर है!!!
ऒर अब उसकी एक निश्चित क़ीमत भी हो जाती है!!!

पेड़ से टुटा हुवा व गिरा हुवा फल कूड़ेदान में जाता है!!!
इसलिए साथियों लगे रहे डायरेक्ट सेल्लिंग में जो भी कंपनी आपको पसंद है , एक दिन क़ीमत बन जाएगी !!!
आप पॉजिटिव रहे, एक दिन पॉजिटिव समय अपने आप आ जायेगा!!!!
👍🏻ओके 👍🏻 💪🏻आल दा बेस्ट 👍🏻

27/03/2025

साथियों आज डायरेक्ट सेल्लिंग करना हर मिडल क्लास परिवार के लिये अत्यंत आवश्यक हो गया है, ऒर करना भी चाहता है, पर डरता भी है,, उसका डरना भी सही है, क्योंकि वह यह निर्णय नहीं ले पा रहा है, की किस कंपनी के साथ ऒर किस उप लाइन के साथ शुरू किया जाएँ, आप सभी 100% सही सोच रहे है,

लेकिन साथियों सिर्फ हम इसी कारण के लिये हम डायरेक्ट सेल्लिंग नहीं करते है, तो ये आने वाली पीढ़ी के लिये अन्याय होगा, ज़ब आने वाली पीढ़ी सवाल करती है, की क्यों नहीं किया, तो शायद उस समय हमारे पास कोई जबाब नहीं होगा!!!!!!!!!!
साथियों आने वाली पीढ़ी के सामने हम मोन खडे रहें, इससे बढ़िया यह है आओं, हम साथ मिलकर कोई ना कोई रास्ता निकालने की कोशिश करें,, ज़ब पॉजिटिव व ईमानदारी सोच के साथ कार्य शुरू किया जाता है है तब ईश्वर भी उनका साथ देने लग जाता है, ऒर कामयाबी मिलती ही मिलती है,
साथियों आप पहले अपने आप को सेट कीजिएँ की आप डायरेक्ट सेल्लिंग करना चाहते है, या नहीं, नहीं तो नहीं ओके
अगर हाँ तो रास्ता भी मिल जायेगा, लेकि न ये सोच कर बिल्कुल मत आना, की मैं आपको छः महीने या साल भर में लाख पति बना दूंगा
स्लो एंड स्टेडी विंस थे रेस 👍🏻🌹👍🏻💪🏻👌🏻🌹👍🏻

30/01/2024

🕹️ *सफल होना चाहते हो तो पहले*
*🕹️(ठानना पड़ेगा)*🕹️

👇👇👇👇👇🎯🎯

🕹️ *1. रोज 5 लोगो को प्लान दिखाऊंगा*
🕹️ *2. रोज 5 लोगो को डीसीजन लेने में उनकी मदद करूँगा*
🕹️ *3. रोज दिन में 4 बार Social Media पर अपना Business Promote करूँगा*
🕹️ *4. रोज 1 घंटा ट्रेनिंग और Education की Videos देखूंगा*
🕹️ *5. रोज अपने Team के लिए कुछ नया काम करूंगा*

🕹️ *6. रोज छोड़ चुके लोगो को वापस लाने की कोशिश करूँगा*
🕹️ *7. अपने समय का पूरा इस्तेमाल अपने आपको और दिमाग को Training देने में लगाऊंगा*
🕹️ *8. रोज एक नई Skills अपने अंदर Develop करूँगा*

🕹️ *9. दुनिया लाख मुझे ठोकर मारकर गिराए लेकिन मैं फिर उठकर आगे कदम बढ़ाऊंगा*

🕹️ *10. मैं हर कीमत पर 4 नए लोग अपने नेटवर्क में कही से भी लाऊंगा*

🕹️ *11. चाहे कुछ भी हो जाये मैं अपने Business के लिए सारे जरूरी काम को Time से पूरा करूँगा*

🕹️ *12. चाहे सब के सब छोड़कर चले जाएं मैं अपना Business नही छोडूंगा...*

🕹️ *यदि इतना ठानने का साहस हो तो इस दुनिया मे तुम्हे कामयाब होने से कोई रोक नही सकता ...* ✍✍️

*आप भी कर सकते हैं*
* TEAM FREEDOM DR ANAND BAJPAI JI
**********************************
IMC:-
🌹🌹आयुर्वेद अपनाएं! निरोगी जीवन पाएं!🌹🌹
सम्पर्क 99280-36782
🌹 MAKE HEALTHY MAKE WEALTHY🌹

30/01/2024

🌹मेरे प्यारे साथियों 🌹
मै आपके पास
आत्मनिर्भर भारत, रोग मुक्त भारत
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओं
आयुर्वेद अपनाओं निरोगी जीवन पाओं

भारत की नम्बर एक कंपनी के द्वारा चलाया जा रहा मिशन जो की पिछले 18 वर्षो से लगातार चल रहा है काफ़ी तादात में लोग शामिल हो चुके है व होते जा रहे है, होते रहेंगे कई देशो में भी कंपनी ने अपने ऑफिस डाल दिए है मलेशिया में भी अपना ऑफिस खोल चुकी है और कई देशो में खोलने जा रही है
आप मेरे द्वारा या किसी और कई द्वारा डाले गये एड्स देखते है और देखते रहेंगे और रात तक भूल जाते है ये लगातार चल रहा है और चलता रहेगा......????!!!आखिर क्यों -इसका जबाब आप को ही तलाश करना है
साथियों :- जो खर्च आप अपनी दिनचर्या कई लिये हर रोज कर रहे है, करते रहेंगे जीवन भर................
इसी खर्च से आप को और क्या क्या मिल सकता है कभी आप ने सोचा है....!!!!
1. किये गये खर्च से आपको लेवल के हिसाब से आपको हर महीने रिटर्न मिलेगा जो लगातार बढ़ता रहेंगा
2 आप निरोग जीवन बिता सकते है
3 आप अपने घर से अपने फ़ोन से जागरूकता अभियान चला कर अपने लिये एक बहुत बड़ा समुदाय खड़ा कर सकते है इससे आप को एक बहुत बड़ी इनकम भविष्य में और बहुत सम्मान मिलने लग जाएगा
देखते.... सोचते... रहो...चलता रहेंगा ऐसे ही.... या
सम्पर्क करो :-टीम फ्रीडम आल इंडिया महाराष्ट्र मुंबई
CP IMC डॉ आनंद बाजपाई जी
राजस्थान:- महेंद्र शर्मा UP (उत्तर प्रदेश):-अनमोल वशिष्ट
9928036782 97605-22228

IMC TOP 4Products
28/01/2024

IMC TOP 4Products

Excellent products for any disease

28/01/2024

🌹सत्य चालीसा 🌹
(डॉ आनंद बाजपाई मुंबई )

हनुमान चालीसा रीती चोपाई का छंद I
सत्य चालीसा लिख रहा फलाने यसगंध ll,

माँ काली की प्रेणा सम्बल शिव भगवान l
ऐसे व्यक्तित्व पर लिखू जो सच्चाइंसान ll

डॉ आनंद बाजपाई जी शर्मा मन कर्म वचन एक ही धर्मा l

तीनो में अंतर नहीं रखते जो कहते मन से वह करते l

ज़ब देखा हँसते पाया देखा ना चेहरा मुरझाया l

समाज में जा सेवा संदेसा सोचा मन में मैंने ऐसा l
ऐसी सेवा का धर्म निभाए उस पर भी कुछ लिखा तों जाये l

ऐसे व्यक्तित्व से मिले प्रेणा मुझे समाज को यही है देना l

पा प्रेणा हो समाज सेवा भावी चालीसा तभी हो प्रभावी ll

ऐसा किरदार ध्यान में आया लिखने का मन ललचाया ll
जनपद महाराष्ट्र साख बड़ी उसमे महानगरी मुंबई बड़ी l
बाजपाई जी ने वहा जन्म लिया वहा की मिट्टी ने बड़ा किया l

माता पिता इनके कोमल मन संस्कारो के देवा जन मानव की करते सेवा l
यह परिवार रहा संस्कारी वे संस्कार इन्ही में पनपे छा गये बाजपाई जी के मन पे l

प्राथमिक शिक्षा मुंबई से पाई डॉ उपाधि भी मुंबई से पाई l
ये पढ़ने में रहे अग्रणी हर कक्षा में थी उच्चत्म श्रेणी l
कभी नहीं पढ़ने में पिछड़े कभी नहीं आचरण में बिगड़े l
दिखाई अपनी होशयारी प्रेरक रहा परिवार महतारी l
नहीं उहलाना कभी ये लाये अड़ोस पड़ोस में भी ये मन भाये l
प्रथम चिकित्सालय मुंबई में खोला सिद्धांतो का रखा वही चोला l
माना यह है डाक्टरी पेशा मानवता का भाव विशेषां l
हर रोगी भगवान ही जाना उसकी सेवा धर्म ही जाना l
लोभ लालच से किया किनारा रोगी को ना कभी दुत्कारा स्वस्थ होय बस रोगी जल्दी रोगी के प्रति रखी हमदर्दी l
वरिष्ठ विशेषज्ञ आप रहे उतार चढ़ाव भी बहुत सहे असंतोष कभी ना दर्शाया सेवा भाव उन्माद है छाया l
जो भी रोगी इन तक आये पूर्ण संतुष्टि पा कर जाये निर्धन असहाय की सेवा करना साथ साथ प्रभु को भी भजना l
मुँह में "राम " हाथ में सेवा माने जाते आप यूँ देवा l

दोहा :-
मत्री भाव भी आपको दिया चिकित्साय समाज यूँ सुनी जात आपकी डोर डोर आवाज़ l
दीर्घायु हो आपकी रहे स्वस्थ निरोग सेवा भाव के साथ में करे ध्यान अरु योग l

🌹" चंद्र कामना 🌹" कर रहा निशाय के सहाय l
🌹नर नारायण बस एक है वेद भी रहे बताएं 🌹🙏🙏🙏

28/01/2024

घबराना मत, क्योंकि फेलियर दुनिया के हर कार्यक्षेत्र में हैं, लेकिन दुनिया सिर्फ उसको याद रखेगी जिसने जीत कर दिखाया हो।।

फेलियर की संख्या हमेशा ज्यादा मिलेगी, फिर चाहे जगह कोई भी हो।।

जीतना बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि रोजाना काम भी करोगे और झेलना भी पड़ेगा।। जब तक जीत नही जाओगे किसी को समझ नही आयेगा कि आप चीज क्या हैं, और जब जीतोगे तो किसी को कुछ समझाने की जरूरत भी नही पड़ेगी क्योंकि सब अपने आप ही समझ जायेगें।।

मजे की बात तो ये होगी कि बुराइयां करने वाले तारीफें भी करना शुरू कर देंगे।।

एक सवाल आया था कि क्या नेटवर्क बनाना आसान कार्य है ?

मेरा जवाब था नही, और बिना खुद को तैयार किए तो बिलकुल भी नहीं।।

क्या कोई छोटी या बड़ी परीक्षा बिना तैयारी के पास की जा सकती है।। नही ना, तो फिर नेटवर्क बनाने की परीक्षा बिना तैयारी के क्यों।।

अगर ज्वाइन कर ही लिया है तो फिर थोड़ा वक्त अपलाइन से सीखने में लगाओ, कंपनी के एजुकेशन प्रोग्राम्स का हिस्सा बनो और कुछ समय तक उत्पाद एवं प्लान शो का अभ्यास करो।।

लोग गलती वहां करते हैं जब वो नेटवर्क बनाने की प्रक्रिया को मुश्किल समझकर और शुरुआती असफलतों से घबराकर अपनी मंजिल को बीच राह में छोड़ देते हैं।। जबकि नेटवर्क जमाना लीडरशिप का अति महत्वपूर्ण परिचय है।। बिना नेटवर्क किस बात के लीडर।।

दुनिया के किसी भी कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ते हुए बहुत सी परीक्षाएं देनी होती हैं , और फेलियर जैसी बातों में अनोखापन कुछ भी नही है।।

जो फेल हुआ है , पास भी वो ही होगा..यही तो सच्चाई है क्योंकि जिसने कोशिश ही ना की हो उसका तो भगवान भी भला करने की ना सोच पाएंगे।।

आपके लायक अवसर हाथ में हो तो चूकना मत।।
स्वस्थ भारत
आत्म निर्भर भारत
Team freedom IMC
9928036782

22/01/2024

*निर्णय* लेना और *असफल* हो जाना कोई *बुरी* बात नहीं....
*कम से कम* हम उस *भीड़* का हिस्सा तो न बने....
जो *असफल* हो जाने के डर से *निर्णय* ही *नहीं* ले पाती....
असफलता केवल यह सिद्ध करती है
आपने पूरी लग्न और मन से कार्य नहीं किया!!!!!
गुड िम्स साथियों आइये सब मिलकर कदम से कदम मिलाकर कुछ दम मै लगता हूँ और कुछ दम आप लगाइये 2024 वर्ष को एक बेमिसाल वर्ष बनाते है अधूरे सपनो की उड़ान भरते है!!!!!!
Good Imc Team Freedom
महाराष्ट्र झुंझुनू
महेंद्र शर्मा 099280 36782
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम

Address

Jhunjhunun

Telephone

+919928036782

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Joshi coins posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share