Nawalgarh News

Nawalgarh News आपणो नवलगढ़, आपणो नवलगढ़ न्यूज़
- नवलगढ़ न्यूज Nawalgarh News
www.nawalgarhnews.com

बड़वासी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बालाजी महाराज के मंदिर में बजरं...
08/10/2025

बड़वासी। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती के अवसर पर बालाजी महाराज के मंदिर में बजरंग दल संयोजक दीपक सोनी की अगुवाई में सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। बालाजी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन के पश्चात आचार पद्धति से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ किए गए। इस अवसर पर कुलदीप चांगल, अंकित शर्मा, दीपक सोनी, नरेंद्र निर्माण, किशन लाल चांगल, देवीदत्त सोनी, शिव ओम सोनी, आशीष चांगल, मयंक चांगल, आकाश शर्मा व आजाद सिंह गोड सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

गणेश जी महाराज की जय 🚩आज के शुभ दर्शन, बुधवार, 8 अक्टूबर 2025कार्तिक माह, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथिमंदिर मुख्य बाजार, नव...
08/10/2025

गणेश जी महाराज की जय 🚩

आज के शुभ दर्शन, बुधवार, 8 अक्टूबर 2025
कार्तिक माह, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि

मंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ़

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से चेजारा के मोहल्ले में स्थित कुएं वाले बालाजी मंदिर में सांय 7 बजे साप्ताहिक...
07/10/2025

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से चेजारा के मोहल्ले में स्थित कुएं वाले बालाजी मंदिर में सांय 7 बजे साप्ताहिक हनुमान चालीसा किया गया। इस अवसर पर विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण हेतु सामूहिक हनुमान चालीसा, संकटमोचन हनुमानाष्टक, श्रीराम स्तुति, भये प्रकट कृपाला व हनुमान जी की आरती की गई। कार्यक्रम में बजरंग दल की आगामी कार्य-योजना पर विचार विमर्श किया गया। अंत में जयघोष के साथ कार्यक्रम समापन किया गया। इस अवसर पर बजरंग दल संयोजक पीयूष सांखला, जय कुमार, नैतिक चेजारा, नितेश चेजारा, गुलाब मारोठिया, गणेश दायमा, विशाल दायमा, देशराज सैनी, सुगम कुमावत, दीपक चेजारा, गणेश कुमावत, बजरंग लाल चेजारा, राजेश कुमावत, नथमल आशीवाल, तरून शर्मा, प्रशांत मारोठिया, कृष्णा शर्मा, मनोज पनवार, अभिषेक शर्मा, आकाश शर्मा, सुरेश कुमावत, सुशील छापोला, अरविंद आशीवाल, शिवप्रसाद वर्मा, मुरलीमनोहर चोबदार, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़ व विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया सहित सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।

वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है।नवलगढ़ न्यूज - विश्व हिन्दू परिषद की ओर से वाल्मीकि ...
07/10/2025

वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है।

नवलगढ़ न्यूज - विश्व हिन्दू परिषद की ओर से वाल्मीकि बस्ती स्थित महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने की। संत सुंदरनाथ महाराज मुख्य अतिथि थे। सोहनलाल चांवरिया, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, डॉ दयाशंकर जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया व माल्यार्पण किया गया। श्यामसुंदर सेकसरिया ने प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि विश्व के आद्य कवि थे। वे मात्र कवि ही नहीं थे अपितु दिव्य अस्त्रों के ज्ञाता थे। महर्षि 64 विद्या के ज्ञाता व श्रेष्ठ कुलोत्पन्न थे। कार्यक्रम को सरंक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, संत सुंदरनाथ महाराज, डॉ दयाशंकर जांगिड़ व सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार ने भी संबोधित किया। प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कमल किशोर पंवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने वाल्मीकि मंदिर में जाकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राकेश पंवार, कुड़ीलाल पंवार, कैलाश गुजराती, संतलाल अठवाल, रामोतार सबलानिया, दीपचंद पंवार, प्रमोद पंवार, गणेश पंवार, ताराचंद अठवाल, राजकुमार अठवाल, रामकुमार पंवार, मेजर डीपी शर्मा, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, हरीराम सैनी, मुरलीमनोहर चोबदार, पुरूषोत्तम पंवार, संजय पंवार, करण पंवार, अजित कुमार, रामावतार सबलानिया, गोरधनलाल वर्मा, रामस्वरूप घूघरवाल, रामानंद, विकास, सुरेश, मूलचंद, पवन शर्मा, आनंद चांवरिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Dress Dot Com Nawalgarh 😍Offer Offer Offer
07/10/2025

Dress Dot Com Nawalgarh 😍

Offer Offer Offer

शेखावाटी इवेंट्स एंड टेंट सर्विसका भव्य शुभारंभ
07/10/2025

शेखावाटी इवेंट्स एंड टेंट सर्विस
का भव्य शुभारंभ

07/10/2025

गद्दार शब्द के बारे में क्या बताया...see more

नवलगढ़। प्रभु राम के आदर्श जीवन चरित्र को विश्व के कोने कोने में पहुंचाने वाले महर्षि वाल्मीकि जी की पावन जयंती पर आज शा...
07/10/2025

नवलगढ़। प्रभु राम के आदर्श जीवन चरित्र को विश्व के कोने कोने में पहुंचाने वाले महर्षि वाल्मीकि जी की पावन जयंती पर आज शाम को 5 बजे वाल्मीकि बस्ती में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सभी कार्यकर्ताओं से विनम्र आग्रह है कि समय पर कार्यक्रम में पधारें।

गणेश जी महाराज की जय 🚩आज के शुभ दर्शन, मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025अश्विन माह, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथिमंदिर मुख्य बाजार, नव...
07/10/2025

गणेश जी महाराज की जय 🚩

आज के शुभ दर्शन, मंगलवार, 7 अक्टूबर 2025
अश्विन माह, शुक्ल पक्ष, पूर्णिमा तिथि

मंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ़

गणेश जी महाराज की जय 🚩आज के शुभ दर्शन, सोमवार, 6 अक्टूबर 2025अश्विन माह, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथिमंदिर मुख्य बाजार, नवल...
06/10/2025

गणेश जी महाराज की जय 🚩

आज के शुभ दर्शन, सोमवार, 6 अक्टूबर 2025
अश्विन माह, शुक्ल पक्ष, चतुर्दशी तिथि

मंदिर मुख्य बाजार, नवलगढ़

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा गायत्री शक्तिपीठ में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच...
05/10/2025

नवलगढ़। विश्व हिन्दू परिषद द्वारा गायत्री शक्तिपीठ में साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। सुभाष सिंह कच्छावा ने प्रणवोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्यामसुंदर सेकसरिया ने एकात्मकता मंत्र, सुभाष सिंह कच्छावा ने विजय महामंत्र, रामावतार शर्मा ने गायत्री मंत्र का जाप करवाया। इसके पश्चात विश्व शांति व प्राणीमात्र के कल्याण हेतु सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा, श्रीराम स्तुति व रामधुन का पाठ किया गया। भवानी शंकर सैनी ने भजन व देशभक्ति गीत सुनाया, श्यामसुंदर सेकसरिया ने बोध कथा सुनाई। विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी ने सुभाषित व प्रखण्ड राम मोहन सेकसरिया ने अमृत वचन सुनाया। सामूहिक आरती की गई। प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने शांति मंत्र व जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन करवाया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया, प्रखण्ड उपाध्यक्ष लक्ष्मण स्वामी, सुभाष सिंह कच्छावा, बृजलाल मारोठिया, भवानी शंकर सैनी, श्यामसुंदर सेकसरिया, रामावतार शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, नरोत्तम शर्मा, मुरली मनोहर चोबदार, बद्री प्रसाद टेलर सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

05/10/2025

विमेंस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर, जीती टीम इंडिया

Address

Nawalgarh
Jhunjhunun
333042

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nawalgarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nawalgarh News:

Share