Reporter arun

Reporter arun देसी अंदाज एवम् देसी भाषा में लोगो तक न्यूज पहुंचाना
Reporter@JHALKO_JHUNJHUNU

25/10/2025

डेनिश बावरिया के कातिल
चढ़े पुलिस के धक्के

23/10/2025

जयपुर के प्रतापनगर में पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा के नाबालिग बेटे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से एक स्विफ्ट कार को टक्कर मार दी, जिससे स्विफ्ट में बैठे युवक और युवती घायल हो गए। साथ ही पूर्व मंत्री के बेटे ने मारपीट भी की। घायल युवक ने नाबालिग पर मारपीट के भी आरोप लगाए हैं।

पूर्व मंत्री के बेटे के साथ कार में 2 साथी भी बैठे हुए थे। पूर्व मंत्री के नाबालिग बेटे ने लोगों को धमकाते हुए कहा- मेरा तुम लोग कुछ नहीं बिगाड़ सकते। रही बात तुम्हारी गाड़ी की तो वह हम ठीक करवा देंगे।

इसके बाद घायल लड़के लड़की को पुलिस ने अस्पताल भी नहीं पहुंचाया और न ही 5 घंटे तक FIR दर्ज की।
#मंत्री

23/10/2025

अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पेट्रोल पंप पर हंगामा

जसवंतपुरा में मांडल के तत्कालीन SDM ने जड़ा पेट्रोल पंप कर्मचारी को थप्पड़, वर्तमान में प्रतापगढ़ में पोस्टेड हैं है SDM छोटूलाल शर्मा

एसडीएम ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को थप्पड़ जड़ा और दिया धक्का
पेट्रोल पंपकर्मी ने भी SDM को जड़ा थप्पड़, थप्पड़कांड का CCTV फुटेज वायरल, 3 कर्मचारियों को रायला पुलिस ने किया गिरफ्तार

23/10/2025

25,000 का ईनामी गैंगस्टर महिला के वेश में गिरफ्तार
• रोहित गोदारा गैंग का शूटर अभिषेक उर्फ बटार अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया; बहरोड़ पुलिस की बड़ी कामयाबी
जयपुर : जिला पुलिस कोटपूतली-बहरोड़ ने संगठित अपराधों के खिलाफ एक निर्णायक प्रहार किया है। पुलिस ने ₹25,000 के ईनामी और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय शूटर अभिषेक उर्फ बटार को गिरफ्तार किया है। अपराधी पुलिस से बचने के लिए ग्रामीण महिला का वेश घाघरा-लूगड़ी धारण कर भागने की कोशिश कर रहा था।
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि कोटपूतली थाने के एक गंभीर मामले में वांछित यह कुख्यात अपराधी गिरफ्तारी के डर से वेश बदलकर बहरोड़ में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस की क्यूआरटी टीमों ने आसूचना संकलन के आधार पर सटीक कार्रवाई की।
भारी मात्रा में हथियार जब्त
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने अभिषेक उर्फ बटार के कब्जे से 03 देशी पिस्टल, 12 ज़िंदा कारतूस और एक अतिरिक्त मैगज़ीन सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए हैं।
एसपी विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक उर्फ बटार पुत्र पप्पू राम गुर्जर (21) निवासी मोलाहेड़ा थाना पनियाला का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में 8 गंभीर प्रकृति के मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस थाना बहरोड़ में उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और बीएनएस की संबंधित धाराओं के तहत नया मामला दर्ज किया गया है।
इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी में क्यूआरटी कोटपुतली के कांस्टेबल मनोज कुमार और क्यूआरटी बहरोड़ के कांस्टेबल बलदेव की विशेष भूमिका रही, जिनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते गैंगस्टर को दबोचा जा सका।

22/10/2025

प्रेमी संग मिल पति का अपरहण कर तुड़वा दिए पैर

22/10/2025

उदयपुरवाटी 20 साल की युवती ने पंखे से हैंग कर दी जा

21/10/2025

झुंझुनूं के हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की इलाज के दौरान मौत

झुंझुनूं जिले के जीत की ढाणी निवासी हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया की जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दो दिन पहले उसका कुछ बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के दौरान आरोपियों ने डेनिस के साथ गंभीर मारपीट की थी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था।
घटना के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने डेनिस को गंभीर अवस्था में दस्तयाब किया और तुरंत उसे बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

21/10/2025

दिल्ली नरेला जूते की फैक्ट्री में लगी आग
#आग

20/10/2025

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

20/10/2025

झुंझुनूं में कैम्पर का आतंक स्कॉर्पियो को किया चकनाचुर

Address

Gudha Jodgi
Jhunjhunun
333012

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reporter arun posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reporter arun:

Share