Haryana Ki Baat

Haryana Ki Baat आपको मिलेगी जींद से सम्बंधित हर जानकारी जो जरूरी,आपसे जुड़ी है आइए मिलकर जींद की बात
करें
(1)

अब मिलेगी हर खबर, एक ही जगह पर,खबर जिसका हो आपसे वास्ता,वो मुद्दे जो डालते है आप पर असर,राजनीति, सेहत, खेल, मनोरंजन समेत हर मामले पर होगी बात,

10/08/2025

महिला ने अलेवा थाना के एक एएसआइ समेत दो कर्मियों पर लगाए नाबालिग बेटे को शारीरिक तथा मानसिक यातनाएं देने के आरोप, शिकायत सीएम को

10/08/2025

हिसार में CM फ्लाइंग की रेड, 7 क्विंटल नकली मावा पकड़ा; राखी और तीज पर 35 क्विंटल सप्लाई हुआ था.

जेल में रहने के बाद एक पत्रकार निखर कर आता है। ये वही पत्रकार है अरुण जो गोहाना से हैं और इन्हें हरियाणा के कैबिनेट मंत्...
10/08/2025

जेल में रहने के बाद एक पत्रकार निखर कर आता है।
ये वही पत्रकार है अरुण जो गोहाना से हैं और इन्हें हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा के पीए की ब्लैकमेलिंग की झूठी शिकायत के बाद FIR दर्ज कर पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया था। 21 दिन बाद उन्हें पंचकूला की माननीय अदालत ने जमानत दे दी। कानून के जानकार बताते है कि आमतौर पर ब्लैकमेलिंग की धारा में FIR दर्ज होने के बाद चालान आने से पहले कोर्ट जमानत नहीं हो पाती लेकिन शायद माननीय कोर्ट ने अरुण के केस को उसी पहलू से देखा होगा जो इस FIR के दर्ज होने के पीछे का असल कारण था।
आज डिजिटल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन, हरियाणा के प्रधान और वरिष्ठ पत्रकार कुलवंत सिंह, संगठन के संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार सत्यदेव शर्मा और महासचिव व पत्रकार साथी कमल वधावन ने अरुण से मुलाकात की और उन्हें हौंसला देते हुए कहा कि FIR दर्ज होना किसी भी सच्चे पत्रकार के लिए ईमानदारी के इनाम जैसा होता है। जब जब कोई पत्रकार सच का आईना बनकर उभरता है वो सत्ता में बैठे नेताओं को हमेशा चुभता ही है। 21 दिन जेल में रहने के बाद अरुण भाई और ज्यादा निखरकर पत्रकारिता करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है

K9media

जींद वालों के लिए अच्छी खबर है अब आपको सब्जी मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब आप घर बैठे एक फोन काल पर अच्छी सब्जियां ...
10/08/2025

जींद वालों के लिए अच्छी खबर है अब आपको सब्जी मंडी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, अब आप घर बैठे एक फोन काल पर अच्छी सब्जियां और फल मंगवा सकते है, जो आपका समय बचाएगी, अब आपके दरवाजे पर पर अच्छी सब्जियां और फल चल कर आएंगे , आपको बस व्हाट्सएप करना है , अपना नाम और पता रजिस्टर करवाना है, साथ में आपको फ्री डिलीवरी भी मिलेगी उसके लिए आपका ऑर्डर कम से कम 150 रुपए का होना चाहिए अगर आप इस से कम का ऑर्डर करते है तो आपको 20 रुपए डिलीवरी चार्ज देना होगा

तो देरी किस बात की जल्दी उठाएं अपना फोन और घर बैठे सब्जी मंडी के दामों पर पाए अच्छे फल और सब्जियां

जींद में पीजीआई के पास रिहायशी इलाके में बेहतरीन प्लॉट मौजदू
10/08/2025

जींद में पीजीआई के पास रिहायशी इलाके में बेहतरीन प्लॉट मौजदू

10/08/2025

सफीदों के बूढ़ा खेड़ा गांव में एक साथ 7 दुकानों में चोरी

10/08/2025

सफीदों के बूढ़ा खेड़ा गांव में एक साथ 9 दुकानों में चोरी...

10/08/2025

सवारियों से भरी बस के आगे अड़ाई कार, कार सवारों ने दी जान से मारने की धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

10/08/2025

जींद में अपराधियों के हौसलों बुलंद

जींद के नरवाना में बीजेपी उपाध्यक्ष की पत्नी को चैन स्नेचरों ने बनाया निशाना

कुछ ही सेकंड में गले से चैन तोड़ हो गए फरार

घटना सीसीटीवी में हो गई कैद

घटना कल की है लेकिन आज सीसीटीवी वायरल हो रहा है

पुलिस का कहना है जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा

कल हमने एक गर्भवती महिला की ऑटो में डिलीवरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही पर एक खबर बनाई थी, जिसमें पीड़ित महिला और उसकी सास न...
10/08/2025

कल हमने एक गर्भवती महिला की ऑटो में डिलीवरी ओर डॉक्टरों की लापरवाही पर एक खबर बनाई थी, जिसमें पीड़ित महिला और उसकी सास ने डॉक्टरों पर लापवाही के आरोप लगाए थे, अब स्वास्थ्य विभाग नींद से जरूर जागा है, समान्य अस्पताल की सीएमओ डॉक्टर सुमन कोहली का कहना है के उस समय हालात डिलीवरी के नहीं थे और महिला ने उन्हें यह नहीं बताया के प्रसव पीड़ा ज्यादा हो रही है, परिवार ने आशा वर्कर और ANM से सहायता क्यों नहीं ली,

कुल मिलाकर सारी गलती उस परिवार की ही स्वास्थ्य विभाग ने निकाल दी है, आपके डॉक्टर सही है जिनसे अपने पूछताछ की है वो परिवार जूठा है जिनका बच्चा ऑटो में जन्मा हो जिन्होने डॉक्टरों की शिकायत तक ना की हो लेकिन सामने इसलिए आए ताकि किसी ओर के साथ ऐसा ना हो,

पहला सवाल - अगर हालात ऐसे नहीं थे, तो अस्पताल से जाते ही बच्चा कैसे हो गया, आप कह रही है बच्चा रात को हुआ जबकि बच्चा 6.30 के आसपास हुआ है,

जिसने ऑटो में बच्चे को जन्म दिया है, उसका परिवार उस समय आपकी ANM और आशा वर्कर को ढूंढेगा,

इस परिवार की गली की हर महिला गवाह है, की महिला की डिलीवरी कैसे हुई है ..

हरियाणा की बात की CMO से रिक्वेस्ट है के वो एक बार पीड़ित परिवार से भी मिले, मामले में एक कमेटी बनाकर जांच करवाए जो दोषी हो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए

09/08/2025

जींद में डाक्टरों को धमकी देना वाला आरोपी गिरफ्तार, नरवाना में पुलिस से घिरा दिख पुल से कूदा पैर में आई चोट, पहले भी कई मामले दर्ज

09/08/2025

जींद में बेसहारा पशुओं का आतंक — चेयरमैन के घर के बाहर भी खतरा, अंधेरी सड़कों पर बढ़ा हादसों का डर"

Address

56/253 VPO GOBINDPURA
Jind
126102

Telephone

+917015787649

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana Ki Baat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Haryana Ki Baat:

Share