The Amber

The Amber हिंदी शायरी . सुविचार . लव स्टोरी . की बेहतरीन और ताजा पोस्ट पाने के लिए पेज को लाइक करे

63 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक सुधीर राउत ने अकेले दम पर 20 बंजर पहाड़ों को हराभरा जंगल बना दिया।न मशीन, न टीम, न आर्थिक मदद ...
15/07/2025

63 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक सुधीर राउत ने अकेले दम पर 20 बंजर पहाड़ों को हराभरा जंगल बना दिया।
न मशीन, न टीम, न आर्थिक मदद — सिर्फ संकल्प और सेवा की भावना।
आंशिक ल:क:वा से जूझते हुए भी उन्होंने प्रकृति से अपना रिश्ता निभाया।
सुधीर जी सच में प्रेरणा हैं, ऐसे लोगों को सलाम बनता है 🙏🌿

5 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती है, पिता का पहले ही दे:हांत हो चुका और माँ बीमार रहती हैं।अब सीमा पर देश की रक्ष...
15/07/2025

5 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती है, पिता का पहले ही दे:हांत हो चुका और माँ बीमार रहती हैं।
अब सीमा पर देश की रक्षा करते हुए जवान रामबाबू प्रसाद श:हीद हो गए।
बिहार के सिवान का ये बेटा हमेशा के लिए अमर हो गया।
ऐसे वीर को नमन और सम्मान के लिए एक "जय हिन्द" जरूर लिखें।

भारत की पहली महिला जासूस नीरा आर्या — जिनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं था।जब पति ने नेताजी पर गो:ली चलाई, तो देशभक्ति की ...
15/07/2025

भारत की पहली महिला जासूस नीरा आर्या — जिनके लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं था।
जब पति ने नेताजी पर गो:ली चलाई, तो देशभक्ति की मिसाल बनकर नीरा ने पति को ही मा;रे डाला।
आज़ादी के बाद न सम्मान मिला, न सहारा।
गुमनामी और गरीबी में देश की ये सच्ची बेटी इस दुनिया से चली गई।
क्या हम अब भी ऐसे नायकों को भुला देंगे?

15/07/2025

ये है देश के सबसे पाखंडी बाबा, आखिरी वाले ने लोगो के साथ कर दिया बड़ा खेल

देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है? 1. बेरोज़गारी 2. भ्रष्टाचार
15/07/2025

देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती क्या है? 1. बेरोज़गारी 2. भ्रष्टाचार

क्या भारत को राष्ट्रपति शासन की जरूरत है? (हाँ / नहीं)
15/07/2025

क्या भारत को राष्ट्रपति शासन की जरूरत है? (हाँ / नहीं)

क्या राहुल गांधी देश का नेतृत्व संभाल सकते हैं? (हाँ / नहीं)
14/07/2025

क्या राहुल गांधी देश का नेतृत्व संभाल सकते हैं? (हाँ / नहीं)

14/07/2025

किसी बड़े आदमी के साथ फोटो खींचवाकर उसके साथ ताल्लुक दिखा कर खुश होना भी एक दिमागी गुलामी है
जो आज कल आम है।

जैसलमेर में भाई बहन बने बेसहारा हिरण के बच्चे का सहारानजीर और नजीरा हिरण को अपने छोटे भाई की तरहप्यार करते हैं और गाय का...
14/07/2025

जैसलमेर में भाई बहन बने बेसहारा हिरण के बच्चे का सहारा

नजीर और नजीरा हिरण को अपने छोटे भाई की तरह
प्यार करते हैं और गाय का दूध पिलाकर पाल रहे हैं.

लेकिन मुस्लिम होने की वजह से किसी ने हमे लाइक नहीं किया

अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? 1. योगी आदित्यनाथ 2. तेजस्वी यादव
14/07/2025

अगला मुख्यमंत्री कौन होना चाहिए? 1. योगी आदित्यनाथ 2. तेजस्वी यादव

रंजन वर्मा,तुमने जो मेहनत, साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है — वह सच में प्रेरणादायक है। 👏10 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ाई करन...
14/07/2025

रंजन वर्मा,
तुमने जो मेहनत, साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है — वह सच में प्रेरणादायक है। 👏
10 किलोमीटर साइकिल चलाकर पढ़ाई करना और बिना पिता के सहारे इतने बड़े मुकाम पर पहुँचना,
तुम्हारी हिम्मत और लगन को सलाम है। 🙏

489 अंक के साथ टॉप करना कोई छोटी बात नहीं है,
तुमने न सिर्फ़ खुद को, बल्कि अपने पिता के सपनों को भी सम्मान दिया है।

सिर्फ़ आशीर्वाद ही नहीं — तुम्हें दिल से शुभकामनाएं और सच्चा सम्मान!
तुम आगे बढ़ते रहो, कभी मत रुकना —
पूरे बिहार को, पूरे देश को तुम पर गर्व है। 🌟💐

जय हो मेहनत की ✨

सिर्फ सामान नहीं लौटाते, इंसानियत भी लौटाते हैं। 🧳💖रेलवे स्टेशन पर छूटे बैग, मोबाइल या ज़रूरी दस्तावेज़ —इन सबको सही मुस...
14/07/2025

सिर्फ सामान नहीं लौटाते, इंसानियत भी लौटाते हैं। 🧳💖
रेलवे स्टेशन पर छूटे बैग, मोबाइल या ज़रूरी दस्तावेज़ —
इन सबको सही मुसाफ़िर तक पहुंचाने वाले ये लोग
भरोसे का दूसरा नाम बन चुके हैं।

हर बार जब कुछ खो जाता है,
तो ये साबित करते हैं कि दुनिया में आज भी नेकदिल लोग हैं
जो बिना स्वार्थ सिर्फ़ ईमानदारी और सेवा को चुनते हैं।

ऐसे लोगों को सलाम, जो समाज को भरोसेमंद बनाते हैं।

Address

Jhunjhunun

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Amber posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share