19/10/2025
इक़रा हसन पर की गईं भद्दी टिप्पणियों के खिलाफ अखिलेश यादव की चुप्पी पर अब वारिस पठान ने सवाल उठा दिया है। सवाल वाजिब भी है, जब एक ‘मौलाना’ ने डिंपल यादव पर अशोभनीय टिप्पणी की थी, तो सपा कार्यकर्ता ने टीवी स्टूडियो में जाकर उस मौलाना को पीट दिया था। लेकिन अब चुप्पी क्यों है