Haryana Ki Baat

Haryana Ki Baat आपको मिलेगी जींद से सम्बंधित हर जानकारी जो जरूरी,आपसे जुड़ी है आइए मिलकर जींद की बात
करें

अब मिलेगी हर खबर, एक ही जगह पर,खबर जिसका हो आपसे वास्ता,वो मुद्दे जो डालते है आप पर असर,राजनीति, सेहत, खेल, मनोरंजन समेत हर मामले पर होगी बात,

05/09/2025

हरियाणा में 1995 में आई बाढ़ की तस्वीरें...

04/09/2025

धौला गैंग का आतंक, 1 घंटे में उचाना में तीन वारदातों को दिया था अंजाम, अब पुलिस की गिरफ्त में

04/09/2025

भिवानी के कोर्ट परिसर मे चली गोलियां।

कुर्सी पर बैठे युवक पर चलायी गोलियाँ।

एक गंभीर रूप से घायल, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया।

वकील व कोर्ट में आए आम नागरिकों में दहशत का माहौल।

पुलिस ने लगाया भिवानी शहर से निकलने वाले जगहों पर नाके।

03/09/2025

हरियाणा में 11 हत्याओं को अंजाम देने वाले गैंगस्टर धौला खटकड़ को जींद पुलिस प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर आई, सूत्रों की माने तो मिला दो दिन का रिमांड

24 घंटे में इसी के गुर्गों ने जींद में 3 वारदातों को दिया था अंजाम, पहले फिरौती मांगी फिर चलाई थी गोलियां, उचाना बरसोला खटकड़ टोल पर चला चुके गोलियां

03/09/2025

हथिनीकुंड बैराज पर जान जोखिम में डाल रहे युवक...

03/09/2025

जींद में जर्जर मीडिया सेंटर बना मौत का कुआं, सिस्टम की लापरवाही का शिकार चौथा स्तंभ

जींद में जर्जर मीडिया सेंटर बना मौत का कुआं, सिस्टम की लापरवाही का शिकार चौथा स्तंभ
03/09/2025

जींद में जर्जर मीडिया सेंटर बना मौत का कुआं, सिस्टम की लापरवाही का शिकार चौथा स्तंभ

जींद में जर्जर मीडिया सेंटर बना मौत का कुआं, सिस्टम की लापरवाही का शिकार चौथा स्तंभ ...

प्रोफेसर दलबीर सिंह खर्ब का निधन, जींद और हरियाणा में शोक की लहरजींद: हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद और खेल प्र...
02/09/2025

प्रोफेसर दलबीर सिंह खर्ब का निधन, जींद और हरियाणा में शोक की लहर

जींद: हरियाणा के प्रसिद्ध समाजसेवी, शिक्षाविद और खेल प्रणेता प्रोफेसर दलबीर सिंह खर्ब (356/5, गांधी नगर, जींद) का आज 2 सितंबर 2025 को दोपहर 2:00 बजे निधन हो गया। वह पिछले 30 वर्षों से हरियाणा राज्य बास्केटबॉल और कबड्डी संघ के जनक रहे। इसके अलावा, उन्होंने छोटू राम किसान (जाट) शिक्षण संस्थान, जींद के दो बार प्रधान के रूप में सेवाएँ दीं और वर्तमान में हरियाणा प्रांत की सर्वजातीय सतरोल खाप के प्रधान थे।प्रोफेसर खर्ब ने अपने कार्यकाल में खेल, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके निधन से जींद और पूरे हरियाणा में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार कल, 3 सितंबर 2025 को सुबह 11:00 बजे उनके पैतृक गांव भकलाना, जिला हिसार में किया जाएगा।हरियाणा के खेल और सामाजिक संगठनों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और उनके योगदान को हमेशा याद रखने की बात कही है।

02/09/2025

#हिसार में करंट लगने से 3 युवकों की मौ*त, बाइक पर तार टूटकर गिरा, मौके पर तड़पकर द*म तोड़ा..!
हिसार में मंगलवार को बारिश के बीच 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन तार टूटकर बाइक सवार 4 युवकों पर गिर गया। इस हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौ*त हो गई। तीनों युवक सुलखनी गांव के रहने वाले बताए गए हैं, जिनकी पहचान बंटी, राजकुमार और अमित के रूप में हुई है। तीनों के शव सिविल अस्पताल में रखवाए गए हैं। परिवार के लोगों को घटना की सूचना दी गई है। घटना मिर्जापुर रोड पर दर्शना एकेडमी के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शी कपूर सिंह ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने युवकों को तड़पते देखा तो पावर हाउस में फोन किया, लेकिन फोन करने के आधे घंटे बाद बिजली काटी गई।

01/09/2025

बीजेपी के जिला अध्यक्ष ने उनके कार्यकर्ता को दी जान से मारने की धमकी देखिए वीडियो...

Address

56/253 VPO GOBINDPURA
Jind
126102

Telephone

+917015787649

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Ki Baat:

Share