Jhunjhunu Samachar

Jhunjhunu Samachar SAMACHAR

10/12/2025
07/12/2025

राजस्थान की पुरानी स्टाइल में अनोखी बारात.. 😇 Jhunjhunu Samachar

05/12/2025
05/12/2025

चूरू बाईपास स्थित मोटर गैराज में आगजनी की घटना का मुख्य आरोपी हांडिया महिला के कपडों में गिरफ्तार

जयपुर संभागीय आयुक्त ने  #झुंझुनूं बस स्टैंड व माडासी में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सेवाओं में सु...
04/12/2025

जयपुर संभागीय आयुक्त ने #झुंझुनूं बस स्टैंड व माडासी में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, सेवाओं में सुधार के दिए निर्देश

झुंझुनूं, 4 दिसम्बर। जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम गुरुवार को झुंझुनू जिले के दौरे पर रही। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग भी उपस्थित रहे।

जयपुर संभागीय आयुक्त पूनम ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम झुंझुनूं आगार के बस स्टैंड एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने आगार की कार्यशैली, यात्रियों की सुविधा, व्यवस्थाओं एवं विकास कार्यों का विस्तार से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान आगार प्रशासन द्वारा पिछले तीन वर्षों का लाभ-हानि विवरण प्रस्तुत किया गया, जिसमें यह पाया गया कि आगार लगातार हानि में रहा था, किन्तु वर्ष 2025 के अगस्त एवं सितम्बर माह में आगार ने लाभ अर्जित किया है। इस पर संभागीय आयुक्त ने इसे सकारात्मक संकेत बताते हुए बेहतर प्रबंधन एवं निरंतर प्रयासों की सराहना की।

संभागीय आयुक्त ने मुख्यालय द्वारा निर्धारित संचालन परिणामों की समीक्षा की, जिसमें पाया गया कि आगार द्वारा गत वर्ष की तुलना में अधिक संचालन परिणाम दर्ज किए जा रहे हैं और लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

उन्होंने बस स्टैंड परिसर में करवाए जा रहे नवीनीकरण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया तथा यात्री सुविधाओं जैसे बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं रोशनी की उपलब्धता का निरीक्षण किया। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए उन्होंने बस स्टैंड परिसर में स्वच्छता बनाए रखने तथा यात्री सूचना प्रणाली (Passenger Information System) शीघ्र स्थापित करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बस सेवाओं की स्थिति के बारे में जानकारी ली और आवश्यकता अनुसार सेवाओं में विस्तार एवं सुधार के निर्देश दिए।

*माडासी में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण*

संभागीय आयुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माडासी का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने महिला व पुरुष वार्ड, लेबर रूम सहित विभिन्न चिकित्सा कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी-आइपीडी में मरीजों की संख्या, चिकित्सा उपकरणों की कार्यस्थिति, नियमित टीकाकरण तथा भर्ती मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध करवाने संबंधी व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

संभागीय आयुक्त ने निर्देश दिए कि अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को डिस्चार्ज के साथ ही जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हैं और इन्हें और बेहतर कर सभी पैरामीटर्स पूरा करते हुए जिले को अग्रणी बनाएं। उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की भी सराहना की।

इसके बाद संभागीय आयुक्त ने राजकीय सरस्वती देवी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माडासी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कक्षा 3 के छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी शैक्षणिक स्थिति का परीक्षण किया। बच्चों से पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में पूछे जाने पर विद्यार्थियों ने बताया कि पाठ्य-पुस्तकें उन्हें विद्यालय से प्राप्त हुई हैं।

संभागीय आयुक्त ने विद्यालय प्रशासन से कहा कि बच्चों की शिक्षा सर्वोपरि है और पढ़ाई की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि शिक्षा का स्तर बेहतर रहेगा तो नामांकन भी बढ़ेगा और विद्यालय का प्रतिष्ठा स्तर भी ऊंचा होगा। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर भी उन्होंने संतोष व्यक्त किया।

इस अवसर पर रोडवेज डिपो मैनेजर गिरिराज स्वामी, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, सीएचसी प्रभारी डॉ. अदिति डूडी, विद्यालय प्राचार्य सुभिता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 #झुंझुनू पुलिस रात्रिकालीन गशत पुलिस अधिकारी  #झुंझुनू (04.12.25)
04/12/2025

#झुंझुनू पुलिस
रात्रिकालीन गशत पुलिस अधिकारी #झुंझुनू (04.12.25)

04/12/2025

झुंझुनू जिले की 388 फर्मों को नोटिस जारी, अब होगी कार्रवाई

झुंझुनूं, 4 दिसबर। श्रम विभाग द्वारा जिले में सेस/ उपकर नहीं जमा करने वाले वाणिज्यिक सस्थानो को नोटिस जारी किए है। विभाग द्वारा अब तक 388 सस्थानों को नोटिस जारी किए है। तय समय पर उपकर जमा नहीं कराने वालों पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। श्रम आयुक्त के निर्देशन में उपकर (सेस) संग्रहण और वसूली की कार्यवाही पूरे प्रदेश स्तर पर की जा रही है। जिससे अधिकाधिक सेस प्राप्त कर निर्माण श्रमिकों को योजनाओं का क्रियान्वयन सुगमता पूर्वक किया जा सकें। जिला श्रम कल्याण अधिकारी मनीष कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में श्रम निरीक्षकों द्वारा आवासीय, वाणिज्यिक, शिक्षण संस्थान, धर्मशाला, ट्यूनिंग, इंस्टिट्यूट, निजी सामुदायिका भवन, औद्योगिक भवन, होटल, क्लब, रेस्टोरेंट, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, वेवर एजेंसी, हाउस सोसायटी ओर अन्य सभी प्रकार के निर्माणों, परिवर्तन मरम्मत जैसे कार्यस्थलों का सर्वे / क्षेत्रफल मापन कर नोटिस देने की कार्यवाही की जा रही है।

जानिए, क्या है सेस जमा कराने का नियम

कोई भी वाणिज्यिक सस्थान उसकी निर्माण लागत का एक प्रतिशत लेबर श्रमिकों उपकर सेस जमा कराना होता है। सेस जमा करने वाली फर्मों के लिए 15 नवंबर से विभाग द्वारा सर्वे किया जा रहा है जिसमें वित्तीय वर्ष 2025- 26 में अब तक कुल 388 सर्वे नोटिस जारी किए गए हैं। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि सर्वे करने के बाद नोटिस जारी कर उपकर निर्धारण आदेश जारी किए है। इसके बाद पैसे जमा कराने होंगे। अगर कोई पैसा जमा नहीं कराता है, तो एलआर एक्ट में कुर्की की कारवाई को जाएगी। इस दायरे में वाणिज्यिक सस्थान, होटल, औद्योगिक प्रतिष्ठान, गैस ऐजेंसी, पेट्रोल पंप आदि शामिल है।

भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण उपकर अधिनियम‌ 1996 की धारा 7 तथा नियम 10 के तहत उपकर निर्धारण के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त किए जाने के लिए सस्थान में प्रवेश संबंधित कार्य पर विभाग द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है। सभी नियोजक, ठेकेदार, संस्थान प्रतिनिधि श्रम विभाग में समय पर उपकर (सेस) जमा करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा ब्याज सहित वसूली, एलआर एक्त अतर्गत कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

Address

2/60 Housing Board
Jhunjhunun
333001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jhunjhunu Samachar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jhunjhunu Samachar:

Share