07/10/2025
वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है।
नवलगढ़ न्यूज - विश्व हिन्दू परिषद की ओर से वाल्मीकि बस्ती स्थित महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन में महर्षि वाल्मीकि जयंती उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्व हिन्दू परिषद के प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने की। संत सुंदरनाथ महाराज मुख्य अतिथि थे। सोहनलाल चांवरिया, संरक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, डॉ दयाशंकर जांगिड़ विशिष्ट अतिथि थे। महर्षि वाल्मीकि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया गया व माल्यार्पण किया गया। श्यामसुंदर सेकसरिया ने प्रणवोच्चार, एकात्मकता मंत्र व विजय महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष राम मोहन सेकसरिया ने कहा कि वाल्मीकि समाज के लोग योद्धाओं के वंशज और हमारे स्वतंत्रता सेनानी है। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि विश्व के आद्य कवि थे। वे मात्र कवि ही नहीं थे अपितु दिव्य अस्त्रों के ज्ञाता थे। महर्षि 64 विद्या के ज्ञाता व श्रेष्ठ कुलोत्पन्न थे। कार्यक्रम को सरंक्षक रामकुमार सिंह राठौड़, संत सुंदरनाथ महाराज, डॉ दयाशंकर जांगिड़ व सेवा निवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पंवार ने भी संबोधित किया। प्रखण्ड मंत्री सुरेश कुमावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन कमल किशोर पंवार ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने वाल्मीकि मंदिर में जाकर महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राकेश पंवार, कुड़ीलाल पंवार, कैलाश गुजराती, संतलाल अठवाल, रामोतार सबलानिया, दीपचंद पंवार, प्रमोद पंवार, गणेश पंवार, ताराचंद अठवाल, राजकुमार अठवाल, रामकुमार पंवार, मेजर डीपी शर्मा, मोहनलाल चूड़ीवाल, फूलचंद सैनी, हरीराम सैनी, मुरलीमनोहर चोबदार, पुरूषोत्तम पंवार, संजय पंवार, करण पंवार, अजित कुमार, रामावतार सबलानिया, गोरधनलाल वर्मा, रामस्वरूप घूघरवाल, रामानंद, विकास, सुरेश, मूलचंद, पवन शर्मा, आनंद चांवरिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।