
01/10/2025
दोस्तो आज में आपको बताऊंगा की ये कांग्रेसी परिवार कैसे भारत की जनता को बेवकूफ बनाते है। इस पोस्ट को पूरा पढ़ना और हो सके तो शेयर करना।
ये आदमी जैसी दिखने वाली शूर्पणखा कांग्रेस की नेता प्रियंका वाड्रा है। वैसे तो इसमें कोई टैलेंट नहीं है फिर भी थोड़ी बहुत इसकी नाक इंदिरा गांधी में मिल जाती है तो यही इसका टैलेंट है।
पिछली बार जब ये शूर्पणखा रायबरेली के एक छोटे से गांव में एक गरीब घर में दौरा करने गई थी उस दौरे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो में मैडम एक गरीब औरत से कहती है कि आप खाना कैसे बनाती है। मोदी राज में गांव में केरोसिन मिलना तो बंद हो गया होगा।
औरत बोली दीदी मोदीजी ने गांव में सबको गैस सिलेंडर free दिया है अब गांव में कोई भी केरोसिन नहीं लाता क्योंकि सबको free बिजली और गैस सिलेंडर दिया गया है।
इतना सुनते ही मैडम मुंह बनाते हुए बोली गैस सिलेंडर दिया तो क्या हुआ महंगा तो कर दिया
गरीब औरत बोली दीदी आपकी सरकार में तो 5 लीटर केरोसिन मिलता था उसके भी 50 रुपए लगते थे। इसके अलावा तो राशन कार्ड कुछ काम भी नहीं आता था।
आज के टाइम में राशन कार्ड से गेहूं दाल मिर्च मसाले सब फ्री मिलते है।
मैडम इतना सुनकर तो आग बबूला होकर वहां से निकल ली जाते जाते बोल रही थी ये बुढ़िया तो बीजेपी की एजेंट है अंधभक्त है।
और बेचारी वो औरत पीछे से बोलती रह गई दीदी चाय पिलो आपके लिए बनाई है।